ख्वाजा व ग्रीन की 208 रन की भागीदारी से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी मे ंबनाए 480 रन

  • अश्विन ने चटकाए छह विकेट, भारत ने बिना क्षति बनाए 36 रन

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा दो महीने के भीतर दूसरी बार दोहरा टेस्ट जमाने से चूके लेकिन 23 बरस के नवोदित ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन भोजनावकाश के बाद अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। बेहद सपाट पिच पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (6/91) भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने बेशक ख्वाजा (180 रन, 422 गेंद ,21 चौके) की दस घंटे की मैराथन पारी का अंत चायकाल के उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर किया जबकि दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में गिरने वाले बाकी पांचों विकेट रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए। अश्विन ने पहले दिन ट्रेविज हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी में अपना पहला विकेट चटकाया। उस्मान ख्वाजा और ग्रीन (114 रन, 170 गेंद, 18 चौके) की पांचवीं विकेट की 208 रन तथा नाथन लियोन (34 रन, 96 गेंद, छह चौके) और टॉड मर्फी (41 रन, 61 गेंद, 5 चौके) की नौवें विकट की 70 रन की भागीदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 167.2 ओवर में 480 रन का पहाड़ का स्कोर बनाया। एक दिलचस्प बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के पहाड़ के से स्कोर में एक भी छक्का नहीं जड़ा गया। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में फरवरी के पहले हफ्ते में बारिश से प्रभावित ड्रॉ रहे तीसरे टेस्ट में अपनी पहली पारी चार विकेट पर 475 रन के स्कोर पर समाप्त घोषित कर दी और तब उस्मान ख्वाजा इसमें 195 रन बनाकर अविजित रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के विशाल स्कोर के जवाब में भारत ने शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल बंद होने के समय दस ओवर में अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 36 रन बनाए। तब कप्तान रोहित शर्मा 33 गेंद खेल दो चौकों की मदद से 16 और उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल 27 गेंद खेल एक छक्के और एक चौके की मदद से 18 रन बना कर खेल रहे थे। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे है पर अच्छी बात यह है कि पहली पारी में उसके सभी दस विकेट बाकी हैं। भारत को आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिन (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के लिए मेहमान ऑस्ट्रेलिया से चौथा और और आखिरी टेस्ट जीत सीरीज 3-1 से नाम करने की राह फिलहाल कुछ मुश्किल जरूर हो गई है। जीत के लिए अब भारत के सामने अब मौजूदा टेस्ट में बाकी तीन दिन में पहले तो ऑस्ट्रेलिया के पहाड़ के स्कोर को पार कर बड़ी बढ़त पाने और फिर उसे दूसरी पारी में सस्ते में आउट करने की मुश्किल चुनौती है।

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार सुबह दूसरे दिन अपनी पहली पारी चार विकेट पर 255 रन से आगे शुरू की पहले सत्र में बिना कोई और विकेट गंवाए 92 रन जोड़े। भारत के लिए अश्विन ने चायकाल से पहले सबसे पहले ग्रीन को लेग स्टंप पर हवा में मात दे विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया उनकी ख्वाजा के साथ भारत की धरती पर किसी भी विदेशी टीम की ओर टेस्ट में पांचवें विकेट तीसरी सबसे बड़ी भागीदारी को तोड़ा। ग्रीन के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां विकेट 378 रन के स्कोर पर खोया। भारत की धरती पर विदेशी टीम के लिए टेस्ट में पांचवें विकेट के लिए दक्षिण अफ्रीका के एबीडी डिविलियर्स और जाक कालिस के नाम 2008 में 256 रन की सबसे बड़ी भागीदारी का रिकॉर्ड दर्ज और इसके बाद इंग्लैंड के कीथ फ्लेचर और टॉनी ग्रेग 254 रन जोड़ दूसरे नंबर पर है। अश्विन के इसी ओवर की इसी स्कोर पर उनकी अंतिम गेंद को उड़ाने के फेर में अलेक्स कैरी (0) शॉर्ट मिड विकेट पर अक्षर पटेल के हाथों लपके गए। ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में दस रन और जुड़े कि अश्विन की गेंद को रक्षात्मक ढंग से आगे पैर निकाल खेलने की कोशिश में मिचेल स्टार्क(6) फॉरवर्ड शॉर्ट पर श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे। तब नौ रन के भीतर ग्रीन, कैरी और स्टार्क के विकेट निकालने वाले अश्विन ऑस्ट्रेलिया की पारी सस्ते में समेट लगे। चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट खोकर 409 रन बनाए थे। अक्षर पटेल ने चायकाल के बाद अपनी ही पहली गेंद पर खूंटा डाले खेल कर उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्ल्य आउट कर दिया तो तब लगा कि ऑस्ट्रेलिया की पारी 450 रन के भीतर सिमट जाएगी लेकिन आसान पिच पर बिना किसी दबाव में मर्फी और नाथन लियोन ने हाथ खोले और चौके की झड़ी लगा नौंवे विकेट के लिए 70 रन जोड़ भारत के जले पर नमक छिड़क दिया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब आठ विकेट पर 464 रन था तो भारत ने तीसरी नई गेंद ले ली और इससे पहले ही ओवर में मर्फी और लियोन ने खुलकर प्रहार कर 15 रन जोड़ डाले। तीसरी नई गेंद से अपने पहले ओवर में अश्विन ने मर्फी को एलबीडब्ल्यू आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अपना पांचवां विकेट लेकर खतरनाक होती भागीदारी तोड़ा और अपने अगले ही ओवर में लियोन को कट करने को मजबूर कर उन्हें पहली स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया की पारी अंतत: 480 रन पर समेट दी। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 134 रन दे दो और अक्षर पटेल ने 28 ओवर फेंक आठ मेडन कर 48 रन देकर ख्वाजा का सबसे बेशकीमती विकेट चटकाया।

अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज
अश्विन की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने 47.2 ओवर में 15 मेडन फेंके और मात्र 91 रन देकर छह विकेट चटकाए। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 32 वीं बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया। अश्विन (113 विकेट ) अब अनिल कुंबले (111 विकेट) को पीछे छोड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में इंग्लैंड के इयन बॉथम(148), वेस्ट इंडीज के कर्टनी वॉल्श(135), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड(131), न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली(130), वेस्ट इंडीज के कर्टली एम्ब्रोस (128), इंग्लैंड के बॉब विलिस (128) के बाद अश्विन (113 विकेट) सातवें नंबर पर पहुंच गए।