- चोट के कारण सरफराज खान उपलब्ध नहीं, बाबा इंद्रजीत को मिली जगह
- भारत की अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान यश ढुल भी टीम में
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारतीय टीम में वापसी की जुगत में जुटे कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 2021-22 के रणजी चैंपियन मध्य प्रदेश के खिलाफ 1से 5 मार्च तक रूप सिंह स्टेडियम ,ग्वालियर में खेले जाने वाले मास्टर कार्ड ईरानी कप क्रिकेट मैच में शेष भारत की टीम के कप्तान होंगे। ईरानी कप के लिए शेष भारत की 16 सदस्यीय टीम की औपचारिक घोषणा अखिल भारतीय सीनियर क्रिकेट चयन समिति ने सोमवार सुबह की। 2021-22 की रणजी चैंपियन इस सीजन में बंगाल से सेमीफाइनल में हार गई थी। दरअसल 2021-22 के रणजी चैंपियन मध्यप्रदेश को 2022-23 के सीजन के शुरू होने से पहले शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप मैच खेलना था। बाद में यह ईरानी कप मैच 2019-20 के तब पहली बार मार्च 2020 में रणजी चैंपियन सौराष्टï्र को आवंटित कर दिया क्योंकि कोरोना के कहर के चलते उसे तब ईरानी कप मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।
घरेलू क्रिकेट में इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान बाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट के कारण ईरानी ट्रॉफी मैच के लिए उपलब्ध नहीं थेे और इसीलिए उनके नाम पर विचार नहीं किया है। सरफराज के विकल्प के रूप में तमिलनाडु के बाबा इंद्रजीत को शेष भारत की टीम में जगह मिली है। मुंबई के लिए बीते रणजी सीजन में तीन शतकों सहित साढ़े पांच सौ से ज्यादा रन बनाने वाले मुंबई के सरफराज खान को मुंबई के कई पूर्व क्रिकेटरों द्वारा भारतीय टीम में शामिल करने की वकालत की थी बदकिस्मती से चोट के चलते वह खुद ही शेष भारत की ईरानी ट्रॉफी के लिए चुनी टीम की होड़ से बाहर हो गए। 2019-20 के सीजन से सरफराज ने 12 शतकों और सात अद्र्बशतकों की मदद से 100 रन से उपर की औसत से करीब तीन हजार रन बनाए थे।
शेष भारत की टीम में भारत की आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान दिल्ली के यश ढल के साथ भारत के लिए वन डे खेल चुके नवदीप सैनी तथा स्पिनर पुलकित नारंग के साथ भारत की सीनियर टीम के लिए चुने दाते के बावजूद अब तक एकादश में खेलने का मौका न पाने वाले बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन को भी जगह मिली है।
मयंक अग्रवाल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से भारतीय टीम से बाहर है। मयंक ने अंतत: इस सीजन में रणजी खिताब जीतने वाली सौराष्टï्र के खिलाफ सेमीफाइनल में कर्नाटक के लिए खेलते हुए दोहरा शतक और अद्र्बशतक जड़ा था। हालांकि मयंक के दोहरे शतक के बावजूद कर्नाटक की टीम सेमीफाइनल में सौराष्टï्र से हार गई थी। मयंक ने रणजी ट्रॉफी में पिछले सीजन में पिछले सीजन में तीन शतकों और छह अद्र्धशतकों सहित 990 रन बनाए थे। बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन ने बीते बरस के आखिर में भारत ए की बांग्लादेश दौरे पर कप्तानी करते दो शतक जडऩे के बाद रणजी ट्रॉफी मे तीन शतक जड़े थे। अभी खत्म हुए रणजी सीजन में सौराष्टï्र की खिताब जीतने वाली टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाज हार्विक देसाई और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया शेष भारत की ईरानी ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में जगह बनाने में कामयाब हे हैं।
भारत के लिए सीमित ओवर में खेल चुके दिल्ली के नवदीप सैनी, सौराष्टï्र के बाएं हाथ के चेतन सकारिया, बंगाल के मुकेश कुमार और आकाशदीप के साथ तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अतीत शेठ की मौजूदगी में शेष भारत का तेज गेंदबाजी खासा मजबूत हैे। हाल ही खत्म रणजी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने केरल के ऑलराउंडर जलज सक्सेना(50 विकेट) वाले मुंबई के शम्स मुलानी(46 विकेट) को शेष भारत की 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल पाएगी। इनकी बजाए उत्तर प्रदेश के बाएं के स्पिनर सौरभ कुमार और पंजाब के लेग स्पिनर मयंक मारकंडे को शेष भारत की टीम में शामिल किया गया है।
ईरानी ट्रॉफी मैच के लिए शेष भारत की टीम : मयंक अग्रवाल(कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, बाबा इंद्रजीत, उपेंद्र यादव(विकेटकीपर), अतीत शेठ, सौरभ कुमार, हार्दिक देसाई, नवदीप सेनी, मुकेश कुमार, चेतन सकारिया, आकाश दीप, मयंक मारकंडे, पुलकित नारंग, सुदीप कुमार गरामी।