हार्दिक का हरफनमौला खेल और विराट का अर्धशतक भारत के काम न आया

  • जम्पा के चटकाए 4 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम वन डे जीत सीरीज 2-1 से जीती

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑलराउंडर तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया(3/44 व 40 रन) का हरफनमौला खेल और विराट कोहली का अर्धशतक भारत के काम नहीं आया। मैन ऑफ द मैच लेग स्पिनर एडम जम्पा(4/45)व लेफ्ट आर्म स्पिनर एस्टन एगर (2/41)चतुराई भरी गेंदबाजी, मैन ऑफ द सीरीज मिचेल मार्श की 47 रन की आतिशी पारी तथा कप्तान स्टीव स्मिथ के फुर्तीले क्षेत्ररक्षण की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चेन्नै में तीसरे और अंतिम निर्णायक वन डे अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार रात 21 रन से हरा सीरीज 2-1 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ भारत का अपने घर में पिछली चार बरस से और लगातार सात वन डे सीरीज जीत से अजेय रहने का सिलसिला भी तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ भारत से आईसीसी वन डे रैंकिग में नंबर एक ताज भी छीन लिया। इस हार के साथ ही भारत की पिछली आठ वन डे सीरीज मे यह पहली हार है। एस्टन एगर ने अपने दसवें व अंतिम पारी के 36 वें ओवर की शुरू की दो गेंदों पहले विराट कोहली (54 रन, 72 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को और फिर सूर्य कुमार यादव(0) को बोल्ड कर मैच कर भारत का स्कोर छह विकेट पर 185 कर बाजी पलटते हुए मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया की ओर मोड़ दिया। सूर्य कुमार लगातार तीसरी इस वन डे सीरीज में पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए। हार्दिक पांडया (40 रन, 40 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और रवींद्र जडेजा (18 रन, 33 गेंद, एक चौका) तेजी से रन बनाने के दबाव में जम्पा की गेंद को उड़ाने के फेर में क्रमश: स्मिथ और स्टोइनस के हाथों लपके गए। पांडया के आउट होने से उनकी और जडेजा की सातवीं विकेट की 33 रन भागीदारी पारी के 44 वें ओवर में टूटी।

तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया (3/44) ने पहला पॉवरप्ले खत्म होते ही 11 वें ओवर में गेंद संभाल अपने शुरू के तीन ओवर में तीन विकेट चटका कर तथा लेफ्ट लेग आर्म स्पिनर कुलदीय यादव (3/56), लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (2/57) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/37) ने गेंदबाजी इकाई के रूप में बेहतरीन गेंदबाजी कर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को बुधवार को यहां 49 ओवर में 269 रन पर समेट दिया। मौजूदा सीरीज में पहले बल्लेबाजी करते हुए यह सबसे बड़ा स्कोर रहा। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी तीन बल्लेबाजों ने 64 रन न जोड़े उसकी पारी 250 रन से पहले ही सिमट गई होती।
जवाब में कुलदीप यादव के पारी के अंतिम ओवर में मरकस स्टोइनस की पहली ही गेद पर रनआउट के साथ भारत की टीम 49.1 में 248 रन पर ढेर होकर मैच हार गई। विराट कोहली और केएल राहुल (32 रन, 50 गेंद, एक छक्का , दो चौके) ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़ पारी को संभालने की कोशिश की। रन की रफ्तार को तेज करने के फेर में केएल राहुल ने लॉन्ग ऑन पर शॉन एबट को कैच थमा बैठे और भारत ने तीसरा विकेट 28 वें ओवर में 146 रन खोया और इसके बाद भारत 39 रन और जोड़ कर अगले तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने आक्रामक अंदाज में आगाज किया। मिचेल स्टार्क के शुरू के दो वन डे में कहर बरपाने के बावजूद रोहित और शुभमन की जोड़ी ने मौका मिलते ही स्ट्रोक खेले। रोहित (30 रन, 17 गेंद, 2 छक्के। 2 चौके) पहला पॉवरप्ले में दसवें ओवर की पहली गेद ंपर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पहले स्यां एबट की गेंद को पुल करने की कोशिश में स्टार्क को डीप स्कवॉयर लेग पर कैच थमा बैठे और भारत ने पहला विकेट 65 रन पर गंवा दिया। शुभमन गिल (37 रन, 49 गेंद, एक छक्का, चार चौके) पारी के 13 वें और लेग स्पिनर एडम जम्पा की तेजी से स्पिन हो भीतर आती गेंद को ड्राइव करने गए और गेंद उनके बल्ले पर लगने से पहले पैड पर लगी और इस ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और भारत ने दूसरा विकेट 77 रन पर खो दिया। यह भी दिलचस्प है कि ऑस्ट्रेलिया की तरह भारत ने भी दूसरा विकेट 12.2 ओवर में खोया। अगले ओवर में भारत के स्कोर में चार रन ही ओर जुड़े थे कि अक्षर पटेल(2) ने मिचेल स्टार्क की गेंद को पुश कर मिडविकेट के पास से निकालना चाहिए लेकिन वहां खड़े कप्तान स्टीव स्मिथ ने पलक झपकते ही गेंद वापस विकेटकीपर अलेक्स कैरी को दे दी उन्होंने गिल्लियां उड़ा उन्हें रनआउट कर दिया। विराट कोहली (59 रन, 72 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने पारी के 36 वें लेफ्ट आर्म स्पिनर एस्टन एगर के दसवें और अंतिम ओवर की पहली गेंद को उड़ाने के फेर में लॉन्ग ऑफ पर वॉर्नर को कैच थमा बैठे और सूर्य कुमार यादव (0) ने एगर की गेंद को बैकफुट जाकर कट करने के प्रयास में बोल्ड हो गए और भारत छह विकेट 185 रन पर गंवा कर संकट में फंस क्या फंसा की अंतिम ओवर में उसकी पूरी टीम 248 पर आउट हो गई।

तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया ने पहला पॉवरप्ले खत्म होते ही 11वें ओवर में गेंद संभलते ही अपने शुरू के तीन ओवर में सबसे पहले ट्रेविज हेड (33 रन,31 गेंद, दो छक्के , 4 चौके), कप्तान स्टीव स्मिथ (0) और फिर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श ( 47 रन, 47 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीन करारे झटके देकर एक बारगी भारत की मैच में वापसी करा दी। हेड (27) को उनके पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर थर्डमैन पर शुभमन गिल लपकने से चूके, लेकिन पांचवीं गेंद पर डीप स्कवॉयर थर्डमैन पर कुलदीप यादव ने उनका कैच लपक कर उनकी और मार्श की खतरनाक भागीदारी को तोड़ा। हेड के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 68 रन खोया और उसके स्कोर में छह रन ही ओर जुड़े थे कि कप्तान स्टीव स्मिथ ने हार्दिक की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बल्ला चलाया और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में जा जमाई। हार्दिक के तीसरे और पारी के 15 वें ओवर में मार्श ने उनकी गेंद को खड़े खड़े ड्राइव करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का भीतरी किनारा ले उनका मिडलस्टंप उड़ा ले गई और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14.3 ओवर में तीन विकेट पर 85 रन हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने बिना क्षति 68 रन के बाद 17 रन के भीतर तीन विकेट गंवा संकट में फंस गई। तब हार्दिक का गेंदबाज विश्लेषण था 3-0-18-3 और इसके बाद उन्होंने इस स्पेल में एक ओर फेंका और मात्र दो रन दिए। शुरू के दो वन डे में दो अद्र्धशतक जडऩे वाले मिचेल मार्श ने तीसरे वन डे में चेपोक मैदान पर पहले पॉवरप्ले में क्षेत्ररक्षण की बंदिशों का लाभ उठाकर खासतौर पर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद सिराज की गेंद को निशाना बनाया और खासतौर पर मिडविकेट के उपर से कई चौके जड़े। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डेविड वॉर्नर 23 रन, 31 गेंद,। 1 चौका) अंतत: रन की रफ्तार को तेज करने के फेर में कुलदीप यादव के चौथे और पारी के 25 वें ओवर की तीसरी गेंद की पिच पर पहुंचे बिना उड़ाने के फेर में लॉन्ग आफ पर हार्दिक पांडया को कैच थमा बैठे। वॉर्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट 125 रन खोया। वॉर्नर ने आउट होने से पहले मरनस लबुशेन के साथ चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। लबुशेन (28 रन, 45 गेंद, एक छक्का, एक चौका) भी कुलदीप यादव के छठे ओवर की पहली गेंद पर छक्का उड$़ाने के फेर में लॉन्ग ऑन पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा बैठ और ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां विकेट 138 रन पर गंवा दिया। मरकस स्टोइनस (25 रन, 26 गेंद, तीन चौके) और अलेक्स कैरी (38 रन, 46 गेंद, एक छक्का, दो चौके) छठे विकेट के लिए 58 रन की तेज भागीदारी करने के बाद दो ओवर में सात रन के भीतर आउट होकर आउट होकर पैवेलियन लौट गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट 203 रन हो गया। स्टोइनस ने लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद को उड़ाने के फेर में लॉन्ग ऑन पर कैच थमाया जबकि कैरी ने कुलदीप यादव की तेजी से स्पिन होती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने का प्रयास किया गेंद मिडलस्टंप पर गिर उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले गई। स्यां एबट (26 रन, 23 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने एस्टन एगर (17 रन, 21 गेंद, एक छक्का) आठवें विकेट के लिए बेशकीमती 42 रन जोड़े लेकिन अक्षर ने एबट को आउट कर इस भागीदारी को तोड़ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 245 कर दिया। मोहम्मद सिराज ने एगर को अक्षर पटेल के हाथों लॉन्ग ऑन पर और मिचेल स्टार्क(10 रन, 11 गेद, एक छक्का) को बेकवर्ड स्कवॉयर लेग पर जडेजा के हाथों लपकवा कर एक ओवर के बाकी रहते ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी।