भारत ने वेस्ट इंडीज को छह विकेट से हरा दर्ज की दूसरी जीत
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (3/15) की बेहतरीन गेंदबाजी तथा कप्तान ऋचा घोष की अविजित 44 रन की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को बुधवार रात कैपटाउन में छह विकेट से हरा ग्रुप दो में लगातार दूसरी जीत की बदौलत आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। भारत के ग्रुप में इंग्लैंड की टीम भी वेस्ट इंडीज और आयरलैंड को हरा लगातार दो जीत हासिल कर चुकी हैं। भारत और इंग्लैंड दोनों के दो-दो मैचों से समान रूप से चार-चार अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण इंग्लैंड ग्रुप दो में शीर्ष पर है। अब भारत शनिवार को अपने अगले मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी और इससे ही बहुत हद तक ग्रुप दो में शीर्ष पर रहने वाली टीम का फैसला हो जाएगा। वहीं संयोग की बात है कि भारत की कप्तान ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर और वेस्ट इंडीज की कप्तान हैली मैथ्यूज आगे महिला प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए साथ खेलती दिखेंगी।
ओपनर स्टेफनी टेलर (42 रन, 40 गेंद, छह चौके) और शीमैन कैंपबेल (30 रन, 36 गेंद, तीन चौके) की दूसरे विकेट की 73 रन की भागीदारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 118 रन बनाए। मैच की सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी घोषित की गई भारत की ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने अपने एक ही ओवर में पहले कैंपबेल और फिर टेलर को आउट कर वेस्ट इंडीज की पारी को बिखेरा कर उसे बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।
जवाब में सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (28 रन, 23 गेंद, 5 चौके) की मिजाज के मुताबिक आतिशी आगाज के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (33 रन, 42 गेंद, तीन चौके) तथा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की चौथे विकेट की 72 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बना मैच जीत लिया। ऋचा घोष 32 गेंंद खेल कर पांच चौकों की मदद से 44 रन बनाकर अविजित रही। ऋचा ने कॉनेल की गेंद पर डीप स्कवॉयर पर चौका जड़ भारत को यह जीत दिलाई। ऋचा घोष लगातार दूसरे मैच में अविजित रही। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तेज गेंदबाज चिनेली हैनरी को उड़ाने के फेर में 18 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कवर में कैंपबेल हाथों चौथी बल्लेबाज के रूप में आउट हो गई। भारत ने अच्छे आगाज के बाद चोट के बाद वापसी करने वाली ओपनर स्मृति मंधाना (10 रन, 7 गेंद, 2 चौके) और पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही जेमिमा रॉड्रिग्ज(1) तथा शैफाली वर्मा के रूप में 11 रन के भीतर तीन विकेट खो दिए और उसका 7.1 ओवर में तीन विकेट पर 43 रन हो गया। ऑफ स्पिनर करिश्मा रामचरक (2/14) ने मंधाना को फ्लाइट से चकमा दे विकेटकीपर रशीदा विलियम्स के हाथों स्टंप कराया जबकि शैफाली उनकी गेंद को स्वीप करने के फेर में लॉन्ग लेग पर लपकी गई। जेमिमा काो वेस्ट इंडीज की कप्तान हैली मैथ्यूज ने अपनी ही गेंद पर लपका।
इससे पूर्व कप्तान हैली मैथ्यूज (2) को भारत की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर ने विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों पारी के दूसरे ओवर में कैच करा पैवेलियन लौटाया और वेस्ट इंडीज ने मात्र चार रन पर पहला विकेट खोया। दीप्ति ने पारी के 14 वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहले कैंपबेल को स्मृति मंधाना के हाथों कैच कराया और छठी गेंद पर टेलर को एलबीडब्ल्यू आउट किया और अगले ओवर में चिनेली हेनरी(2) मंधाना ने रनआउट किया और वेस्ट इंडीज की टीम तीन रन के भीतर तीन विकेट गंवाए और उसका स्कोर 15वें ओवर में चार विकेट पर 79 रन हो गया। चिडी नेशन(अविजित 21, एक चौका,18 गेंद) और शबिका गजनबी (15 रन, 13 गेंद, 2 चौके) ने पांचवें विकेट के लिए 35 रन जोड़ कर वेस्ट इंडीज को 19 वें ओवर में 114 रन पर पहुंचाया। रेणुका ने गजनबी को आउट कर इस भागीदारी को तोड़ा जबकि अपने और पारी के आखिरी ओवर में दीप्ति ने एफी फ्लेचर को बोल्ड किया।
दीप्ति ने किए टी-20 क्रिकेट में किए 100 विकेट पूरे
मंगलवार को पहली महिला प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में दीप्ति शर्मा को उनके अपने ही उत्तर प्रदेश की उत्तर प्रदेश वॉरियर्स ने 2 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा है। दीप्ति शर्मा लिए टी-20 क्रिकेट में सौ विकेट चटकाने वाली भारत की पहली गेंदबाज बन गईं। आगरा की दीप्ति शर्मा ने अपने ही शहर की लेग स्पिनर पूनम यादव(98 विकेट), राधा यादव( 67 विकेट), राजेश्वरी गायकवाड़(58 विकेट) ,झूलन गोस्वामी (56 विकेट) और एकता बिष्टï (53 विकेट) जैसी भारत की सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए सबसे पहले अंतर्राष्टï्रीय टी-20 क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा किया। भारत के लिए टी-20क्रिकेट में सबसे ज्यादा 91 विकेट लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम हैं।
‘योजना बनाई थी उसे अमली जामा पहनाने में कामयाब रही’
‘मैं वाकई बहुत बढिय़ा महसूस कर रही हूं। हमने बैठक में जो चर्चा की और मैंने उसी के मुताबिक वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजों के लिए योजना बनाई थी उसे अमली जामा पहनाने में कामयाब रही। मैं मैच के नतीजे से खुश हूं। बेशक टी-20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में 100 विकेट चटकाना एक मील का पत्थर है। मेरा फोकस मैच के नतीजे और टीम पर था। पिच से बहुत मदद मिली।मैंने स्टंप से स्टंप की लाइन की गेंद फेंकी।
– दीप्ति शर्मा, मैच की सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी
‘सब कुछ उम्मीद के मुताबिक करने में कामयाब रही’
‘हमारे लिए बहुत अच्छा दिन रहा। हम सब कुछ उम्मीद के मुताबिक करने में कामयाब रही। कुछ गेंदें जरूर इधर उधर हरी लेकिन इसे छोड़ हमने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजी कोच से बात से मैच की सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी रही दीप्ति शर्मा को मदद मिली। ऋचा घोष वाकई खतरनाक बल्लेबाज हैं और हमें बराबर मैच जिताती है। वह मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाने में कामयाब रही। हम नतीजे से खुश हैं और हमारे लिए इंग्लैंड के खिलाफ अगला मैच बहुत अहम है। हम जीत की यही लय बनाए रखना चाहते हैं।
-हरमनप्रीत कौर, भारत की कप्तान