भारत अब बना क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1

  • जडेजा दुनिया के नंबर 1 और अश्विन नंबर 2 टेस्ट ऑलराउंडर बने
  • ऑस्ट्रेलिया पर भारत की नागपुर में पहले टेस्ट में जीत के बाद रोहित भी आगे बढ़े
  • ऑस्ट्रेलिया के लबुशेन टेस्ट में नंबर 1, स्मिथ 2 पर काबिज, ख्वाजा -वार्नर खिसके

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत मेहमान ऑस्ट्रेलिया पर नागपुर में मौजूदा चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में पारी और 132 रन से जोरदार जीत दर्ज कर आईसीसी क्रिकेट टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के साथ क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में नंबर 1 बन गई। भारत हाल ही में मेहमान न्यूजीलैंड को जनवरी में 3-0 से हराने के साथ वन डे में नंबर एक बना था। भारत टी-20 में पहले ही नंबर एक है।
भारत (32 टेस्ट ,115रेटिंग अंक) की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया (29 टेसट, 111 रेटिंग अंक) से चार अंक ज्यादा लेकर फिलहाल तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड (47 टेसट, 106 अंक) के साथ तीसरे नंबर पर है।भारत (44 मैच, 114 रेटिंग अंक) आईसीसी वन डे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया (32 मैच, 112 रेटिंग अंक) से दो अंक ज्यादा लेकर पहले स्थान पर है। न्यूजीलैंड (29 मैच, 111 अंक) के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत (69 मैच, 267 रेटिंगअंक) आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले, इंग्लैंड (55 मैच, 266 रेटिंग अंक) दूसरे और पाकिस्तान (41 मैच, 256 अंक) तीसरे स्थान पर है।

भारत को टेस्ट में नंबर एक पर काबिज रहने और जून में होने वाली वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने के एक कदम और करीब पहुंचने के लिए शुक्रवार से यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहा मौजूदा सीरीज का दूसरा टेस्ट भी जीतना जरूरी है। भारत को वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया से यह चार टेस्ट की सीरीज 3-1, 3-0 से जीतनी जरूरी है।

भारत की नागपुर में सीरीज के पहले टेस्ट में बड़ी जीत में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच रहे जबकि रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों में कुल आठ विकेट चटकाए थे जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा था। रवींद्र जडेजा (424 रेटिंग अंक) इस शानदार प्रदर्शन के साथ ऑलराउंडरों की टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक और अश्विन (358 रेटिंग) नंबर 2 पर पहुंच गए । साथ ही अश्विन (846 रेटिंग अंक) आईसीसी टेस्ट रंैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (867 रेटिंग अंक) के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

अक्षर पटेल भारत के लिए नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 84 रन का अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाने और एक विकेट चटकाने के साथ छह पायदान उपर चढ़ कर ऑलराउडंरों की रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा चार पायदान उपर चढ़ 16 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं आईसीसी रैंकिंग में बल्लेबाजों में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ( 786 रेटिंग अंक) फिलहाल चोट से बाहर अपने साथी बल्लेबाज ऋषभ पंत (789 अंक) के बाद आठवें स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के मरनस लबुशन(921 रेटिंग अंक) के साथ पहले और स्टीव स्मिथ(897 रेटिंग अंक) के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा दोनों पारियों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दो पायदान नीचे खिसक करआठवें से दसवें तथा वॉर्नर छह पायदान नीचे खिसक 20 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।