हरमनप्रीत के सडनडेथ -शूटआउट में दो गोल और गोलरक्षक श्रीजेश के बचाव से भारत ने फिर दी ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान हरमनप्रीत सिंह के शूटआउट और सडनडेथ में दागे बेहतरीन गोल तथा सदाबहार गोलरक्षक पीआर श्रीजेश का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सडनडेथ में जैक वेल्च के प्रयास को नाकाम करना भारत के काम आया। भारत ने बेहद रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को राउरकेला में 2022-2023 एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग के मैच में बुधवार रात सडनडेथ शूटआउट में 4-3 से शिकस्त दी। निर्धारित समय तक दोनों टीमें दो-दो से बराबर रही। 2023 के विश्व कप में निराशाजनक ढंग से नौवें स्थान पर रहने के बाद भारत ने बदली रणनीति से गेंद को अपने पास रखने की कारगर रणनीति से राउरकेला में प्रो लीग के चारों मैच जीते।

विवेक सागर प्रसाद के दूसरे मिनट और सुखजीत सिंह के 47 वें मिनट में दागे गोल की बदौलत भारत ने दो बार निर्धारित समय में बढ़त ली। नाथन एपरामस (37 वें मिनट) के पेनल्टी स्ट्रोक पर तथा टिम होवर्ड के पेनल्टी कॉर्नर पर खेल खत्म होने से आठ मिनट पहले दागे गोल की बदौलत निर्धारित समय में ऑस्ट्रेलिया ने दो-दो की बराबरी पा ली। फैसले के लिए शूटआउट का नियम लागू किया और इसमें भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने पहले, सुखजीत सिंह के चौथे तथा दिलप्रीत सिंह ने पांचवें प्रयास में गोल दागे जबकि विवेक सागर प्रसाद और हार्दिक सिंह ने गलत निशाना जमा मौका गंवाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए शूटआउट में जैक हार्वी ने दूसरे, क्रेग मरियस ने तथा जैक वेल्च ने चौथे प्रयास पर गोल किए जबकि जैक व्हिटन पहले और नाथन एपरामस पांचवें और अंतिम प्रयास में चूके और नतीजे के सडनडेथ का नियम लागू किया गया। सडनडेथ में भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर उसे 4-3 से आगे कर दिया जबकि गोलरक्षक पीआर श्रीजेश ने जेक वेल्स के प्रयास को नाकाम कर उसे जीत दिला दी। भारत की ऑस्ट्रेलिया पर यह लगातार दूसरी जीत थी। भारत ने राउरकेला में एफआईएच प्रो लीग में ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी से अपने दोनों मैच जीते। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से दूसरा मैच चूंकि सडनडेथ में जीता और इसके लिए उसे बोनस अंक भी मिला। भारत ने अब तक मौजूदा सीजन में आठ मैचों पांच सीधी जीत और दो में शूटआउट जीते और मात्र एक हारा। भारत के अब आठ मैचों में कुल 19 अंक के साथ शीर्ष पर जबकि स्पेन इतने ही मैचों से 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

भारत ने आक्रामक अंदाज में आगाज किया और दूसरे ही मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत के फ्लिक पर गोलरक्षक के पैड से लगकर लौटी गेंद पर विवेक सागर प्रसाद ने लपक कर गोल कर उसे 1-0 से आगे कर दिया । भारत ने शुरू के दो क्वॉर्टर में अपना दबदबा बनाए रखा। नाथन एपरामस ने तीसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर ऑस्ट्रेलिया को एक-एक की बराबरी दिला दी। चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में टिम हेवर्ड ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर ऑस्ट्रेलिया को दो-दो की बराबरी दिला।