गोपेंद्र नाथ भट्ट
नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नौ जनवरी को मध्य प्रदेश केइंदोर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन 2023 का उद्घाटन करेंगे। पीबीडी में हर वर्ष की भाँति देश विदेश सेकाफी संख्या में अतिथि गण भाग लेंगे।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि गुयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली और विशिष्ट अतिथि सूरीनाम गणराज्यके राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी, होंगे।
इस मौके पर प्रधान मंत्री मोदी द्वारा”आजादी का अमृत महोत्सव- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों का योगदान” विषय पर प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन भी कियाजायेगा। साथ ही एक स्मारक डाक टिकट ‘सुरक्षित जाएं, प्रशिक्षित जाएं’ का विमोचन के अलावा पीबीडी थीम सॉन्गप्रस्तुत किया जायेगा।
उद्घाटन सत्र के एक दिन पहलें आठ जनवरी को केन्द्रीय विदेशमंत्री डॉ. एस जय शंकर , केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्रीअनुराग सिंह ठाकुर और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंहचौहान द्वारा यूथ पीबीडी का संयुक्त रुप से शुभारम्भ कियाजायेगा।
दस जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के तीसरे दिनराष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू समापन भाषण देंगी और प्रवासियों कोपुरस्कार भी प्रदान करेंगी।
इस अवसर पर केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जय शंकर , नागरिकउड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान और सम्मान पुरस्कार विजेताओं में से एकद्वारा प्रवासी भारतीय का स्वीकृति भाषण आदि होगा।
यूथ पीबीडी के शुभारम्भ अवसर पर ऑस्ट्रेलिया की संसद सदस्यज़नेटा मैस्करेनहास के साथ ही भारत के विदेश सचिव (सीपीवीऔर ओआईए) डॉ.औसाफ सईद तथा युवा मामले विभाग, केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय की सचिव मीता राजीवलोचन आदि का संबोधन होगा । समापन सत्र में जी-20 शेरपाअमिताभ कांत और मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला के सम्बोधन भी होंगे।
सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में अमृत काल में भारतीय हेल्थकेयरइको-सिस्टम को बढ़ावा देने में भारतीय डायस्पोरा की भूमिका: विजन @ 2047, भारत की सॉफ्ट पावर का लाभ उठाना – शिल्प, व्यंजन और रचनात्मकता के माध्यम से सद्भावना,नवाचारोंऔर नई प्रौद्योगिकियों में प्रवासी युवाओं की भूमिका, भारतीयकार्यबल की वैश्विक गतिशीलता को सक्षम बनाना – भारतीयडायस्पोरा की भूमिका, राष्ट्र निर्माण के लिए एक समावेशीदृष्टिकोण की दिशा में प्रवासी महिला उद्यमियों की क्षमता काउपयोग करना आदि विषयों पर चर्चाएँ होंगी। साथ ही अतुल्य भारत के केंद्र’ में पर्यटन के अवसर एवं हेल्थकेयर औरफार्मास्यूटिकल्स निवेश: ग्लोबल हेल्थ वैल्यू चेन को फिर सेआकार देना आदि विषयों पर परिचर्चाएँ होंगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आयोजित सत्र “टेक्सटाइल औरगारमेंट्स-मप्र के विकास की कहानी बुन रहा है और मध्य प्रदेश, खाद्य टोकरी में निवेश करें के अलावा आईटी/आईटीईएस सेक्टरमें कोडिंग द स्टोरीज ऑफ चेंज इन एमपी,स्टार्ट अप ईकोसिस्टम- मध्य प्रदेश की ताकत को उजागर करना आदि विषयोंपर चर्चायें होंगी।
सम्मेलन के दौरान भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और मध्यप्रदेश और अन्य प्रदेशों के नृत्य और संगीत का प्रदर्शन आदि कार्यक्रम होंगे।
इस बार का प्रवासी भारतीय दिवस कोविड महामारी के कठिनदौर के बाद और फिर से इसकी आशंकाओं के मध्य आयोजितहों रहा है । इस सम्मेलन का अपना महत्व है। विशेष कर मध्यप्रदेश राज्य के प्रवासियों के लिए अपनी जड़ों से फिर से जुड़ने काएक अनूठा अवसर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मेलनको लेकर बहुत उत्साहित है। मध्य प्रदेश राज्य सरकार औरपर्यटन विभाग सम्मेलन में भाग लेने आ रहें अतिथियों के स्वागतसत्कार भारतीय भोजन परोसनें तथा पर्यटन भ्रमण के विशेषप्रबन्ध की जोरशोर से तैयारियाँ कर रहें हैं।