प्रो. नीलम महाजन सिंह
जब पूरा देश ‘नाटू-नाटू’ पर झूम रहा है, तो मैंने भी अपने स्तंभ में कुछ खुशी साँझा करने का सोचा। 95वें अकादमी पुरस्कारों में, तीन अलग-अलग भारतीय प्रस्तुतियों ने ऑस्कर नामांकन प्राप्त किया, जिसमें ‘आर-आर-आर’ और ‘दी एAdd Newलिफेंट व्हिस्परर्स’ दोनों ने जीत हासिल की। राहुल ठक्कर, कॉट्टालंगो लियोन और विकास साथये जैसे कई भारतीयों और भारतीय अमेरिकियों को तकनीकी श्रेणी में भी ऑस्कर मिले हैं। इससे पूर्व ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले भारतीयों की सूची में; भानु अथैया: सर्वश्रेष्ठ पोशाक डिज़ाइनर (गांधी फिल्म), सत्यजीत रे: मानद पुरस्कार, रेसुल पुकुट्टी: सर्वश्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण व ए.आर. रहमान: सर्वश्रेष्ठ मूल स्कोर के गीत से पुरस्कृत किए गए। ‘नाटू-नाटू’ गाने की लोकप्रियता ग्लोबल हो गई है। ऑस्कर मिलने पर अति प्रसन्न हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विजेताओं को बधाई दी है। तेलुगु गीत ‘नाटू नाटू’ के संगीतकार एम.एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज़; ‘काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज’ ने दी है। ‘नाटू नाटू’ का मतलब होता है ‘नाचना’! ‘नाटू-नाटू’ यानि ‘नाचो-नाचो’ गीत, अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके ज़रदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है। ‘आर-आर-आर’ के गीत ‘नाटू नाटू’ ने अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया हैl इस श्रेणी में गीत ‘नाटू नाटू’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी है। यह बहुत ही कठिन मुकाबला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ‘नाटू नाटू’ के गीतकार सहित पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘असाधारण! ‘नाटू नाटू’ की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। इस प्रतिष्ठित ऑस्कर सम्मान के लिए एम.एम. कीरावनी, गीतकार चंद्रबोस और पूरी टीम को बधाई”। पीएम मोदी ने कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘दी एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीतने पर भी शुभकामनाएं दीं हैं। यह हर भारतीय, फिल्म जगत के साथ साथ पूरे देश के लिए यह गर्व का पल है। अपने शानदार गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर फिल्म ‘आर-आर-आर’ की पूरी टीम को सभी भारतीयों की बधाई! आप सभी ने हर एक भारतीय को गौरवान्वित किया है। ऑस्कर के बाद बोमन- बेली की चांदी ही हो गई है। ‘नाटू नाटू’ का मतलब होता है ‘नाचना’! गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके ज़ोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है। ‘नाटू नाटू’ ने तो तहलका ही मचा दिया है। बेस्ट ऑरिजनल गाने का ऑस्कर जितने पर, लोगों ने खुशी में कहा ‘जय हो’! इससे पहले ‘नाटू नाटू’ के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने ऑस्कर समारोह में इस तेलुगु गीत पर ज़ोरदार प्रस्तुति दी, जिससे समारोह स्थल पर मौजूद सभी दर्शक झूम उठे थे। प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। समारोह में भारतीय गायकों की प्रस्तुति की घोषणा बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने की थी। दीपिका पादुकोण यहां ‘लुई विटॉन’ के काले रंग के बेहद सुंदर गाउन में नज़र आईं। अभिनेत्री ने प्रस्तुति की घोषणा करते हुए कहा, “क्या आपको पता है ‘नाटू’ क्या है, अगर नहीं तो अब पता चल जाएगा। पेश है ‘आर-आर-आर’ से ‘नाटू नाटू’! गीत की प्रस्तुति के लिए आयोजकों ने मंच पर गाने के सेट को दिखाने की कोशिश की। इस गीत की शूटिंग यूक्रेन की राजधानी, ‘कीव’ स्थित राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हुई है। गौरतलब है कि डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित ब्रिटेन की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का गीत ‘जय हो’ सर्वश्रेष्ठ मूल ‘स्कोर’ व मूल गीत श्रेणियों में अकादमी पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी गीत है। इसके संगीतकार ए.आर. रहमान थे और इसके बोल गुलज़ार ने लिखे थे। सुखविंदर ने ‘जय हो’ को गाया था। सारांशार्थ मेरा यह मानना है कि यदि भारतवासी अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करें, तो विश्व भर में उन्हें सर्वश्रेष्ठ स्थान मिलेगा। ऑस्कर अवार्ड्स पर पहले रंग भेद तथा यूरोप और अमेरिका को अधिक सम्मान देनें के आरोप लगते रहें हैं। ‘नाटू-नाटू’ ने एक बार फिर तिरंगे का परचम विश्व मंच पर लहराया। ऑस्कर अवॉर्ड प्राप्त कर इस मिथ्या को भी भंग किया गया है! वास्तव में हम सब के लिए यह मुबारक मौका है ! शाबाश ‘नाटू-नाटू’!
(वरिष्ठ पत्रकार, विचारक, राजनैतिक समीक्षक, दूरदर्शन व्यक्तित्व, सॉलिसिटर फॉर ह्यूमन राइट्स व परोपकारक)