धर्मशाला स्थित कांगड़ा कला संग्रहालय में हुआ 9वीं हिमालयन इंटरनेशनल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन

9th Himalayan International Painting Exhibition organized at Kangra Art Museum, Dharamshala

रविवार दिल्ली नेटवर्क

धर्मशाला : पर्यटन नगरी धर्मशाला स्थित कांगड़ा कला संग्रहालय में बुधवार को 9वीं हिमालयन इंटरनेशनल चित्रकला प्रदर्शनी का आगाज हुआ। 6 दिसंबर तक चलने वाली प्रदर्शनी का आयोजन उड़ीसा की संस्था द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों सहित मंगोलिया, वियतनाम व नेपाल के कलाकार अपनी कृतियों के साथ हिस्सा लेने पहुंचे हैं। प्रदर्शनी में प्रदर्शित कृतियों में कलाकारों ने अपनी भावनाओं व कल्पनाओं को उकेरा है।

कांगड़ा कला संग्रहालय अध्यक्ष रितू मलकोटिया ने बताया कि प्रदर्शनी में 35 कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की गई हैं, जबकि 30 कलाकार ही यहां पहुंचे हैं, जिनमें से 14 के लगभग कलाकार विदेशी हैं।

आर्ट एंड क्राफ्ट का टूरिज्म से तालमेल जरूरी : संजीव गांधी प्रदर्शनी का शुभारंभ ईको टूरिज्म सोसायटी के सदस्य संजीव गांधी ने किया। उन्होंने कहा कि आर्ट एंड क्राफ्ट का टूरिज्म के साथ तालमेल बेहद जरूरी है, जिससे किसी भी क्षेत्र की आर्थिकी मजबूत होती है, आर्ट और क्राफ्ट के संरक्षण में मदद मिलती है। विशेषकर इस तरह के आयोजन पर्यटकों के लिए यादगार होते हैं। उन्होंने कहा कि चित्रकला प्रदर्शनी में हिस्सा लेने पहुंचे कलाकार भी धर्मशाला के विभिन्न रमणीक पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं।

बोलने में असमर्थ बहन को देखकर हुई प्रभावित उड़ीसा से आई मेघा श्रीदास का कहना है कि उनकी बहन बोल नहीं पाती है, जिसके चलते वो स्केच बनाकर या लिखकर अपनी बात कहती थी। उसी से प्रभावित होकर मैंने भी पेंटिंग करने का निर्णय लिया। जीवन में कुछ भी असंभव नहीं, थीम पर आधारित कृति के साथ आई मेघा का कहना है कि हमें अपने जीवन में किसी भी काम को असंभव नहीं समझना चाहिए। जब मुझे पता चला कि फाइन आर्ट में भी फ्यूचर होता है तो मैंने अब इसी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का निर्णय लेकर आगे बढ़ रही हू।