- बेशक तनाव के क्षण आए, पर टीम प्रयास से मैच जीतने में सफल रहे
- हमारे गेंदबाजों का शुरू में विकेट चटकाना मैच का निर्णायक मोड़
- मैं अपनी स्ट्राइक रेट को बेहतर करने की पुरजोर कोशिश कर रहा हूं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के सूझबूझ के साथ जड़े अविजित अद्र्धशतक और मैन ऑफ द मैच तेज गेंदबाज नाथन एलिस (4/30) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स बुधवार रात गुवाहाटी में बरसापाड़ा स्टेडियम में मजबूत राजस्थान रॉयल्स को 2023 आईपीएल कें बेहद रोमांचक मैच में पांच रन से हरा कर लगातार दूसरी जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। शिखर धवन (अविजित 86 रन,56 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) और प्रभसिमरन सिंह (60 रन, 34 गेंद,तीन छक्के, सात चौके) की सलामी जोड़ी की 90 रन की तूफानी भागीदारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 197 रन का मजबूत स्कोर बनाया। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (2/47) और एलिस (4/30) ने शीर्ष क्रम को सस्ते में बिखेरने के बाद कप्तान संजू सैमसन (42 25 गेंद, एक छक्के, पांच चौके) और निचले मध्यक्रम शेमरॉन हेटमायर(36 रन, 18 गेद, तीन छक्के, एक चौका) में इम्पैक्ट सब्सिटयूट ध्रुव जोरल (अविजित 32, 15, गेद, 2 छक्के, तीन चौके) की तूफानी पारियों के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में सात विकेट पर 192 रन पर रोक पंजाब किंग्स को लगातार दूसरी जीत दिला दी।
पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने अपनी टीम की जीत के बाद वाकई ठीक कहा, ‘कई बैचेन करने वाले पल आए लेकिन मैंने और हमारे गेंदबाजों ने धैर्य बरकरार रखा। जब हमने गेंदबाजी की मैदान पर बहुत औस थी और हमारे गेंदबाजों ने वाकई शानदार गेंदबाजी की । हमने जो स्कोर बनाया मैं उससे खुश था। राजस्थान रॉयल्स के के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन यॉर्कर फेंके। मैच का निर्णायक मोड़ मेरी नजर में हमारे गेंदबाजों का शुरू में राजस्थान के जल्द विकेट चटकाना और दबाव बनाए रखना रहा। हमारे तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने सही वक्त पर विकेट चटकाए। हमने मैच पर बराबर अपनी पकड़ बनाए रखे और इसे हाथ से कभी भी फिसलने नहीं दिया। हमारे लिए बेशक कुछ तनाव के क्षण आए लेकिन हम बेहतरीन टीम प्रयास से मैच जीतने में सफल रहे। हमने दोनों मैच बढिय़ा आगाज कर जीते। जहां तक बतौर बल्लेबाज मेरा खुद का ताल्लुक है तो मैं अपनी स्ट्राइक रेट को बेहतर करने की पुरजोर कोशिश कर रहा हूं। विकेट चटकाने से आप तुरंत लय पाते हैं। इस साल हमारी बल्लेबाजी खासी मजबोत है और इसीलिए चौके छक्के जड़ लय बना कर अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाए रखने में शुरू के दोनों मैचों कामयाब रहे हैं। आपको यह बात समझनी होगी आपकी प्रतिद्वंद्वी टीमें भी खेलनी आईं हैं और उसके गेंदबाज कुछ अच्छी ओवर फेंकेंगे लेकिन हमें जेहनी तौर पर अपने आक्रामक तेवर बनाए रखने होगे।’
अगले मैच के लिए बेहतर ढंग से तैयार होकर उतरेंगे : संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, ‘मेरा मानना है कि पिच खासतौर पर पॉवरप्ले मे बल्लेबाजी के लिए बढिय़ा थी,ं। पंजाब के बल्लेबाज वाकई सकारात्मक सोच के उतरे और उन्होंने लय बनाए रखी। हमारे गेंदबाजों ने अपनी लंबाई और रफ्तार में बदलाव की कोशिश की। गुवाहाटी की पिच पर बहुत रन बनते रहे हैं लेकिन हम पॉवरप्ले में पंजाब के बल्लेबाज के तूफानी आगाज करने के बाद हम उन पर लगाम लगाने में कामयाब रहे। जोश बटलर कैच लपकने के बाद उंगलियों में टांके लगने के बाद पूरी तरह फिट नहीं थी और इसीलिए हमने यशस्वी जायसवाल के साथ उनसे पारी का आगाज कराया। हमारे पास हालांकि देवदत्त्त पड्डïीकल भी लेकिन हमारी सोच यह थी कि पंजाब के पास एक लेग स्पिनर औैर एक बाएं हाथ का स्पिनर है और हम चाहते थे कि तब हमारे पास बाएं हाथ का बल्लेबाज हो और इसीलिए पड्डïीकल से पारी नहीं शुरु कराई। जुरेल ने पिच पर उतरते ही जिस ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की उससे वाकई मैं बहुत खुश हूं। मेरा मानना है हम अपने अगले मैच के लिए बेहतर ढंग से तैयार होकर उतरेंगे।’