विराट का 45 वां अंतर्राष्ट्रीय वन डे शतक, भारत जीता

कप्तान षणाका का आतिशी शतक भी श्रीलंका के काम नहीं आया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : श्रीलंका के कप्तान दसुण षणाका का अविजित शतक भी श्रीलंका के काम नहीं आया। सदाबहार धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के 45वें अंतर्राष्ट्रीय वन डे शतक तथा रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक (3/57) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को गुवाहाटी में तीन अंतर्राष्ट्रीय वन डे क्रिकेट मैचों की सीरीज के पहले में मंगलवार को 67 रन से शिकस्त देकर 1-0 की बढ़त ले ली। मैन ऑफ द मैच विराट कोहली ने साल 2023 का आगाज अपने पहले ही वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में शतक के साथ लगाकर दर्शाया कि वह भारत में इस साल के आखिर में खेले जाने वाले वन डे विश्व कप के लिए जेहनी तौर पर तैयार हैं। विराट ने भारत के लिए डेढ़ दशक के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अपना 266 वां अंतर्राष्टï्रीय वन डे मैच खेलते हुए 45 वां शतक पूरा किया। विराट अब दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय वन डे क्रिकेट मैचों में सबसे ज्यादा शतक जडऩे में अपने आदर्श सचिन तेंडुलकर (463 मैच, 49 शतक) से मात्र चार शतक पीछे हैं और उनसे 197 कम अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच खेले हैं।

कप्तान रोहित शर्मा (83 रन, 67गेंद, 9 चौके , तीन छक्के) और शुभमन गिल(70 रन, 60 गेंद, 11चौके ) की सलामी जोड़ी की 143 रन की भागीदारी के बाद विराट कोहली (113 रन, 87गेंद, 12 चौके, एक छक्का)के शानदार लगातार दूसरे शतक की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 373 रन का पहाड़ का सा स्कोर बनाया।
जवाब में कप्तान दसुन षणाका( अविजित 108 रन,88गेंद, 12 चौके, तीन छक्के) और उनकी कसुन रजिता (अविजित 9) के साथ 10.1 ओवर में नौंवे विकेट की असमाप्त शतकीय भागीदारी , सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका ((72रन, 80गेंद, 11 चौके) व धनजंय डिसिल्वा (47 रन, 40गेंद, 9 चौके) जवाबी हमले के अंदाज में खेली पारियों के बावजूद श्रीलंका की टीम निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 306 रन बना ही पाई मैच हार गई। षणाका ने मोहम्मद शमी द्वारा फेंकी मैच की अंतिम पूर्व पर कवर के बीच चौका जड़ अपना शतक पूरा किया। यह षणाका का दूसरा अंतर्राष्टï्रीय शतक है। भारत के क्षेत्ररक्षकों ने खासतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर तीन कैच न टपकाए होते तो यह मैच कहीं आसानी और बड़े अंतर से जीतता। भारत के रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार से श्रीलंका के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले निशंका, चरित असालंका(23न, 28गेंद, तीन) और दिनुथ वेलागे (0) को आउट किया। वही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो(5) और कुशल मेंडिस (0) को अपने दूसरे और चौथे ओवर में आउट कर श्रीलंका की पारी को शुरू में ही बिखेर दिया था। शमी ने खतरनाक दिखते धनंजय डिसिल्वा को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों लपकवाया।

भारत को दोपहर में शुरू सीरीज के पहले वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैच इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में श्रेयस अय्यर((28रन, 24गेंद, तीन चौके , एक छक्के) और केएल राहुल ((39 रन, 29गेंद, चार चौके , एक छक्का) की मैच के मिजाज मुताबिक तेज पारियों की भी भूमिका अहम रही। तेज गेंदबाज कसुन रजिता (3/88) भले ही सबसे महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने शतक जडऩे वाले विराट, केएल राहुल और हार्दिक पांडया पर अभी धीमी गेंद से छका कर आउट कर पैवेलियन लौटाया। विराट कोहली अंतत: रजिता की गेंद को उड़ाने के फेर में विकेटकीपर कुशल मेंडिस को कैच थमा कर अंतिम पूर्व ओवर में आउट हुए। विराट ने आउट होने से पहले रजिता गेंद पर 52 रन पर विकेटकीपर मेंडिस और 81 रन पर कप्तान दसुन षणाका के हाथों मिले जीवनदानों का पूरा लाभ उठाकर ठीक एक महीने के भीतर लगातार दूसरा अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ वन डे मैच में 10 दिसंबर, 2022 को उन्होंने शतक जड़ा था। कप्तान तेज गेंदबाज दसुन षणाका ने शुभमन गिल को एलबीडब्ल्यू आउट कर उनकी और रोहित की खतरनाक होती भागीदारी को तोड़ा जबकि खुद कप्तान रोहित शर्मा को तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने बोल्ड किया। श्रीलंका के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। विराट ने कामचलाउ लेग स्पिनर धनजय डिसिल्वा की गेंद पर मिड ऑन के उपर से छक्का जड़ अपना अद्र्धशतक पूरा किया और उन्होंने अपना शतक भारत के पारी के 47 वें ओवर में 79 गेंद खेल एक छक्के और दस चौकों की मदद से पूरा किया। विराट का श्रीलंका के खिलाफ यह नौवां अंतर्राष्टï्रीय वन डे शतक था। वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी नौ अंतर्राष्ट्रीय वन डे शतक जड़ चुके हैं।