- न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ क्रॉसओवर मैच मुश्किल होगा
- हम वेल्स के खिलाफ टुकड़ों-टुकड़ों में अच्छा खेले
सत्येन्द्र पाल सिंह
भुवनेश्वर : भारत की वेल्स पर एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में पूल डी के अंतिम मैच में बृहस्पतिवार को 4-2 से संघर्षपूर्ण जीत के बाद टीम के चीफ कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘इंग्लैंड बृहस्पतिवार को खासा अच्छा खेला और उसने हमारी चुनौती और बढ़ा दी। मैंने अपनी टीम के खिलाडिय़ों से कहा कि इस बाबत चिंतित होने की जरूरत नहीं है। हम टुकड़ों-टुकड़ों में अच्छा खेले। हमने वेल्स को मौके दिए। अब हम क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड से खेलेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रॉसओवर मैच मुश्किल होगा। हम न्यूजीलैंड की टीम से यहीं प्रो लीग में खेल चुके हैं। हमारा उसके खिलाफ पहला मैच खासा संघर्षपूर्ण था और जबकि दूसरे में हमने आसान जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड की टीम हमारे खिलाफ उसी तरह पूरी जोश से खेलने उतरेगी जैसी बृहस्पतिवार को वेल्स की टीम खेली। जहां तक हार्दिक सिंह के आगे खेलने की बाबत शनिवार को अंतिम फैसला लेेंगे। हमने वेल्स के खिलाफ मैच में अंतत: लय पा ली। हमने जीवट दिखाना था। मेरा इस विश्व कप का अनुभव है कि इसकी राह स्पष्टï नहीं है और स्वर्ण पदक की कोई भी राह मुश्किल होती है। आपको जूझना होता है जीवट दिखाना होता है। इससे आप संघर्षपूर्ण स्थिति के लिए तैयार रहते हैं।’
आगे सर्वश्रेष्ठï खेल दिखाना होगा, निशानेबाजी बेहतर करनी होगी : हरमनप्रीत
भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘वेल्स के खिलाफ हमारा सर्वश्रेष्ठï मैच नहीं था। मैं यह बात जातना हूं।हमें अब आगे अपना सर्वश्रेष्ठï खेल दिखाना होगा। हमें अपनी निशानेबाजी बेहतर करने की जरूरत है। सबसे अहम यह है कि अंतत: हम अपना मैच जीतने में सफल रहे। हमने वेल्स को गोल करने के मौके दिए। हम गेंद को कब्जे में लेकर प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाना चाहते हैं। हमारा ध्यान इस बात पर था कि यदि गोल नहीं हो रहे तो हम इसके लिए दबाव नहीं बनाएगे। जैसा कि हमारे कोच रीड साहब ने भी कहा। वेल्स के खिलाडिय़ों ने गेंद पीछे सरकाई और अपनी डी की मजबूत घेरेबंदी की।
हमें आगे क्रॉसओवर में मौको बेहतर ढंग से भुनाना होगा: आकाशदीप
मैन आफ द मैच रहे भारत के स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह ने कहा ,’हम गोल करने के मौके बना रहे है लेकिन हमें अब आगे क्रॉसओवर मैच सहित मौकों को बेहतर ढंग से भुनाना होगा। जहां तक मेरे प्रदर्शन से खुश हूं। मुझे संतोष इस बात का है कि मैं हमारी टीम वेल्स से जीतने में कामयाब रही। हम अपने प्रदर्शन से कभी संतुष्टï नहीं होते क्योंकि हम हमेशा यही सोचते हैं कि हमने जो किया हम उससे बेहतर कर सकते थे।’