यूपी वारियर्स की जीत से गुजरात और आरसीबी प्ले ऑफ से बाहर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस गुजरात जायंटस के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में यूपी वारियर्स की जीत की नायिका साबित हुई। ग्रेस हैरिस और टाहिला मैक्ग्रा के तूफानी अद्र्धशतकों तथा बुलंदशहर की 16 बरस की लेग स्पिनर पाश्र्वी चोपड़ा (2/29) की चतुराई भरी गेंदबाजी की बदौलत यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंटस को पहली 2023 वूमैन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) क्रिकेट के रिटर्न मैच में भी सोमवार को ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई में एक गेंद के बाकी रहते फिर तीन विकेट से मात दे प्ले ऑफ में स्थान बना लिया। गुजरात की लेफ्ट आर्म स्पिनर तनुजा कंवर का टाहिला मैक्ग्रा (9) को अपने पहले पारी के पांचवे ओवर में अपनी पहली गेंद पर कैच टपकना महंगा पड़ा क्योंकि यदि वह यह कैच लपक लेती तो यूपी वारियर्स तीन विकेट 34 रन पर खो देती और उसकी पारी बिखर सकती थी।

यूपी वारियर्स ने अपने पहले मैच में ग्रेस हैरिस (अविजित 59) और सोफी एक्लेस्टन (अविजित 22 ) आठवें विकेट की 70 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत गुजरात टाइटंस को एक गेंद के बाकी रहते तीन विकेट से हराया था । तब मैच में सदरलैंड द्वारा फेंकी गेंद पर हैरिस ने छक्का जड़ यूपी वारियर्स को जिताया था और सोमवार को सोफी ने गुजरात की कप्तान ऑफ स्पिनर स्नेह राणा की गेंद पर चौका जड़ यूपी वारियर्स को जीत दिलाई। यूपी वॉरियर्स ने सोमवार की जीत की बदौलत खुद प्ले ऑफ में स्थान बनाने के साथ गुजरात जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया।

डायलान हेमलता (57 रन, 33 गेंद, 3 छक्के, छह चौके) और एशले गार्डनर(60 रन, 39 गेंद, 3 छक्के, छह चौके) की चौथे विकेट की 93 रन की भागीदारी की बदौलत गुजरात जायंटस ने तेज आगाज के बाद अचानक लडख़ड़ाने के बाद फिर संभल कर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में तीन कप्तान एलिसा हीली (12 रन, 8 गेंद, तीन चौके),किरण नवगरे (4) और देविका वैद्य(7) के रूप में तीन विकेट मात्र 4.5 ओवर में मात्र 39 रन पर गंवाने के बाद ग्रेस हैरिस (72 रन, 41 गेंद, चार छक्के) की टाहिला मैक्ग्रा (57 रन, 38 गेंद, 11 चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 78 और गार्थ की गेंद पर अंतिम पूर्व ओवर की अंतिम गेंद पर खुद छठी बल्लेबाज के रूप में लॉन्ग ऑन पर हरलीन देयाल को कैच थमाने से पहले छठे विकेट के लिएस ोफी एक्लेस्टन (अविजित 19 रन, 13 गेंद, 2 चौके) के साथ 42 रन की भागीदारी की बदौलत यूपी वारियर्स ने एक गेंद के बाकी रहते सात विकेट पर 181 रन बनाकर मैच जीत लिया। किम गार्थ (2/29) गुजरात टाइटंस की सबसे कामयाब गेंदबाज रही उन्होंने नवगरे और ग्रेस के विकेट लिए जबकि मोनिका पटेल ने हीली,गार्डनर ने मैक्ग्रा को, तनुजा ने देविका को तथा स्नेह राणा ने दीप्ति को आउट किया जबकि सिमरन रनआउट हुई।

इससे पहले यूपी वारियर्स की 16 बरस की बुलंदशहर की लेग स्पिनर पाश्र्वी चोपड़ा (2/29) ने बड़ा जिगरा दिखाते हुए अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद में हवा में पहले गुजरात जायंटस की हेमलता को मात दे बड़ा स्ट्रोक खेलने के ललचा कर ताहिला मैक्ग्रा के हाथों लॉन्ग ऑन पर कैच करा उनकी और गार्डनर की भागीदारी को तोड़ गुजरात का स्कोर 16.1 ओवर में चार विकेट पर 143 रन कर दिया। पाश्र्वी ने अगले अपने चौथे व अंतिम ओवर की पहली गेंद पर गार्डनर को विकेटकीपर कप्तान एलिसा हीली के हाथों स्टंप कराया। गार्डनर के रूप में गुजरात ने पांचवां विकेट 166 रन पर खोया। गार्डन ने आउट होने से पहले पांचवें विकेट के लिए मात्र 12 गेंदों में 23 रन जोड़े। अश्विनी कुमारी(5) दुनिया की नंबर एक टी-20 गेंदबाज लेफ्ट आर्म सोफी एक्सलेटन (1/27) की तेजी से स्पिन होती भीतर गेंद को चूकी और एलबीडब्ल्यू आउट हो गई।

सोफिया डंकले और लॉरा वाल्वार्ट की सलामी जोड़ी ने चार ओवर में 41 रन जोड़ गुजरात जायंटस की पारी आतिशी अंदाज में शुरू की और 41 रन जोड़े। यूपी वारियर्स की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी ने वॉलवार्ट (17 रन, 13 गेंद, दो छक्के एक चौका) को कोण बनाती भीतर आती गेंद पर बोल्ड कर इस भागीदारी को तोड़ा। वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (2/39) ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर सोफिया डंकले हवा में बड़ा स्ट्रोक खेलने पर मजबूर कर लॉन्ग ऑन पर अंजलि के हाथों लपकवाया और पांचवी गेंद पर हरलीन देयाल(4) को सिमरन के हाथों कैच करा कर पहला पॉवरप्ले खत्म होने से पहले एक गेंद पहले उसका स्कोर तीन विकेट पर 50 रन कर दिया।