राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथी पर हरी किशन जिंदल ने श्रद्धांजलि अर्पित की

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता पुर्व जिलाध्यक्ष हरी किशन जिंदल नें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी पुण्यतिथी पर अपने आफिस में कांग्रेसी साथियों के साथ उनको माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की |

श्री जिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि देश की आजादी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रहित में देश को समर्पित कर दिया, उन्होंने देश की आजादी के लिए तमाम संघर्ष और लड़ाईयां लड़ी एवं सत्य और अहिंसा को अपना सशक्त हथियार बनाकर अंग्रेजों के खिलाफ कई बड़े आंदोलन लड़े और अंतत: अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए विवश कर दिया। उन्होनें सत्य और अहिंसा का महत्व बताकर इसको लोगों तक पहुंचाया और समाज में छुआ-छूत जैसी बुराइयों को दूर किया, देश को एक व अखंड रखने के लिए आवश्यक है हम उनके जीवन दर्शन को आत्मसात कर उनके बताए मार्ग पर चलें।

इस अवसर पर श्री हरी किशन जिन्दल के साथ सराय पीपल थला ब्लाक अध्यक्ष भारत सिंह राघव, इंद्रपाल, सुरेन्द्र सैनी, विजेन्द्र राना, नीरज कुमार व अन्य साथी उपस्थित थे |