- भारत और ऑस्ट्रेलिया जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भिड़ेंगे
- ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविज हेड शतक से चूके, लबुशेन का अर्धशतक
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविज हेड दस रन से शतक जमाने से चूके जबकि मरनस लबुशेन ने अविजित अर्धशतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम मे भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी का चौथा और आखिर क्रिकेट टेस्ट सोमवार को पांचवें व अंतिम दिन आसानी से ड्रॉ समाप्त कराया। हेड और लबुशेन ने अंतिम दिन टेेस्ट सीरीज में अपना -अपना पहला अद्र्बशतक पूरा किया। भारत ने अंतिम टेस्ट के ड्रा़ॅ रहने के बावजूद शुरू के दो टेस्ट जीतने के चलते ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्ट की सीरीज 2-1 से जीत बॉर्डर- गावसकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लगातार चौथी बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज 2-1 के समान अंतर से जीती। भारत ने इसके साथ ही 2021-2023 की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी)के 7 जून को ओवल (लंदन) में खेले जाने वाले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिडऩे का भी हक हासिल कर लिया। डब्ल्यूटीसी तालिका में ऑस्ट्रेलिया (१9 टेस्ट, 11 जीत, 3 हार, 5 ड्रॉ, कुल 152 अंक, पीसीटी यानि जीते अंकों का प्रतिशत ६६.६७ ) पहले और भारत (१८ टेस्ट, 10 जीत, 5 हार, तीन ड्रॉ, कुल 127 अंक, पीसीटी यानि जीते अंकों का प्रतिशत 58.80 ) दूसरे स्थान पर रहा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत से सीरीज का इंदौर का एकमात्र टेस्ट जीतने के साथ 2023 के डब्ल्यूटीसी के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया था। 2021 के संस्करण का उपविजेता भारत लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलेगा। भारत 2021 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीमें दो दशक में पहली बार किसी वैश्विक आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में खेलेंगी।
दरअसल लंच के बाद पहले ही ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में अपनी दूसरी पारी मे 37 ओवर में एक विकेट पर 75 रन बनाए तभी भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई कि न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में श्रीलंका को पहले टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन अंतिम गेंद पर दो विकेट से शिकस्त दे दे ही है और इसी के साथ भारत का 2023 की आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी)के फाइनल में खेलना पक्का हो गया। तभी यह तय सा लगने लगा था टेस्ट ड्रॉ की ओर जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 480 रन के जवाब में भारत ने मैन ऑफ द मैच विराट कोहली (186) और शुभमन गिल (128) के शतकों की बदौलत पहली पारी में 571 रन बनाकर 91 रन की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को अंतिम दिन सुबह बिना क्षति तीन रन से आगे खेलना शुरू कर टेस्ट खत्म होने तक चायकाल के बाद जब अपनी दूसरी पारी में 78.1 ओवर में दो विकेट पर 175 रन बनाए थे तब दोनों कप्तान टेस्ट में खेल खत्म करने को राजी हो गए और टेस्ट ड्रॉ हो गया। मरनस लबुशेन 213 गेंद खेल सात चौकों की मदद से 63 और कप्तान स्टीव स्मिथ 59 गेंद खेल दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर अविजित रहे। ट्रेविज हेड (90, 163 गेंद, दो छक्के, दस चौके) और मरनस लबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में दूसरे विकेट की 139 रन की सबसे बड़ी और अहम भागीदारी की।
चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 79 वें ओवर की पहली गेंद फेंके जाने के बाद टेस्ट को ड्रॉ समाप्त घोषित किए जाने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ गले मिलते नजर आए और मरनस लबुशेन ने विराट कोहली और शुभमन गिल से हाथ मिलाया यह वाकई एक भावुक क्षण था।
सुबह के पांचवें और पारी के 11 वें रविचंद्रन अश्विन ने ओवर में सलामी बल्लेबाज मैटस कुहेनमान(6 रन, 35 गेंद, एक चौका) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने कुहेनमान के रूप में पहला विकेट 14 रन पर खोया। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रेविज हेड अपनी पारी के शुरू में बराबर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और खासतौर पर लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर परेशान रहे लेकिन उन्होंने खुद पर भरोसा कायम रखा। हेड ने लबुशेन के साथ मिलकर लंच तक ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में एक विकेट पर 73 रन तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक कुहेनमान का विकेट खाया और 70 रन जोड़े। लंच के बाद पारी के 60 वें ओवर में लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल की रफ पर गिर तेजी से स्पिन होकर अंदर गेंद पर ट्रेविज हेड जब बोल्ड होकर पैवेलियन लौटे। हेड के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट 153 रन पर खोया।
यह था 2023 के डब्ल्यूटीसी फाइनल मे पहुंचने का गणित
भारत को 2023 के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए मेहमान ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्ट मैचों की बार्डर-गावसकर ट्रॉफी के लिए खेली गई सीरीज 3-0 या 3-1 से जीतनी थी । भारत ने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के शुरू के दोनों टेस्ट जीत 2-0 की बढ़त लेने के साथ बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी पर तो कब्जा पक्का किया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत से इंदौर में सीरीज का तीसरा टेस्ट जीत डब्ल्यूटीसी फाइनल में स्थान पक्का कर दिया। बदकिस्मती से भारत के इंदौर में तीसरा टेस्ट हारने के बाद फाइनल में पहुंचने के लिए उसके लिए अहमदाबाद में सीरीज का चौथा व आखिरी टेस्ट जीतना जरूर हो गया अन्यथा वह अगर मगर में फंस सकता था। ऐसे में यदि मेहमान श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड से दो टेस्ट की सीरीज 2-0 से जीत जाती तो वह भारत को पीछे छोड़ फाइनल में पहुंच जाती। मेजबान न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट में दो विकेट से की रोमांचक जीत दर्ज कर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल में स्थान पक्का कर दिया। क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड से पहला टेस्ट दो विकेट से हारने के बाद श्रीलंका की टीम यदि मेजबान टीम से अगला टेस्ट जीत भी लेती तो उसके जीतने के अंकों का प्रतिशत यानी पीटीसी 52.78 ही रह जाएगा।
सबसे ज्यादा 25 विकेट चटका मैन ऑफ द सीरीज रहे अश्विन
भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चार टेस्ट की सीरीज में सबसे ज्यादा 25 विकेट चटकाने और कुल 89 रन बना मैन ऑफ दÓ सीरीज रहे। वहीं भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (22 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन(22 विकेट) संयुक्त रूप से दूसरे, टॉड मर्फी(14 विकेट) तीसरे और मोहम्मद शमी(9 विकेट) तीसरे स्थान पर रहे।
ख्वाजा ने बनाए सबसे ज्यादा 333 रन
चार टेस्ट की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (333 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए जबकि उनके बाद भारत के विराट कोहली (297 रन) दूसरे , अक्षर पटेल (264 रन)तीसरे, कप्तान रोहित शर्मा (244 रन) चौथे और ट्रेविज हेढ(242 रन) पांचवें स्थान पर रहे। चार टेस्ट की सीरीज में भारत की ओर से विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने तथा ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने एक-एक शतक जड़ा।