विराट, फाफ व मैक्सवेल से सज्जित आरसीबी को रोकना केकेआर के लिए खासा मुश्किल

  • आरसीबी की कोशिश लगातार दूसर जीत के साथ शीर्ष पर पहुंचने की
  • विराट व फाफ को केकेआर के वरुण और सुनील से चौकस रहना होगा
  • बल्लेबाजी है केकेआर की सबसे बड़ी कमजोरी
  • गुरबाज की बजाय लिटन दास हो सकते हैं केकेआर के लिए बेहतर विकल्प
  • सिराज, हर्षल, आकाश, टाप्ले के रूप में खतरनाक है आरसीबी का तेज आक्रमण

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तानी छोडऩे के बाद विराट कोहली ने अपने सलामी जोड़ीदार नए कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ मिल स्वच्छंद हो खेल तूफानी शतकीय भागीदारी कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को पांच बार चैंपियन रही मुंबई इंडियंस पर अपने घर बेंगलुरू में 2023 की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आठ विकेट से जीत दिला आगाज कर अपनी टीम की खिताब जीतने की अपनी अधूरी साध को पूरी करने का संकल्प दिखाया है। पंजाब किंग्स के हाथों डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर सात रन से हार से आगाज करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए बृहस्पतिवार को कोलकाता में अपने घर ईडन गार्डन में भी विराट, फाफ, ग्लेन मैक्सवेल के साथ सदाबहार विकेटकीपर दिनेश कार्तिक जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के साथ माइकल ब्रेसवेल व शाहबाज अहमद जैसे ऑलराउंडरों से सज्जित आरसीबी को लगातार दूसरी जीत से रोकना खासा मुश्किल होगा। आरसीबी की कोशिश मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की तरह शुरू के लगातार दो मैच जीत कर शीर्ष पर पहुंचने की होगी।

आरसीबी ने केकेआर से आईपीएल में अपने पिछले मैच सहित पांच मैचों से तीन जीते हैं। केकेआर की ताकत बेशक उसके मिस्ट्री स्पिनर कहे जाने वाले वरुण चक्रवर्ती के साथ वेस्ट इंडीज के सुनील नारायण और खासतौर पर आखिर के मारधाड़ वाले ओवर में विकेट लेने की कूवत रखने वाले स्विंग गेंदबाज आंद्रे रसेल के साथ न्यूजीलैंड के टिम साउदी और भारत के उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज हैं। विराट कोहली ने आरसीबी की मुंबई पर पहले मैच में जीत में खासतौर पर जिस तरह उसके रफ्तार के सौदागर अंग्रेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरनडार्फ व कैमरून ग्रीन की गेंदों की जमकर धुनाई की उससे केकेआर के साउदी, उमेश और रसेल जैसे तेज गेंदबाजों के लिए उन्हें व कप्तान फाफ डू प्लेसी पर लगामा लगाना मुश्किल होगा। विराट और फाफ डू प्लेसी को खासतौर पर केकेआर के सउदी और अक्सर नई गेंद से गेंदबाजी का आगाज करने वाले वरुण और सुनील नारायण से चौकस रहना होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी जीत से आगाज करने के बावजूद ऑफ स्पिन ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की जगह श्रीलंका के लेग स्पिन ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा को उतारेगी? आरसीबी ने यदि हसरंगा को एकादश में जगह दी तो फिर इस मैच मे केकेआर के सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती के रूप में मूलत: तीन लेग स्पिनरों के बीच विकेट चटकाने के लिए दिलचस्प संघर्ष देखने को मिल सकता है। हालांकि आरसीबी के लिए इम्पैक्ट सब्सिटयूट के रूप में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बतौर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने बीच के ओवरों में गेंदबाजी कर सही वक्त पर विकेट चटका कर अपनी उपयोगिता साबित की है।

अपने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के पीठ की चोट के ऑपरेशन के कारण उपलब्ध नहीं होने से केकेआर कप्तान की जिम्मेदारी संभालने वाले नीतिश राणा के लिए सबसे बड़ा असमंजस तो मनदीप सिंह और रहमतुल्लाह गुरबाज की सलामी जोड़ी से पारी का आगाज कराने को लेकर है। सच तो यह केकेआर की इस 16 वीं आईपीएल में सबसे बड़ी कमजोरी उसकी अस्थिर बल्लेबाजी ही नजर आती है। सच तो यह है कि केकेआर के लिए गुरबाज और मनदीप सिंह से तो खुद कप्तान नीतिश राणा और बांग्लादेश के लिटन दास बतौर सलामी बल्लेबाजबेहतर विकल्प हो सकते हैं। केकेआर के लिए नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल के बूते ही बड़ा स्कोर खड़ा करने की आस लगाना बहुत मुनासिब नहीं होगा। लिटन दास तो गुरबाज की तरह विकेटकीपर भी हैं। आरसीबी के खिलाफ केकेआर चार विदेशी खिलाडिय़ों के रूप में वेस्ट इंडीज के आंद्रे रसेल, सुनील नारायण , टिम साउदी के साथ लिटन दास को उतारने की उम्मीद है। केकेआर के पास नीतिश राणा और लिटन दास सही मायनों में वाकई शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं जबकि वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर सभी ऑलराउंडर हैं और वेंकटेश को छोड़ सभी गेंदबाज ज्यादा है।

वहीं अपने तुरुप के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, आकाशदीप के साथ इंग्लैंड के बाएं हाथ के रीस टॉप्ले की धार और रफ्तार के बूते आरसीबी ने रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्य कुमार यादव जैसे धुरंधर बल्लेबाजों से सज्जित मुंबई इंडियंस को पस्त कर बताया कि उसके पास एक खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण है ही ब्रेसवेल, मैक्सवेल और शाहबाज अहमद के रूप में तीन बेहतरीन स्पिन ऑलराउंडर हैं। ऐसे में केकेआर की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी ही नजर आती है। शीर्ष क्रम के लडख़ड़ाने के बाद बराबर रसेल, शार्दूल और सुनील नारायण से निचले क्रम में आकर बड़ा स्कोर खड़ा करने या फिर बड़े स्कोर का पीछा कर बराबर केकेआर की नैया की किनारे लगाने की उम्मीद करना मुनासिब नहीं होगा।

मैच का समय: शाम साढ़े सात बजे से (कोलकाता, ईडन गार्डन)।