गोपेंद्र नाथ भट्ट
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सायं संसद भवन में आकार ले रही नए भारत की नई संसद केनिर्माण कार्यों को देखा और निर्माणाधीन भव्य भवन को तामीर करने के काम में जुटे श्रम वीरों से भी मुलाक़ातकी और उन्हें आधुनिक विश्वकर्मा सम्बोधित किया।
प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के कार्यों की निगरानी कर रहें और प्रगति को देख रहे अधिकारियों औरइंजीनियरों की भी हौंसला अफजाई की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
त्रिकोण आकार वाले संसद की नई इमारत के अंदरूनी दृश्यों का नजारा देख कई कई सांसदों के मुँह से यहउद्गार निकले कि भारत को लोकतंत्र के मंदिर का एक निस्वार्थ और महान पुजारी मिला है जिनकी दूरदृष्टि सेहमें ये आधुनिक भवन का नया-नवेला नज़ारा देखने को मिल रहा हैं।आजादी के अमृत काल का यह अनुपमउपहार भविष्य में बढ़ने वाले संसद सदस्यों को अपने में समाहित करने की क्षमता को पूरा करने में सक्षम होगा।