दिल्ली का बजट : विधानसभा में केजरीवाल ने कहा ऊपर से नीचे तक अनपढ़ों की जमात बैठा रखी है

संदीप ठाकुर

दिल्ली का बजट आज भी पेश नहीं हाे पाया। संभवत: कल हाेगा। लेकिन विधानसभा
में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई।
उन्होंने केंद्र में मौजूद मोदी सरकार पर गरजते बरसते हुए कहा कि ऊपर से
नीचे तक अनपढ़ों की जमात बिठा रखी है। बजट में कोई बदलाव नहीं हुआ।
दिल्ली का बजट रोककर आखिर क्या मिला। खुश हो गए कि केजरीवाल को झुका
दिया। आखिर पास तो करना ही पड़ा न। एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधते
हुए केजरीवाल ने कहा कि केंद्र को बजट पर आपत्ति का अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि पहली बार केंद्र ने दिल्ली का बजट रोका और फिर पास कर
दिया। दिल्ली का बजट बुधवार को पेश किया जा सकता है।

दिल्ली का बजट रोके जाने पर सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली
के बजट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वो तो खुश हो गए कि केजरीवाल को झुका
दिया। ये इन्फ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा विज्ञापन पर खर्च कर रहे हैं। इसे
ठीक करने को कहा है। 20 हजार करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर और 500 करोड़ रुपये
विज्ञापन पर है। अब 500 करोड़ 20 हजार करोड़ से ज्यादा होता है क्या? ऊपर
से नीचे तक अनपढ़ों की जमात बिठा रखी है। पढ़े लिखों को बिठाओ.. जो बजट
में लिखा था, उनमें से चार लाइन कट करके भेजी। पहले ही अप्रूव कर देते।
केजरीवाल ने आगे कहा कि वो कह रहे थे कि मेरे सामने झुको, मेरे पैर
पकड़ो, आप ही प्रभु हो। आप ही सब कुछ हो। मेरी प्रधानमंत्री जी से अपील
है कि हम काम करना चाहते हैं, लड़ाई हमारे बस की बात नहीं है, छोटे लोग
हैं। राजनीति करनी नहीं आती है। जिस घर में लड़ाई होती है, वो बर्बाद हो
जाते हैं। राज्य और देश में लड़ाई होती है तो बर्बाद हो जाते हैं।

दिल्ली में एवरेज से ज्यादा तरक्की हो रही है। यदि रोज रोज के झगड़े नहीं
होते, तो 10 गुना तरक्की हो जाती। डोर स्टेप डिलिवरी रोक दी। राशन वालों
का फायदा हुआ, जो गड़बड़ी करते थे। जनता का फायदा नहीं हुआ। दिल्ली में
रोजाना 17 हजार लोगों को योग करवाते थे। प्रधानमंत्री जी ने कहकर योगा
क्लास बंद करवा दी।17 हजार लोगों ने योग करना बंद कर दिया। इसमें किसका
फायदा हुआ। दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की तारीफ पूरे देश और दुनिया में
होती है। हमारे टीचर और प्रिंसिपल ने चमत्कार करके दिखाया है। इन्हें
ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजते हैं। उन्हें रोक दिया। किसका फायदा हुआ।
इससे गरीबों के बच्चों को लाभ होता। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारे
साथ क्यों लड़ रहे हो। पिछले साल मोहल्ला क्लिनिक में टेस्ट, बिजली के
बिल, दवाइयों की पेमेंट बंद करा दी। किसका फायदा हुआ। फरिश्ते स्कीम में
फ्री में इलाज कराते थे। उसमें 13 हजार से ज्यादा जान बचाई। उस स्कीम की
पेमेंट बंद करा दी। मरते आदमी को जान देने की कोशिश की, तो उसकी पेमेंट
रुकवा दी, किसका फायदा हुआ। मेयर के चुनाव बंद करा दिए। बजट रोक दिया।
प्रधानमंत्री को तकलीफ है कि बार बार दिल्ली में बीजेपी क्यों हार रही
है। अगर आप दिल्ली जीतना चाहते हैं, तो मंत्र देता हूं। इसके लिए दिल्ली
के लोगों को दिल जीतना पड़ेगा। रोज लड़ाई झगड़ा करने से वोट नहीं मिलेगा।
हमने 1000 स्कूल ठीक कर दिए। आप 1000 स्कूल बना दो लोग केजरीवाल को वोट
नहीं करेंगे। यदि आप केजरीवाल के कामों को रोकने की कोशिश करोगे, तो
दिल्ली को इस जन्म में नहीं जीत पाओगे।