भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वन डे पांच विकेट से शिकस्त दे किया बढिय़ा आगाज

  • केएल राहुल रंग में लौटे, रवींद्र जडेजा का हरफनमौला खेल
  • मिचेल मार्श की 81 रन की आतिशी पारी ऑस्ट्रेलिया के काम न आई

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के लिए बड़ी खुशखबरी। रंगत और रन पाने के लिए जूझ रहे केएल राहुल ने अंतत: सही वक्त पर नॉटआउट 75 रन की बड़ी और अहम पारी खेल टीम इंडिया को बड़ी राहत दिलाई। केएल राहुल और मैन ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा की छठे विकेट की अटूट शतकीय भागीदारी तथा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (3/17) और मोहम्मद सिराज(3/29) की कहर बरपाने वाली गेंदबाजी की बदौलत ने शुरू में लडख़ड़ाने के बावजूद मेहमान ऑस्ट्रेलिया को पहले वन डे नाइट क्रिकेट मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार रात पांच विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (81 रन, 65 गेंद, 5 छक्के, 10 चौके) की कप्तान स्टीव स्मिथ (22 रन, 30 गेंद, 4 चौके) की दूसरी विकेट की 72 और मरनस लबुशेन(15 रन, 22 गेंद, 1 चौका) के साथ तीसरे विकेट की 57 की भागीदारी के बावजूद पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर ऑस्ट्रेलिया 35.4 ओवर में 188 रन बनाकर आउट हो गई।

जवाब में भारत ने पहले पॉवरप्ले में सलामी बल्लेबाज इशान किशन(3),विराट कोहली (4) और समग्र बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव (0) के रूप में तीन विकेट मात्र 39 रन पर गंवाने के बाद कुछ जमते दिखे शुभमन (20 रन, तीन चौके) के रूप में चौथा विकेट 11 वें ओवर में 39 रन पर खो दिया तब मैच उसके हाथ से फिसलता लगा। ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (3/49) ने विराट और सूर्य लगातार गेंदों पर एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद गिल को लबुशेन के हाथों लपकवाया।संकट की इस घड़ी में केएल राहुल ने पहले कप्तान हार्दिक पांडया (25 रन,31 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 44 रन तथा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 108 रन की असमाप्त भागीदारी कर भारत के स्कोर को 39.5 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन पर पहुंचा उसे शानदार जीत दिलाई। केएल राहुल 91 गेंद खेल एक छक्के और सात चौके की मदद से 75 और जडेजा 69 गेंद खेल पांच चौकों की मदद से 45 रन बनाकर अविजित रहे। जडेजा ने स्टार्क के आखिरी गेंद की अंतिम पूर्व गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मरकस स्टोइनस (2/27) ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मिडविकेट पर चौका जड़ भारत को यह जीत दिलाई।सलामी बल्लेबाज इशान किशन को एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांडया को ड्राइव के लिए मजबूर कर कैमरून ग्रीन के हाथों लपकवाया।

इससे पहले कप्तान तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करा उनकी और मार्श की खतरनाक होती भागीदारी को तोड़ भारत को राहत दिलाई। जडेजा ने पारी के 20 वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्श को बड़ा शॉट लगाने पर मजबूर कर बाउंड्री पर सिराज के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया की पारी पर ऐसी लगाम लगाई की रन बनाने की हड़बड़ी में वह बराबर विकेट गंवाती चली गई। लंबे इंतजार के बाद मौका पाने वाले बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने तेजी से गेंद को स्पिन करा खतरनाक होते दिखे लबुशेन को जडेजा के हाथों कैच क्या ऑस्ट्रेलिया की पारी का बिखरना शुरू हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट 139 पर गंवा दिए थे। इसके बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (3/17) ने जोश इंग्लिश (26 रन, 27 गेंद, एक छक्का, एक चौका) और कैमरून ग्रीन (12) को बोल्ड किया और स्टोइनस (5) को शुभमन गिल के हाथो पाइंट पर लपकवाया। सिराज (3/29)ने ग्लेन मैक्सवेल (8), स्यां एबट(0) और एडम जम्पा(0) को आनन फानन में आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 35.4 में समेट दी।