- पंजाब के लिए राजस्थान को रोकना होगा खासा मुश्किल
- राजस्थान के पंजाब के खिलाफ दबाव बनाए रखने की उम्मीद
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मौजूदा 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना अभियान अलग-अलग अंदाज में जीत के साथ करने वाली पिछली उपविजेता राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स अब बुधवार को गुवाहाटी में अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने के मकसद से आमने-सामने होंगी। राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में दमदार अंदाज में 72 रन से हरा कर शाही अंदाज में आगाज किया है। वहीं पंजाब किंग्स ने अपने घर मोहाली मेंं कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)को बारिश से बाधित अपने पहले मैच में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर मात्र सात रन से शिकस्त दी। अनुभवी जोस बटलर और बाएं हाथ के नौजवान बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी, कप्तान संजू सैमसन, बाएं हाथ के देवदत्त पड्डïीकल और शेमरॉन हेटमायर जैसे शुरू से ही दे दनादन अंदाज से बल्लेबाजी में माहिर बल्लेबाजों से सज्जित राजस्थान रॉयल्स को रोकना पंजाब किंग्स के लिए खासा मुश्किल होगा। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में बेशक पंजाब किंग्स से पिछले पांच मैचों में चार मैच कड़े संघर्ष में जीते हैं। पंजाब की टीम में जब केएल राहुल और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर बल्लेबाज थे तभी वह राजस्थान को टक्कर दे पाई थी और अब ये दोनों ही उसकी टीम में नहीं हैं। पंजाब किंग्स ने राजस्थान से पिछले पांच में मात्र एक मैच ही जीता है।
हर लिहाज से संतुलित राजस्थान रॉयल्स के पंजाब के खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखने की उम्मीद है। बेशक पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मौजूदा आईपीएल में कोलकाता के खिलाफ पहले मैच में तीन विकेट चटका कर मैन ऑफ दÓ मैच रहे लेकिन उनसे राजस्थान के बटलर, यशस्वी , सैमसन, पड्डïीकल और हेटमायर पर लगाम लगान की उम्मीद करना बहुत मुनासिब नहीं होगा। राजस्थान के पास शीर्ष क्रम में इन सभी के साथ लेग स्पिन ऑलराउंडर रेयन पराग अपने घर में अपना आईपीएल मैच खेलेंगे और अपने घरेलू दर्शकों के सामने बल्ले से यादगार प्रदर्शन करने को बेताब होंगे। पंजाब के राजस्थान के खिलाफ बुुधवार को खेले जाने वाले मैच में उसके चार विदेशी खिलाडिय़ों में -बाएं हाथ के श्रीलंका के भानुका राजपक्षे, इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन,जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और बहुत मुमकिन है कि दक्षिण अफ्रीका के कसिगो रबाड़ा होंगे। पंजाब के इन चार विदेशी खिलाडिय़ों में दो -करेन और रबाड़ा तेज गेंदबाज हैं और ये राजस्थान के शीर्ष क्रम को अर्शदीप सिंह और लेग स्पिनर सिकंदर रजा और राहुल चाहर के साथ मिलकर कम स्कोर पर रोकने पर कामयाब हो भी गए तो भी शीर्षक्रम में कप्तान शिखर धवन, भानुका राजपक्षे और विकेटकीपर जीतेश शर्मा के बूते कम स्कोर को भी पार करना बड़ी चुनौती होगा। पंजाब को बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो खुद कप्तान शिखर धवन को अपने दबंग अंदाज में बल्लेबाजी करने के साथ प्रभसिमरन और भानुका और जीतेश शर्मा को खुलकर खेलने को प्रेरित करना होगा।
पंजाब के ऑलराउंडर सिकंदर रजा, सैम करेन, शाहरुख खान से राजस्थान के लिए खेल रहे दुनिया के बेहतरीन भारतीय -ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, रेयान पराग के साथ रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर और केएम आसिफ की अनुभवी तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति के खिलाफ सहजता से तेजी से रन बनाना आसान नहीं होगा। राजस्थान के पास खासकर बाद में फील्डिंग करने की स्थिति में इम्पैक्ट सब्सिटयूट के रूप में नवदीप सैनी, कुलदीप सेन और चोट के चलते बाहर मौजूदा संस्करण से बाहर हुए प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में शामिल किए संदीप शर्मा होंगे।
राजस्थान के लिए हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में शीर्षक्रम में उसके तीन बल्लेबाजों-यशस्वी, बटलर और कप्तान सैमसन ने अद्र्धशतक जड़ कर उसे आसानी से 200 रन के पार पहुंचाया था। राजïस्थान के लिए पहले मैच में सस्ते में आउट होने वाले देवदत्त पड्डïीकल (2) और रेयान पराग (7) जरूर बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ी पारी खेल कर अपने शीर्ष क्रम के साथ मिलकर एक बार फिर 200 रन के पार पहुंचाने को बेताब होंगे। राजस्थान की टीम हर लिहाज से बेहद संतुलित है उसके पास मजबूत शीर्ष और मध्यक्रम के साथ जेसन होल्डर जैसे बेहतरीन फिनिशर भी हैं।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से