ऑस्ट्रेलिया के चीफ कोच बैच ने कहा, हम हॉकी विश्व कप में भारत से भिडऩे को बेताब

  • भारतीय टीम अपने घर में बहुत बढिय़ा हॉकी खेलती है
  • भारत को उसके घर में हराना खासा मुश्किल होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तेज तर्रार स्ट्राइकर एडी ओकेनडन की अगुआई में तीन बार चैंपियन रही पिछली बार की कांस्य पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया15 वें एफआईएच ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप में चौथी बार खिताब जीतने का सपना संजोए शुक्रवार देर रात भुवनेश्वर पहुंची। ऑस्ट्रेलिया की टीम अर्जेंटीना, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका के साथ पूल ‘एÓ में है। ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान का आगाज 13 जनवरी भुवनेश्वर में फ्रांस के खिलाफ मैच से करेगी और 16 जनवरी को सबसे अहम मैच में अपने पूल की सबसे मजबूत टीम अर्जेंटीना से इसी मैदान पर पर खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया 20 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतिम पूल मैच राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 1986 में मेजबान इंग्लैंड को उसके घर में विल्सडेन में फाइनल में हराकर पहली बार विश्व कप जीता था। इसके बाद 2010 नई दिल्ली में जर्मनी को 2-1 से 2014 में हेग में मेजबान नीदरलैंड को एकतरफा फाइनल में 6-1 से हराकर लगातार दूसरी औैर कुल तीसरी बार विश्व कप जीतने का गौरव पाया था।

ऑस्ट्रेलिया के चीफ कोच कॉलिन बैच ने कहा, ‘हमारी टीम वाकई बहुत बढिय़ा है। हमारे खिलाड़ी गोल करने की कला खूब जानते हैं जो कि इस विश्व कप में मैच जीतने में मददगार साबित होगा। साथ ही हमारी रक्षापंक्ति भी वाकई खासा मजबूत है। हमारी रक्षापंक्ति बराबर प्रतिद्वंद्वी टीम को गोल करने से रोकने में कामयाब रहती है। हमारी टीम आधारभूत रूप से खासी मजबूत है और यही हमें मजबूत टीम बनाते हैं। हम भारत से हॉकी विश्व कप में भिडऩे को बेताब हैं क्योंकि वह अपने घर में एक अलग ही टीम नजर आती है। यदि हम इस बार हॉकी विश्व कप में भारत से भिड़ते हैं उसे उसके घर में हराना खासा मुश्किल होगा। भारतीय टीम अपने घर में बढिय़ा हॉकी खेलती है क्योंकि उसके अपने घरेलू दर्शक उसकी बहुत हौसलाअफजाई करते हैं।

हमें हॉकी विश्व कप जीतने का भरोसा: ओकेनडन
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एडी ओकेनडन ने कहा, ‘हमारी टीम को इस हॉकी विश्व कप में बढिय़ा प्रदर्शन का भरोसा है। हमारे खिलाड़ी बड़े लक्ष्य को पूरा करने के इरादे के साथ इस विश्व कप में खेलने उतरेगी। हमें अच्छे प्रदर्शन के साथ इस बार इस बार हॉकी विश्व कप जीतने का भरोसा है। हमारे लिए खिताब जीतना अहम होगा।’

पिछले लगातार तीन विश्व कप से सेमीफाइनल में हारने के बाद चौथे स्थान पर पदकजीतने से चूकने वाली इंग्लैंड की डेविड एम्स की कप्तानी में इस बार अपने पदक की हसरत लिए पूल डी में अपने अभियान का आगाज 13 जनवरी को वेल्स के खिलाफ राउरकेला में मैच कर करेगी। वहीं इसी पूल में मेजबान भारत अपना पहला मैच स्पेन के खिलाफ इसी मैदान पर खेलेगा। इंग्लैंड की टीम अपना दूसरा मैच 15 जनवरी को राउरकेला में ही मेजबान भारत से खेलेगी। फिर 19 जनवरी को स्पेन से अपना अंतिम पूल खेलने भुवनेश्वर जाएगी। भारत 19 जनवरी को अपना अंतिम मैच वेल्स से भुवनेश्वर में खेलेगा।

इंग्लैंड के कप्तान एम्स बोले,हम पुरुष हॉकी विश्व कपजीतने के दावेदार
इंग्लैंड के कप्तान डेविड एम्स ने कहा, ‘ हमने पिछले कुछ महीनों से जमकर तैयारी की है। हमने कई दौरे किए और नीदरलैंड और अर्जेंटीना जैसी दुनिया की कई शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने से हम खुद को इस विश्व कप के लिए बढिय़ा ढंग से तैयार करने में मदद मिली। हमारी टीम में हर किसी को खुद की क्षमता पर भरोसा है और हर कोई विश्वास से भरा है। मेरा मानना है कि हम इस बार ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप में खिताब जीतने के दावेदार हैं।’

अपना रिकॉर्ड बेहतर करने में कामयाब रहेंगे : रेविंगटन
वहीं इंग्लैंड के हेड कोच पॉल रेविंगटन ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हम इस बार ओडिशा हॉकी विश्व कप में अपना रिकॉर्ड बेहतर करने में कामयाब रहेंगे। हमारी टीम हर कोई भारत में खेलने को बेताब है। विश्व कप में शिरकत करना हमेशा बेहतरीन मौका होता है। हमारी टीम बीते एक बरस से बढिय़ा रंग में है और अपने इसी बढिय़ा प्रदर्शन को इस बार हॉकी विश्व कप में दोहराने को बेताब हैं।’