लखनउ और हैदराबाद जीत की राह पर वापस लौटने के लिए होंगी आमने-सामने

  • लखनउ और हैदराबाद के बीच दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद
  • लखनउ को मायर्स व पूरन के साथ केएल राहुल से रनों की आस
  • हैदराबाद को मरक्रम, ब्रुक्स, मयंक व क्लासेन से बड़ी पारियों की उम्मीद
  • लखनउ के वुड, आवेश के साथ बिश्नोई से हैदराबाद को चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : खुद रनों के लिए जूझ रहे ओपनर केएल राहुल की अगुआई वाली लखनउ सुपर जायंटस और एडन मरक्रम की कप्तानी में उतरने वाली सनराइजर्स हैदराबादं 2023 इंडियंस प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को लखनउ में जीत की राह पर वापस लौटने के मकसद से आमने- सामने होंगी। दिल्ली कैपिटल्स पर अपने पहले मैच में 50 रन से जीत से आगाज करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नै सुपर किंग्स से बड़े स्कोर वाले मैच में मात्र 12 रन से हार कर पटरी से उतरी लखनउ सुपर जायंटस को दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के टीम से जुड़ जाने से शीर्ष क्रम में जरूरी संतुलन मिल जाएगा। क्विंटन डी कॉक की गैरमौजूदगी में पारी का आगाज कर शुरू के दोनों मैचों में विस्फोटक अद्र्धशतक जडऩे वाले कायल मायर्स और मध्यक्रम में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन की छोटी विस्फोटक पारियों तथा शुरू के दो मैचों में कुल आठ विकेट चटका विकेट लेने में शीर्ष पर चल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की दमदार गेंदबाजी के कारण अब लखनउ को अधिकतम चार विदेशी खिलाडिय़ों को रखने के नियम के कारण मजबूरन मरकस स्टोइनस को ही एकादश से बाहर रखना पड़ेगा। लखनउमायर्स और पूरन के साथ के साथ क्विंटन डी कॉक और कप्तान केएल राहुल से हैदराबाद के खिलाफ रनों की आस लगाए है।

अब नियमित कप्तान दक्षिण अफ्रीका के एडन मरक्रम और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को एकादश में शामिल करने के लिए हैदराबाद सनराइजर्स को अपने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी और न्यूजीलैंड को विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को बाहर रखना पड़ेगा क्योंकि संतुलन के लिहाज से इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक्स और लेग स्पिनर आदिल रशीद टीम के लिए जरूरी हैं। सच तो यह है कि मरक्रम और क्लासेन को एकादश में शामिल करने से अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी, राहुल त्रिपाठी, वााशिंगटन सुंदर के साथ हैदराबाद को बल्लेबाजी में शीर्ष व मध्यक्रम में जरूरी संतुलन मिल जाएगा। हैदराबाद को ब्रुक्स, मरक्रम , क्लासेन व मयंक से बड़ी पारियों की आस है। बेशक लखनउ का पलड़ा कुछ भारी है लेकिन हैदराबाद के खिलाफ उसका यह मैच खासा दिलचस्प रहने की उम्मीद है। हैदराबाद के बल्लेबाजों को खासतौर पर लखनउ के तेज गेंदबाज मार्क वुड, आवेश खान व चतुर कायल मायर्स के साथ बड़े दिल वाले नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पांडया और ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम से चौकस रहना होगा। शीर्ष क्रम में अभिषेक और मयंक की सलामी जोड़ी हैदराबाद को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रही तो फिर राहुल त्रिपाठी, खुद कप्तान मरक्रम, क्लासेन और सुंदर उसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने का दम रखते हैं।

लखनउ सुपर जायंटस अपने घर लखनउ में उसी मैदान पर हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी जिसमें उसने दिल्ली पर जीत के साथ आगाज किया था। वेस्ट इंडीज के कायल मायर्स व निकोलन पूरन के साथ निचले क्रम में आयुष बड़ौनी की छोटी विस्फोटक पारियों के बूते ही लखनउ ने पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया और दूसरे में चेन्नै के पहाड़ के स्कोर का पीछा करते हुए 200 रन के पार पहुंचने के बावजूद हार का इसलिए सामना करना पड़ा क्योंकि खुद उसके कप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डïा व मरकस स्टोइनस रनों के लिए जूझते नजर आए थे और यही मेजबान टीम के लिए चिंता का सबब भी है। हैदराबाद के पास सदाबहार अनुभवी स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार, रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक व नटराजन जैसे तेज गेंदबाजों के साथ बतौर स्पिनर -आदिल रशीद, खुद कप्तान मरक्रम, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा के रूप में खासा विविधतापूर्ण और धारदार गेंदबाजी आक्रमण है। हैदराबाद के गेंदबाजों की कोशिश खासतौर पर लखनउ के कप्तान केएल राहुल, हुड्डïा और मौजूदा सीजन में अपना पहला मैच खेलने वाले ओपनर क्विंटन डी कॉक को सस्ते में आउट कर पैवेलियन लौटाने की होगी। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर बतौर ऑफ स्पिनर शुरू के पॉवरप्ले में गेंदबाजी कर विकेट चटकाना जानते हैं और ऐसे में हैदराबाद उनसे लखनउ के शीर्ष क्रम को बिखेरने की आस करेगा।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से