स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज दिल्ली ने साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह T-20 Cricket टूर्नामेंट की टॉफी जीती

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नयी दिल्ली : श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज दिल्ली में साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट T -20 में फाइनल मुकाबला उदय गुप्ते क्रिकेट एकेडमी और स्वामी श्रद्धानंद के बीच में उदय गुप्ते क्रिकेट एकेडमी ने 137 रन बनाए । स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज ने सारे रन बनाकर मैच जीत लिया है इसमे की दोनों टीमों को ट्रॉफी प्रधान की गई ।स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज दिल्ली को साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह टूर्नामेंट T-20 CRICKET का विजेता ट्रॉफी मिली । गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज दिल्ली प्रिंसिपल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल भी दिया। 20 दिन के इस हो रहे डे नाईट टिकट टूर्नामेंट मैच में काम करने वाले लोगों का समान किया गया । क्रिकेट विकेट पर काम करने वाले लोगों को भी सम्मान किया गया। खालसा कालेज की क्रिकेट टीम के कोच का सम्मान किया गया, प्रिंसिपल ने मीडिया का भी धन्यवाद दिया साथ में जो लोग इस मैच को सफलता के जुड़े हुए थे उनका भी धन्यवाद दिया और अपने स्टाफ के खालसा कॉलेज Sports Head व सभी टीचर्स और प्रोफेसरों असिस्टेंट प्रोफेसर का बहुत धन्यवाद दिया । प्रिंसिपल सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं और बहुत-बहुत बधाई दी। इस अवसर पर स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज की प्रिंसिपल और कोच भी उपस्थित थे। कॉलेज के विद्यार्थी अभी इस समारोह में उपस्थित थे साथी कई टीमों के खिलाडी भी उपस्थित थे और मीडिया भी । अंपायर और स्कोर हैंड को सम्मानित किया गया।