दीपक कुमार त्यागी
गाजियाबाद : केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद के विकास खण्ड लोनी में सांसद आदर्श ग्राम शरीफाबाद राजपुर विकास खण्ड लोनी में आयोजित बैठक में उपस्थित रहे। इस बैठक के माध्यम से जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने आदर्श ग्राम के विकासात्मक कार्यो की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, इस अवसर पर आगामी होने वाले विकास कार्यो के बारे में जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने क्षेत्रवासियों को विस्तार से बताया। बैठक में समस्त ग्रामवासियों और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम के माध्यम से सांसद जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना जिससे कि उनका उचित निवारण किया जा सके। इस अवसर पर जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प है कि वह गांव को समृद्ध बनाये, सुसज्जित बनाये और सुविधाओं से परिपूर्ण करे और इसी उद्देश्य व दृढ़संकल्प के साथ भाजपा की सरकार निरंतर काम भी कर रही है। इस अवसर पर सम्मानित ग्रामवासियों, क्षेत्रवासियों के साथ कुलदीप चौहान भी मौजूद रहे।