दीपक कुमार त्यागी
देश व दुनिया में 31 दिसंबर की रात 12 बजे तारीख बदलते ही अंग्रेजी नूतन वर्ष 2023 की शुरुआत हो जाएगी। दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बहुत सारे लोग एक दूसरे को अंग्रेजी नूतन वर्ष की खुशियां मनाते हुए तत्काल शुभकामनाएं देना शुरू कर देते हैं। हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी जब 2022 के खत्म होने के कुछ ही दिन शेष बचे थे, तब से ही बहुत सारे लोग नूतन वर्ष 2023 का इंतजार करते हुए उसके आगमन को लेकर बेहद उत्साहित थे, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से अंग्रेजी नूतन वर्ष व सभी त्योहारों का जश्न कोविड़ महामारी के जबरदस्त प्रकोप के चलते हुए बेहद फीका रहा है, इसलिए इस वर्ष हर त्योहारों को व अंग्रेजी नववर्ष को लोगों में मनाने का पूरा जोश व हर्षोल्लास व्याप्त है, हालांकि इस वर्ष भी एकबार फिर से पूरी दुनिया में कोविड़-19 का प्रकोप मंडराने लगा है, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखें तो नूतन वर्ष के जश्न मनाते हुए लोगों को फिर से कोविड़ प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखना होगा। वैसे भी देखा जाए तो बहुत से लोगों के लिए दिसंबर से जनवरी आने से केवल महीना मात्र ही नहीं बदलता, बल्कि कुछ लोगों की पूरी ज़िंदगी की कहानी ही बदल जाती है, इन लोगों के लिए जीवन में नववर्ष की नयी तारीख नूतन वर्ष के साथ-साथ कुछ नयी उम्मीदें व आशाओं को लेकर आती है।
वैसे भी जीवन पथ की इस बेहद संघर्ष पूर्ण बेला में हर एक व्यक्ति अपने-अपने धर्म के सर्वशक्तिमान आराध्य से यह उम्मीद करता है कि उनके आशीर्वाद व चमत्कार से वर्ष बदलने के साथ ही उनके जीवन में भी कुछ बहुत ही अच्छा व सकारात्मक बदलाव आएगा और आने वाला नववर्ष उनके जीवन में अपार खुशियों से झोली भर देगा, दुःख दर्द उनके जीवन पथ से हमेशा-हमेशा के लिए पूरी तरह से समाप्त हो जायेंगे, इस बहुत बड़ी उम्मीद के साथ ही लोग नववर्ष की शुरुआत बहुत ही धूमधाम से विभिन्न प्रकार से जश्न मनाते हुए करना चाहते हैं। देश व दुनिया के तमाम देशों में नववर्ष के इस खुशियों से युक्त बेहद महत्वपूर्ण अवसर पर अपने परिजनों, दोस्तों व शुभचिंतकों को शुभकामनाएं देने की भी परंपरा है। इस अवसर पर मैं भी अपनी चंद पंक्तियों के माध्यम से अपने सभी सम्मानित पाठकों व देशवासियों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं –
“नयी उम्मीदें लेकर आया नूतन वर्ष खास,
जीवन पथ पर चलते हुए बढ़े नित आत्म-विश्वास,
जीवन में हो सकारात्मक ऊर्जा का वास,
हर घर बना रहे ईश्वर के आशीर्वाद का वास।”
इन चंद पंक्तियों के द्वारा अंग्रेजी नूतन वर्ष 2023 पर मैं अपने इन शब्दों में छिपी हुई सकारात्मक भावना के साथ यह उम्मीद करता हूँ कि इस वर्ष हम सभी देशवासी अपने दु:ख-दर्द आपसी वैमनस्य आदि को भूलकर व कोरोना के द्वारा दिये गये गहरे जख्मों को भूलकर फिर से अपने जीवन की एक नई शानदार शुरुआत करते हुए देश निर्माण के लिए रातदिन एकजुट होकर कार्य करेंगे, देश में एक ऐसा सकारात्मक माहौल बनायेंगे, जिससे भारत जल्द से जल्द विश्वगुरु बन सकें। वैसे भी देखा जाये तो धरा का हर एक इंसान चाहता है कि नूतन वर्ष की शुरुआत बहुत ही शानदार ढंग से सकारात्मक पूर्ण माहौल में हो, तब ही नववर्ष में हम सभी लोगों का भविष्य उज्जवल रहेगा और जीवन नयी आशा, सकारात्मक ऊर्जा व हर्षोल्लास के साथ जीवन पथ पर निरंतर चलते रहेगा। वैसे भी देखा जाये तो देश व दुनिया के अधिकांश लोगों की नववर्ष पर यह मान्यता होती है कि प्रत्येक नववर्ष का प्रथम दिन जीवन के लिए सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए हर व्यक्ति के जीवन में बेहद महत्वपूर्ण दिन होता है, इसलिए हम सभी लोगों को नववर्ष के दिन उसी के अनुरूप ही अपनी दिनचर्या को निर्धारित करते हुए जीवन पथ पर खुशी के साथ चलने का सकारात्मक प्रयास अवश्य करना चाहिए।
मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उम्मीदों के नूतन वर्ष 2023 पर वह प्रत्येक देशवासी की झोली में एक नई उम्मीद, नई आशाएं, नई खुशियां, जीवन में नई उमंग, नये लक्ष्य व ज़िंदगी के लिए जरूरी सकारात्मक ऊर्जा से भर दें। लेकिन इसके लिए यह भी बेहद जरूरी है कि हम सभी लोग नववर्ष के प्रथम दिन संकल्प लें कि बीते वर्ष की खट्टी-मीठी व कड़वी यादों से सबक लेकर के जीवन पथ पर पूर्ण सकारात्मक ऊर्जा व जोश के साथ अग्रसर होकर अपने सभी तय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए दिल से भरपूर प्रयास करेंगे और परिणाम की चिंता किये बिना उसे ईश्वर पर छोड़ हमेशा अच्छा कर्म करने का प्रयास करेंगे। नूतन वर्ष पर हम सभी लोगों को अपने-अपने आराध्य सर्वशक्तिमान ईश्वर का तहेदिल से आभार व्यक्त करना कभी नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि ईश्वर की कृपा के चलते ही हम सभी के जीवन में फिर से एकबार नूतन वर्ष के उदित होने का यह अवसर आया है, जिसके लिए हम सभी हमेशा सर्वशक्तिमान ईश्वर के ऋणी रहेंगे।