दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी में बेहद रोमांचक मुकाबले की आस

  • आरसीबी की कप्तान स्मृति और दिल्ली के शैफाली के बीच रोचक संघर्ष की उम्मीद
  • आरसीबी की शट,रेणुका व पैरी धार-रफ्तार से लेंगी दिल्ली के शीर्ष क्रम का इम्तिहान

    सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड चार टी-20 विश्व कप जिता चुकी मेघ लेनिंग की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स पहली महिला प्रीमियर लीग (डल्ब्यूपीएल) में अपने अभियान का आगाज मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में भारत की शीर्ष बल्लेबाज स्मृति मंधाना की कप्तानी में उतरने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर(आरसीबी) के खिलाफ रविवार को दोपहर बाद खेले जाने वाले पहले ‘डबल हेडरÓ कें पहले मैच से करेगी। दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच बेहद रोमांचक मुकाबले की आस है। उम्मीद है कि रविवार को भारत की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (दिल्ली कैपिटल्स) और स्मृति मंधाना(आरसीबी) के बीच बल्ले से रोचक संघर्ष देखने को मिलेगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका की समलैंगिक ऑलराउंडर पत्नियों- डीन वान नीयकर्क (आरसीबी) और मारिजन कैप( दिल्ली)भी गेंद और बल्ले से अपनी -अपनी टीमों को जिताने में कसर नहीं छोड़ेंगी।

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान लेनिंग ने कहा, ‘ शैफाली गजब की प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। वह अब तक शानदार क्रिकेट खेल चुकी है। अनुभव के साथ शैफाली की बल्लेबाजी बेहतर हुई ही है और बेहतर होगी। मैं दूसरे छोर पर खड़ी रह शैफाली से प्रतिद्वंद्वी टीम की गेंदबाजी को ध्वस्त करने का इंतजार कर रही हूं। जहां तक बात जेमिमा की है तो वह जिंदादिल क्रिकेटर है और उनके साथ मिलकर दिल्ली टीम को एक इकाई के रूप में पिरोने को बेताब हूं। सच तो यह है कि हम दोनों से एक दूसरे से सीखने को बेताब हूं।’

दिल्ली कैपिटल्स की ताकत विस्फोटक बल्लेबाज शैफाली वर्मा, इंग्लैंड की एलिस कैप्सी उपकप्तान जेमिमा रॉड्रिग्ज, कप्तान मेघ लेनिंग, लॉरा हैरिस, विकेटकीपर तानिया भाटिया जैसी शीर्ष क्रम की बल्लेबाज हैं। दिल्ली के शीर्ष क्रम का आरसीबी की तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की मेघन शट,एलिसा पैरी, न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सौफी डिवाइस के साथ भारत की रेणुका सिंह द्वारा अपनी रफ्तार और धार के साथ अच्छा इम्तिहान लेंगी। दिल्ली की ऑलराउंडर मारिजन कैप मैच के मिजाज से बल्ले से गियर बदल कर उसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने का दम रखती हैं।

वहीं आरसीबी बल्लेबाज अपनी कप्तान सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना , इंग्लैंड की शीर्ष क्रम की बल्लेबाज हीदर नाइट, ऑलराउंडर सोफी डिवाइन, विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष, एलिस पैरी,डीन वैन नियकर्क पर निर्भर करेगी। आरसीबी की कप्तान अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के कारण दिल्ली के लिए सबसे बड़ा खतरा रहेंगी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सहित दुनिया भर में टी-20लीग में खेल चुकीं स्मृति ने टी-20 विश्व कप में दो अद्र्धशतक ोंसहित भारत के लिए सबसे चार पारियों में सबसे ज्यादा 151 रन बनाए। आरसीबी को स्मृति से दिल्ली के खिलाफ रविवार को आतिशी शुरुआत की उम्मीद रहेगी। वहीं आरसीबी की ऑलराउंडर एलिस पैरी बल्ले, गेंद और चुस्त फील्डिंग से मैच का रुख पलटने की क्षमता के कारण उसकी सबसे अहम खिलाड़ी हैं।
दिल्ली की तेज गेंदबाजी का जिम्मा भारत की अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में रफ्तार की नई सनसनी बंगाल की 18 बरस की टाइटस साधू, शिखा पाडें व सबसे उम्रदराज जम्मू-कश्मीर की जसिया अख्तर के साथ मरिजान कैप संभालेंगी। दिल्ली की सदाबहार लेफ्ट आर्म स्पिनर जेस येनसन व राधा यादव तथा लेग स्पिनर पूनम यादव की स्पिन त्रिमूर्ति में अपने दम आरसीबी के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को अपनी स्पिन के जाल में उलझा पैवेलियन का रास्ता दिखाने का कौशल है ही जरूरत पडऩे पर अपनी ऑफ स्पिन से शैफाली वर्मा और एलिस कैप्सी में सही वक्त पर विकेट चटका अपनी कप्तान मेघ लेनिंग को गेंदबाजी भी बहुत विकल्प देती हैं।

ऑलराउंडर शैफाली भले ही टी-20 विश्व कप में बहुत धमाल न कर सकी हों लेकिन उन्होंने लगभग हर मैच में भारत को बढिय़ा आगाज दिया। क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट शैफाली को बहुत रास आता है और अपनी पॉवर हिटिंग के कारण वह उपकप्तान जेमिमा रॉड्रिग्ज के लिए दिल्ली की बल्लेबाजी की अहम कड़ी रहने वाली है। जेमिमा भारत के लिए टी 20 विश्व कप में खासतौर पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच और फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर के जवाब में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के साथ मिल कर चौथी विकेट के लिए बड़ी भागीदारी कर बाजी पलट ही दी थी लेकिन वह बदकिस्मती से आउट हो गई थी। एशिया कप और टी-20 विश्व कप में वह जिस विश्वास से खेली उससे पूरी उम्मीद है कि जेमिमा दिल्ली के लिए आरसीबी के खिलाफ भी बड़ी पारियां खेलेंगी।

मैच का समय: दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से(ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई