- हम ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती से निपटने को तैयार
- लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि होगी
- फाइनल में पहुंचे तो अहमदाबाद टेस्ट तेज गेंदबाजों की मुफीद पिच पर खेल सकते हैं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत मेहमान ऑस्ट्रेलिया से मौजूद चार टेस्ट की क्रिकेट सीरीज के शुरू के दो टेस्ट जीत 2-0 की बढ़त ले बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा सुनिश्चित कर चुका है। कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ शीर्ष क्रम में खासतौर पर केएल राहुल के बुरी तरह नाकाम रहने के कारण इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बुधवार शुरू होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट में उन्हें बरकरार रखने को कई सवाल हैं। भारत की निगाहें इंदौर में जीत के साथ चार टेस्ट सीरीज 3-0 की अजेय बढ़त के साथ अपने नाम करने के साथ लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 फाइनल में स्थान बनाने पर लगी है।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इंदौर में होल्कर स्टेडियम में बुधवार से शुरू होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘ मैं अभी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की बाबत चर्चा नहीं कर सकता है क्योंकि हम अभी वहां पहुंचे नहीं है। हमें पहले इंदौर में बुधवार से शुरू तीसरा टेस्ट जीत ले अब फिर वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बाबत चर्चा करेंगे। हम जानते हैं कि हमारे लिए वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अगला यानी इंदौर का तीसरा टेस्ट जीतना बेहद अहम है और हम फोकस इसी पर है हम इस टेस्ट को कैसे जीत सकते हैं और इसीलिए हम फिलहाल इसीलिए बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘हम लगातार दूसरी बार वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचते हैं तो यह वाकई बड़ी उपलब्धि होगी। पिछली डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप में हम खास हालात में जिस तरह खेले वह वाकई शानदार है। बेशक हम मौजूदा टेस्ट सीरीज में अपनी चिर परिचित स्थितियों में खेल रहे हैं लेकिन इन पर खेलना चुनौतीपूर्ण है। हमारी पिचों पर बल्लेबाज के लिए उतरते ही लगातार रन बनाना आसान नहीं है। । हमें इंदौर टेस्ट के बाद एक और यानी अहमदाबाद में चौथा और आखिरी टेस्ट खेलना है क्योंकि इसके बाद दो महीने तक आईपीएल चलेगी। फिलहाल डब्ल्यूटीसी फाइनल की बाबत सोचने के लिए पर्याप्त समय है। हमारे तीसरा टेस्ट इसलिए अहम है क्योंकि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने हमें दबाव में डाला था और हम फिर अपनी प्रतिद्वंद्वी से ऐसी ही कड़ी टक्कर देने की उम्मीद कर सकते हैं और हमें इसके लिए तैयार रहने की दरकार है।मुझे अभी तो नहीं लगता कि इंग्लैंड की टीम फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेगी।ं फिलहाल यही लगता है कि जो भी दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी वे तटस्थ जगह खेलेंगी। यह रोमांचक होगा। वहां कोई घरेलू लाभ की स्थिति नहीं होगी न ही स्थितियां आपके लिए मुफीद होंगी। आप जानते हैं कि भारतीय टीम भारत ने बीते कई बरसों में इंग्लैंड में बहुत क्रिकेट खेली है। ऑस्ट्रेलिया भी भी इंग्लैंड में खूब क्रिकेट खेली है। सच तो यह है कि जो भी टीम फाइनल में पहुंचेगी वह इंग्लैंड की स्थितियों से वाकिफ होगी ही और बढिय़ा मुकाबले की उम्मीद है।
रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचते हैं तो तब हम जरूर इसके लिए अभी से इंग्लैंड की स्थितियों के मुताबिक संयोजन की बाबत सोचेंगे। हम इंदौर टेस्ट भी जीत 3-0 की बढ़त ले डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच जाते हैं तो इसके पूर्वाभ्यास के रूप में तब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट तेज गेंदबाजों की मुफीद पिच पर खेल सकते हैं। बेशक इसकी पूरी संभावना है और हमें खिलाडिय़ों को इसी के मुताबिक तैयार रखने की जरूात है। इंग्लैंड की स्थितियों के लिहाज से भारत टीम में एक स्पिनर की जगह तीसरे सीमर के रूप में बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में निश्चित रूप से शार्दूल ठाकुर की बाबत सोच रहे हैं। अभी हाल ही में शार्दूल की शादी हुई है और वे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में कितना तैयार होंगे। फिलहाल हमारा ध्यान इंदौर टेस्ट जीतने की बाबत सोच रहे हैं और हम इसमें कामयाब रहे तो फिर जरूर हम अहमदाबाद सीरीज के चौथे और आखिर टेस्ट में निश्चित रूप से कुछ अलग करने की बाबत सोचेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘ मैंने भारत के कप्तान रोहित की तीसरे टेस्ट में जीत पर फोकस की बात सुनी और हम अभी इंतजार करेंगे। हम भारत को इंदौर में तीसरा टेस्ट आसानी से जीतने नहीं देंगे और हम देखते हैं आगे क्या होता है।