दीपक कुमार त्यागी
- ‘एक्स खिलाड़ी लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2023’ के द्वारा क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए एक विश्व स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का मसौदा तैयार – प्रवीण त्यागी, कार्यवाहक अध्यक्ष, बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआई)
- गाजियाबाद के ‘वीवीआईपी जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम’ में ‘एक्स खिलाड़ी लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2023’ का आयोजन होना उत्तर प्रदेश के लिए एक गर्व का विषय – रविंद्र त्यागी, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन
नई दिल्ली : देश के दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों को क्रिकेट से निरंतर जोड़े रखने के मकसद से ‘बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआई)’ ने एक बहुत बड़ी पहल की है, ‘एक्स खिलाड़ी लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2023’ का आयोजन करने की ठानी है। यह भव्य आयोजन 22 से 30 मार्च, 2023 के बीच गाजियाबाद के प्रसिद्ध ‘वीवीआईपी जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम’ में खेला जाएगा। उसके संदर्भ में ही सुपरस्टार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की मौजूदगी में आज राजधानी नई दिल्ली के होटल ललित में किया गया। जिसमें पूर्व क्रिकेटरों के लिए नौ दिनों तक चलने वाले इस टी20 टूर्नामेंट का विस्तार से विवरण दिया गया, इस टी20 टूर्नामेंट में छह टीमें खेलेंगी और फाइनल सहित कुल 18 मैचों का आयोजन होगा। आज ‘एक्स खिलाड़ी लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2023’ के लॉन्च के समय देश के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के साथ प्रवीण त्यागी, कार्यवाहक अध्यक्ष, बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआई), सुधीर कुलकर्णी, संयुक्त सचिव, बीवीसीआई, रविंद्र त्यागी, उपाध्यक्ष बीवीसीआई और प्रसन्ना वेंकटेशन, प्रधान सलाहकार उपस्थित थे।
इस अवसर पर बताया गया कि “भारत में अनुभवी क्रिकेटरों के बोर्ड का एकमात्र उद्देश्य वरिष्ठ और अनुभवी क्रिकेट प्रेमियों को एक मंच के नीचे लाना और सक्रिय और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना है। इस ‘एक्स लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2023’ के आयोजन के माध्यम से हमने क्रिकेट खिलाड़ियों व प्रशंसकों के लिए एक विश्व स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का मसौदा तैयार किया है। इस अवसर पर ‘बीवीसीआई’ के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने कहा कि दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ट्रॉफी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रवीण त्यागी ने अपने संगठन ‘बीवीसीआई’ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि वर्ष 1998 में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी स्वर्गीय चेतन चौहान ने इसका गठन किया, जिसका उद्देश्य 40 वर्ष से अधिक आयु के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक प्लेटफार्म देने का था, आज हम लोग स्वर्गीय चेतन चौहान के इस सपने को धरातल पर साकार करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं और बोर्ड का पूरे देश में विस्तार कर रहे हैं। प्रवीण त्यागी ने कहा कि बोर्ड ‘एक्स खिलाड़ी लीजेंड क्रिकेट लीग के आयोजन में पूरी निष्पक्षता व नियमानुसार सभी कार्यों का आयोजन करेगी और ‘बीबीसीआई’ सभी सम्मानित पूर्व खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखेगी व उनका विशेष सम्मान करेगी।
इस अवसर पर बोलते हुए, भारत के पूर्व तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “यह शानदार है कि ‘बीवीसीआई’ पूर्व क्रिकेटरों के लिए जो कर रहा है, उससे उन्हें उस खेल के संपर्क में रहने का अवसर प्रदान कर रहा है जिससे वह बहुत प्यार करते हैं। ये दिग्गज टूर्नामेंट हमें विभिन्न में मदद करते हैं।” हमारे पेशेवर करियर को आगे बढ़ाने, पुराने दोस्तों के साथ-साथ हमें फिट रहने में मदद करने सहित कई तरीके से मददगार बनते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रशंसकों को भी अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के साथ पकड़ने और कुछ जादुई पलों को फिर से जीने का मौका मिलता है, जो दोनों ने किसी समय एक साथ अनुभव किया है। क्रिकेट बहुत प्रतिस्पर्धी है और मैं कहने की हिम्मत करता हूं कि हममें से कुछ के पास अभी भी कुछ वर्तमान क्रिकेटरों को चुनौती देने के लिए है। मुझे विश्वास है कि ‘एक्स लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी’ खेल के प्रशंसकों को विशेष रूप से मनोरंजन प्रदान करेगी।
‘वेब उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन’ के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने इस अवसर पर एक बेहद महत्वपूर्ण नयी शुरुआत करने के लिए प्रवीण त्यागी का बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने लगातार दूसरा इतना विशाल व भव्य आयोजन करने का निर्णय लेकर के उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेटर सिस्टम को खुश कर दिया है। इस अवसर पर रविंद्र त्यागी ने ‘बीवीसीआई’ के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण त्यागी को आश्वासन दिया कि किसी भी खिलाड़ी को और दर्शकों को इस आयोजन में कोई असुविधा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि है यह टूर्नामेंट गाजियाबाद में आयोजित होना उत्तर प्रदेश व गाजियाबाद के लिए एक गर्व का विषय है, साथ ही इस टूर्नामेंट के चलते ही हमें अपने चहेते दिग्गज क्रिकेट सितारों को खेलते हुए देखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का प्रसारण वैश्विक स्तर पर 30 से अधिक देशों में किया जाएगा और इस टूर्नामेंट में शीर्ष सम्मान के लिए छह फ्रैंचाइजी टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। छह टीमों को चंडीगढ़ चैंप्स, नागपुर निन्जास, पटना वारियर्स, विजाग टाइटन्स, इंदौर नाइट्स और गुवाहाटी एवेंजर्स का नाम दिया गया है। वहीं इस टूर्नामेंट में देश व दुनिया के दिग्गज कुछ प्रमुख पूर्व क्रिकेटर जो विरेंद्र सहवाग के अलावा एक्शन में नजर आएंगे, जिसमें प्रमुख रूप से हरभजन सिंह, सुरेश रैना, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, निक कॉम्पटन, रिचर्ड लेवी, इसुरु उदाना, प्रवीण कुमार, थिसारा परेरा आदि शामिल होंगे।