देश का आम बजट एक फरवरी को

सुनील सौरभ

नई दिल्ली । एक फरवरी 2023 को देश का आम बजट संसद में पेश होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर यूनियन बजट 2023-24 पेश करने जा रही हैं। बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित ‘हलवा समारोह’ में भाग लिया। आपको बता दें कि यह कोरोना काल के बाद और 2024 के आम चुनाव से ठीक पहला बजट है इसलिए देश की जनता इसको लेकर ज्यादा आशान्वित है। मौजूदा सरकार के इस अंतिम बजट में लोगों को टैक्स आदि में राहत मिलने की उम्मीद है ।खैर बजट कैसा रहेगा या कैसा नहीं, इस विषय पर किसी और दिन बात करेंगे. आज हम बात करने जा रहे हैं बजट से पहले वाली हलवा सेरेमनी ( Halwa Ceremony ) की. देश में आम बजट की बात हो और हलवा सेरेमनी का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता. हालांकि कोरोना महामारी के चलते पिछले साल इस सेरेमनी का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया है।आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय में हलवा समारोह का आयोजन बजट दस्तावेज को अंतिम रूप देने से पहले किया जाता है।इस क्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंत्रालय के अधिकारियों की मौजूदगी में हलवा बांटकर दस्तावेज को फाइनल टच दिया। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। दरअसल, यह एक ऐसी परंपरा है जिसका आयोजन बजट निर्माण में शामिल अधिकारियों की लॉक इन प्रक्रिया से पहले किया जाता है।क्योंकि बजट निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, इसलिए वित्त मंत्री ने खुद अपने टि्वटर हैंडल से हलवा सेरेमनी की तस्वीर साझा की है।