- दिल्ली की शैफाली व जेमिमा का यूपी की सोफी व दीप्ति लेंगी कड़ा इम्तिहान
- शैफाली को जोश के साथ होश दिखाना भी जरूरी
- दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण यूपी से ज्यादा विविधतापूर्ण व धारदार
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : जोश और होश का अदभुत संगम है दिल्ली कैपिटल्स और भारत की नौजवान विस्फोटक ओपनर शैफाली वर्मा और अनुभवी कप्तान मेघ लेनिंग की सलामी जोड़ी। शैफाली की प्रतिभा की कायल हैं मुंबई में खेली जा रही पहली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को चार टी-20 महिला विश्व कप जिता चुकी उनकी दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तान लेनिंग। शैफाली और लेनिंग पहले विकेट के लिए 162 रन की तूफानी भागीदारी कर दिल्ली कैपिटल्स को मजबूत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में 60 रन से जीत दिला अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा भी चुकी हैं। वहीं शीर्ष क्रम में किरण नवगरे के अद्र्धशतक के बावजूद गुजरात जायंटस की तेज गेंदबाज किम गार्थ(5/36) के ‘पंजेÓ में फंसने के बाद ग्रेस हैरिस (अविजित 59, 26 गेंद, 3 छक्के , 7 चौके) और सोफी एक्लेस्टन (अविजित 22, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने मात्र 4.1 ओवर में आठवें विकेट के लिए 70 रन की अटूट भागीदारी कर हारी बाजी पलट कर यूपी वॉरियर्स को डीवाई पाटील स्टेडियम में रविवार को मैच की अंतिम गेंद पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दिला कर दम लिया।
अलग-अलग अंदाज मे जीत से आगाज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स जब मंगलवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी तो दोनों की ही निगाहें लगातार दूसरी जीत दर्ज पर होंगी। तब मुंबई की भाषा में बोले में ‘बिंदासÓ बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली वॉरियर्स की 19 बरस की शैफाली वर्मा और उपकप्तान 22 वर्षीय जेमिमा रॉड्रिग्ज का यूपी वॉरियर्स की खासतौर दुनिया की नंबर एक गेंदबाज बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टन, उपकप्तान ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा के खिलाफ कड़ा इम्तिहान होगा। सोफी और शैफाली वर्मा के बीच हमेशा ही मैदान पर दिलचस्प संघर्ष देखने को मिला है। सोफी अपनी विविधता और फ्लाइट से अक्सर शैफाली को छकाने में कामयाब रही हैं। शैफाली ने 16 रन से डब्ल्यूपीएल में शतक बनाने वाली पहली बल्लेबाज बनने से चूकने के बाद रविवार को मलाल जताया था लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपनी ताकत पर ही भरोसा कर ही खेलती है। सभी उम्मीद करते हैं कि लेनिंग के संसर्ग में शैफाली अपनी विकेट की कीमत और बेहतर समझेंगी। शैफाली ने नाजुक वक्त पर जोश के साथ होश भी दिखाया तो वह जरूर यूपी की सोफी से पिच पर अपना द्वंद्व जीत दिल्ली को लगातार दूसरी जीत दिलाने में अहम योगदान कर सकती हैं।
फिलहाल टीम संयोजन के लिहाज से दिल्ली कैपिटल्स यूपी वॉरियर्स से कहीं बेहतर नजर आती है। यूपी वॉरियर्स के पास राजेश्वरी गायकवाड़ के रूप हाथ की एक ओर बाएं हाथ की स्पिनर के साथ लेग स्पिनर देविका वैद्य के रूप दो और स्पिनर जरूर हैं लेकिन ये दोनों ही बाएं हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी और ताहिला मैक्ग्रा की तरह गुजरात जायंटस के खिलाफ खासी महंगी साबित हुईं थी। यूपी वॉरियर्स को डीवाई पाटील पर लगातार अपना दूसरा मैच खेलने का कुछ लाभ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार के मैच में जरूर मिल सकता है।
भारत में पिचें बेशक स्पिनरों की मुफीद मानी जाती हैं बावजूद इसके लिए मुंबई में डीवाई पाटील स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में पिच पर अपने अपने पहले ही मैच में पांच -पांच विकेट चटकाने वाली दोनों गेंदबाज -दिल्ली कैपिटल्स की तारा नॉरिस (5/29) और गुजरात जायंटस की किम गार्थ(5/36) दोनों ही तेज गेंदबाज हैं। एलिसा हीली व हाल में पहले अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्व में सबसे ज्यादा रन बना भारत को चैंपियन बनाने वाली श्वेता सहरावत की सलामी जोड़ी, टाहिला मैक्ग्रा,सिमरन शेख, देविका वैद्य के रूप में शीर्ष और मध्यक्रम में किरण नवगरे (53) और दीप्ति शर्मा (11) को छोड़ कर गुजरात जायंटस के खिलाफ यूपी वॉरियर्स की एक भी बल्लेबाज का दहाई के अंक में न पहुंच पाना जरूर उसके लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले चिंता का सबब होगा।
दिल्ली के पास अनुभवी शिखा पांडे, ऑलराउंडर मारिजान कैप, तारा नॉरिस और अरुंधति रेड्डïी के रूप में चार तेज गेंदबाज और लेफ्ट आर्म स्पिनर जेस यॉनसन व राधा यादव व ऑफ स्पिनर एलिस कैप्सी के रूप में तीन स्पिनर हैं। दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण यूपी से ज्यादा विविधतापूर्ण और धारदार नजर आता है। तारा ने आरसीबी के खिलाफ ऐसा कहर बरपाया कि दिल्ली को अरुंधति रेड्डïी जैसी तेज गेंदबाज को आजमाने की जरूरत ही नहीं पड़ी थी। खासतौर पर दिल्ली की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज तारा नॉरिस अपनी कोण बना कर बाहर निकलती गेंदों से यूपी वॉरियर्स की हीली, सहरावत जैसे शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी के लिए चिंता का सबब बन सकती हैं। टी-20 क्रिकेट में बेशक एक और दो ओवर में खेल की तस्वीर बदल जाती है और चमत्कार भी होते हैं लेकिन रोज नहीं। कहने का मतलब यह है कि निचले क्रम में ग्रैस हैरिस और सोफी से यूपी वॉरियर्स का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी बड़ी भागीदारी और चमत्कार की आस करना वाजिब नहीं होगा। दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्रिकेट खेलने वाले आईसीसी के एसोसिएट देश अमेरिका की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज तारा नॉरिस ने अपने पहले ही मैच में आरसीबी के खिलाफ पांच विकेट चटका मैच की सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी बन कर जरूर यूपी वॉरियर्स के लिए मंगलवार के मैच के लिए खतरे की घंटी बजा ही दी होगी।
मैच का समय : शाम रात साढ़े सात बजे से