खोड़ा में जल समस्या के निदान के लिए “जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह” की बड़ी पहल

दीपक कुमार त्यागी

  • खोड़ा नगर पालिका में पेयजल आपूर्ति के लिए “जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह” ने 70 स्टेनलेस स्टील के टैंकरों का किया उद्घाटन

गाजियाबाद : गाजियाबाद जनपद की खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या है, इस क्षेत्र के निवासी पेयजल के लिए पूरी तरह से भूजल पर निर्भर हैं, जिसके चलते यहां पर भूजल का स्तर लगभग 300 से 400 फिट गहराई तक पहुंच गया है। खोड़ा के क्षेत्रवासियों की इस बेहद गंभीर समस्या के निदान के लिए गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह ने आज की बड़ी पहल, उन्होंने गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र के महत्वपूर्ण नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर क्षेत्रान्तर्गत जिलाधिकारी की देखरेख में ’70 नग स्टेनलेस स्टील के वाटर टैंकर द्वारा शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति के कार्य का शुभारंभ किया। यह कुल 70 टैंकर जिसमें 35 टैंकर 5000 लीटर और 35 टैंकर 3000 लीटर हैं। यह पानी के टैंकर प्रतिदिन जल निगम प्लांट सिद्धार्थ विहार से भरे जाएंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से सांसद डॉक्टर जनरल वी.के. सिंह ने कहा कि “खोड़ा में पानी की समस्या की कई घटनाएं सामने आई। इस सम्बंध में हमने कोशिश करी की नोएडा से पानी मिले लेकिन वह नहीं मिल सका, इसके साथ अधिकारियों के साथ मीटिंग करके भी पेयजल की समस्या के संदर्भ में कई बातें निकलकर सामने आई। इस सभी बातों की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आज खोड़ा को स्टेनलेस स्टील के 70 टैंकर उपलब्ध करवाने के साथ पेयजल की यह समस्या समाप्त हो गई है। आज इस कार्यक्रम में साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, निवर्तमान चैयरमेन रीना भाटी, नगर आयुक्त नितिन गौर जी, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, खोड़ा मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, खोड़ा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण रावत, कुलदीप सिंह चौहान, खोड़ा के सभासद, नगर निगम एवं नगर पालिका खोड़ा के समस्त अधिकारियों और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।