- हम योजना को अमली जामा पहनाने में कामयाब रहे
- राधा से कहा, भारत के लिए भी ऐसी तूफानी बल्लेबाजी देखना चाहती हूं
- डब्ल्यूपीएल मुझे सहित हर किसी के लिए शानदार अनुभव
- हमारी घरेलू क्रिकेटरों अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों से सीखनी है जेहनी मजबूती
नई दिल्ली : भारत की क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग की कप्तानी में खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को 2023 पहली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) क्रिकेट के मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में रविवार रात रोमांचक फाइनल सात विकेट से हरा खिताब जिताने पर खासी राहत महसूस की। हरमनप्रीत ने कहा, उन्होंने कहा, ‘ हमारी इस खिताबी जीत का सबब है सकारात्मक सोच। हमने जिस अंदाज में आगाज किया वह वाकई शानदार रहा। हमने चर्चा कर जो भी योजना बनाई उसे अमली जामा पहनाने में कामयाब रहे। हम खुशकिस्मत रहे।हमारी गेंदबाजों ने बहुत फुलटॉस गेंदें लेकिन इन पर भी उन्हें विकेट मिले। सब कुछ हमारे हक में रहा। जब आप खेलते हैं तो आप किस्मत का ऐसा ही साथ चाहते हैं। मैं इस जीत का श्रेय पूरे सपोर्ट स्टाफ सहित हर किसी को देती हूं। मेरे लिए मुंबई की कप्तान के रूप में सभी को साथ लेकर चलना और यह समझना अहम हम सब यहां क्यों एक साथ जुड़े और टीम के वह क्या सर्वश्रेष्ठ कर सकते है। हर कोई इतना परिपक्व था कि किसी को यह बताने की जरूरत ही नहीं पड़ी कि हम क्या कह रहे हैं। क्या चाह रहे है।
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 16 वें ओवर में 9 विकेट 79 रन पर गंवाने के बावजूद निचले क्रम में शिखा पांडे (27) व राधा यादव (27) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज कर अंतिम चार अंतिम विकेट के लिए 52 रन की तूफानी अटूट भागीदारी कर बड़ा जिगरा दिखाने के लिए मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारत की कप्तान के रूप में दोनों की तारीफ की। हरमनप्रीत ने कहा, ‘सच कहूं शिखा और राधा यादव ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी उससे मुझे हकीकत में बहुत खुशी हुई। मैंने राधा से हमेशा यही कहा भी है कि तुम्हे एक रन दौडऩे की जरूरत , एक रन दौडऩा काम है वह दौड़ लेगा। राधा ने जब ये छक्के जड़े मैं वाकई तब बहुत खुश थी। फाइनल मैच के बाद मैंने उनसे बात की और कहा कि तुम भारतीय टीम से जुड़े तो मैं तुम्हे ऐसे ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते देखना चाहती हूं। शिखा ने पूरी डब्ल्यूपीएल में गजब की गेंदबाजी की और जब दिल्ली कैपिटल्स को उनसे बल्ले से धमाल की उम्मीद थी तो कुछ जमने के बाद उन्होंने धमाल किया।’
हरमन ने कहा, हम सभी इसी क्षण यानी डब्ल्यूपीएल का बरसों से इंतजार कर रहे थे और इसमें खेलना हम सभी के लिए शानदार अनुभव रहा है। जहां तक मेरे खुद के अनुभव की बात है कि मेरे लिए यह यह सपने का पूरा होना है। मेरा मानना है केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि हर किसी के लिए और यहां तक दर्शकोंं के लिए डब्ल्यूपीएल शानदार अनुभव था। हमसे बहुत लोग पूछते थे कि डब्ल्यूपीएल कम शुरू होगा और आखिर वह दिन आ ही गया और मुझे इस बात की खुशी है कि वह हमारी मुंबई इंडियंस की टीम ने इसमें शानदार प्रदर्शन कर खिताब जीता। 2016 में बिग बैश लीग क्रिकेट में खेलना मेरे जीवन में अहम मोड़ दिया। इस स्तर पर खेल कर आप दबाव में शांत रह कर टीम के लिए बढिय़ा खेलना सीखते हैं। इस छोड़ दे तो कौशल के लिहाज से हर कोई मेहनत करता है। इस स्तर पर अहम यह होता है कि आप जेहनी तौर पर कितने मजबूत है और आप मैदान पर किस तरह बढिय़ा प्रदर्शन कर सकते हैं। हमारी घरेलू क्रिकेटरों को डब्ल्यूपीएल में खेल कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों से यही चीजें सीखनी है।
मुंबईं वाकई जीत की हकदार, हमारे प्रयासों में कोई कमी नहीं
‘ बेशक मुंबई इंडियंस फाइनल में वाकई जीत की हकदार थी , पर हमारे प्रयासों में कहीं कोई कमी नहीं रही। इस हार को पचा पाना मुश्किल है। हम मुंबई के सामने जीत के लिए कोई बड़ा लक्ष्य ही नहीं रख पाए। हमें कुछ और रन बनाने की जरूरत थी। हमने शुरू में विकेट चटका जरूरत मुंबई पर कुछ दबाव बनाया और शुरू के दस ओवरों में हमने बढिय़ा गेंदबाजी। मुंबई इंडियंस के लिए नेट शिवर-ब्रंट और हरमन ने बढिय़ा बल्लेशबाजी की। प्रबंधन और टीम का बहुत साथ मिला और मैं अपनी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को और आगे बढ़ते देखना चाहती हूं।’
मेग लेनिंग, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान