नीति गोपेंद्र भट्ट
नई दिल्ली : नई दिल्ली में ‘बीकानेर हाउस-डायलॉग्स‘ सिरीज की हुई शुरुआत की गई हैं जिसमें गुरुवार को पूर्व केंद्रीयमंत्री और सांसद शशि थरूर सहित कला क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया।
इस सीरीज के पहले दिन ‘‘कंप्रिहेंसिग हेरिटेज द कंटेंपरेरी लेंस‘‘ विषय पर आयोजित सेशन की अध्यक्षताराज्य की अतिरिक्त मुख्य सचिव और मुख्य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने की तथा संचालन आवासीयआयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने किया।
इस मौके पर सांसद शशि थरूर ने बीकानेर हाउस को वर्तमान में कला, संस्कृति और साहित्यिक कार्यक्रमों केआयोजन का मुख्य स्थल बताया। उन्होंने कहा कि यहाँआयोजित हो रहे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बड़ेकार्यक्रमों से इसकी अलग पहचान बन रही है।
थरूर ने कार्यक्रम में भाग लेने आए युवा साहित्यकारों , लेखकों, कलाकारों और अन्य विषिष्ट आगंतुकों सेरूबरू होते हुए उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए।
कार्यक्रम में शामिल अन्य पैनलिस्टों में आभा नरेन लांबा, वैष्णवी कुमारी ,अंजू मोदी और सीमा कोहली प्रमुखथे। सभी पैनलिस्टों ने समकालीन कला और विरासत पर अपने विचार रखते हुए राजस्थान सरकार द्वाराबीकानेर हाउस को कला का हब बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की खूब प्रशंसा की।
बीकानेर हाउस कल्चरल हब
इस अवसर पर पीआरसी शुभ्रा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से बीकानेर हाउस कोराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कला, विरासत और संस्कृति के हब और ‘राजस्थान के गेट वे’ के रूप में विकसितकिया जा रहा है। राज्य सरकार इसे विभिन्न गतिविधियों का ‘वाइव्रेंट स्पेस’ बना रही है ।उन्होंने कहा कि हमदेश-विदेश के जाने-माने आर्टिस्टों के साथ-साथ यंग आर्टिस्टों को भी बीकानेर हाउस परिसर में अपनी कलाका हुनर दिखाने का मौका दे रहे हैं। इससे लोगों और कला प्रेमियों को बीकानेर हाउस आकर यहाँ की विरासतको देखने और राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी मिलेगी।
आवासीय आयुक्त और राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली के हृदय स्थलइंडिया गेट से सटा बीकानेर हाउस अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत एवं अनूठी छवि के लिए सुप्रसिद्ध है। अबहम इसे सभी दर्शकों के लिए आसान उपलब्ध डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। यहां बनाया गया‘स्कल्पचर पार्क’ और ‘‘बीकानेर हाउस डायलॉग्स सीरीज‘‘ इसी सोच का हिस्सा है।
राजस्थान की परम्परागत कला
इस अवसर पर शुभ्रा सिंह ने सांसद थरूर और सभी पैनलिस्टों को स्मृति चिन्ह भेंट किए और धीरज श्रीवास्तव नेआगंतुकों का आभार प्रकट किया।