रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को कहा कि भारत जल्द ही टेक लीडर्स लीग में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था का विस्तार कर इसे एक ट्रिलियन डाॅलर बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के साथ-साथ नये भारत को टेक्नोलॉजी का सुपर हब बनाना चाहती है।
आईटी राज्यमंत्री यहां सातवें इकाॅनोमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनेस समिट में इंडिया टेकेड: ए डिकेट आॅफ आॅपरट्यूनिटी’ विषय पर एक सत्र को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 2014 तक भारत में आईटी और आईटी समर्थित सेवाओं के क्षेत्र मौजूद थे, लेकिन डिजिटल इंडिया लांच होने के बाद सरकार की ओर से प्रोत्साहन मिलने से भारत आज प्रौद्योगिकी का उपयोग शासन और विकास के लिए करने वाले एक प्रमुख राष्ट्र के रूप में उभरा है।
उन्होंने कहा, ‘‘अक्सर दुनिया के बैक-ऑफिस और सेवा-समाधान प्रदाताओं तौर काम करने वाला भारत 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई नये युग में प्रवेश किया जो नया भारत है और इसी के साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था का सूत्रपात हुआ।’’
प्रौद्योगिकी के भविष्य के बारे में चर्चा करते हुए, श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘भविष्य में भारत टेक लीडर्स लीग में शामिल होगा।’’ अर्थात भारत दुनिया में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अग्रणी देशों के समूह में शामिल होगा।
सम्मेलन में व्यवसाय और उद्योग जगत के लोगों के साथ-साथ बुद्धिजीवी और विशेषज्ञ भी मौजूद थे।