ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पेन पर रोमांचक जीत से सेमीफाइनल में

  • ऑस्ट्रेलिया की जीत में ड्रैग जेरमी हेवर्ड के दो गोल
  • मिरालेज के पेनल्टी स्ट्रोक पर चूकने से स्पेन बराबरी से चूका

सत्येन्द्र पाल सिंह

भुवनेश्वर : जेविसर गिसपर्ट और मार्क रेकासेंस के दूसरे क्वॉर्टर के अधबीच दागे एक-एक बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत स्पेन ने 2-0 की बढ़त । दूसरे क्वॉर्टर के आखिर तीसरे क्वॉर्टर के अधबीच पहलेफ्लेन ओगलिवी और कप्तान एरोन जेलवस्की के मैदानी गोल तथा जेरमी हेवर्ड के लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल की बदौलत दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने स्पेन पर ं 4-3 से रोमांचक जीत के साथ मंगलवार को यहां 15 वें एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। कप्तान मार्क मिरालेस ने तीसरे पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल स्कोर 3-4 किया । लेकिन खेल खत्म होने से छह मिनट पहले एनरिको गोंजालेज की ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरेन जेलवस्की द्वारा हॉकी खींचने पर मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर स्पेन के कप्तान मिरालेज चूक गए और स्पेन के हाथ आया चार चार की बराबरी का मौका चूक गया। यदि मैच निर्धाािरत समय में चार-चार से बराबर रहना तो कौन जाने स्पेन मैच के शूटआउट में खिंचने पर जीत के साथ सबसे बड़ा उलटफेर कर फाइनल में पहुंच जाता।

कप्तान स्ट्राइकर एरोन जेलवस्की की अगुआई में नौजवान स्ट्राइकर फ्लेन ओगिलवी और टिम ब्रैंड ने आक्रामक अंदाज में आगाज कर ऑस्ट्रेलिया को शुरू के 14 मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर दिलाए। स्पेन के गोलरक्षक एड्रियन रफी ने मुस्तैदी दिखाते हुए जेरमी हेवर्ड और टिम हेवर्ड के फ्लिक को रोक कर ऑस्ट्रेलिया को बढ़त लेने से रोक दिया। मार्क विजकेनिया के तिरछे पास पर डी के भीतर पहुंचे जेवियर गिस्पर्ट ने तेज रिवर्स वॉली जमा अचूक शॉट जमा ऑस्ट्रेलिया के गोलरक्षक एंड्रयू चार्टियर को छका गोल कर स्पेन का खाता खोला। जोकिम मेनिनी के बढिय़ा अभियान पर बाएं से तेजी से बढ़ते मार्क रेकासेंस ने अचूक फ्लिक से गोल कर स्पेन को 2-0 की बढ़त दिला सभी को चौंका दिया। बोरा लेकाले दूसरा खत्म होने से एक मिनट बाद बस गेंद पर हॉकी लगाने से चूक गए और स्पेन के हाथ आया बढ़त लेने का मौका निकल गया। ऑस्ट्रेलिया के मैट डासन ने अगले ही मिनट के दाएं से तेज क्रॉस पर फ्लेन ओगलवी ने गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरे हाफ में अलग ही रणनीति से उतरी। कप्तान एरोन जेलवस्की ने दूसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में बेहतरीन मैदानी गोल कर ऑस्ट्रेलिया को दो-दो की बराबरी दिलाई। जेरमी हेवर्ड ने अगले ही मिनट में अंतत: पांचवें पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर ऑस्ट्रेलिया को पहली बार मैच में बढ़त दिला स्कोर 3-2 कर दिया। जेरमी हेवर्ड ने चार मिनट बाद छठे पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल ऑस्ट्रेलिया को 4-2 से आगे उसकी मैच पर वापस पकड़ बना दीकप्तान एरोन जेलवस्की ने अपनी डी में एनरिक गोंजालेज की हॉकी खींची लेकिन इस पर मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर स्पेन के कप्तान मार्क मिरालेज के पुश को ऑस्ट्रेलिया को गोल खाने से बचा कर उसकी जीत और सेमीफाइनल में स्कार पक्का कर दिया।