गुजरात टाइटंस की निगाहें अब लगातार तीसरी जीत के साथ शीर्ष पर पहुंचने पर

  • गुजरात के शुभमन,सुदर्शन व मिलर को सूझबूझ से बल्लेबाजी करनी होगी
  • वरुण, सुनील व सुयश की स्पिन त्रिमूर्ति से गुजरात को चौकस रहना होगा
  • शमी, जोसेफ, हार्दिक व राशिद के खिलाफ होगा केकेआर के शीर्ष क्रम का इम्तिहान

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑलराउंडर हार्दिक पांडया की अगुआई में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की निगाहें अब कोलकाता नाइट राइडर्स को भी रविवार को अपने घर अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हरा कर 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब लगातार तीसरी जीत के साथ फिर शीर्ष पर पहुंचने पर लगी है। अपने मिस्ट्री स्पिनर कहें या लेग स्पिनर -वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और 20 वर्षीय नवोदित सुयश शर्मा के कोलकाता में स्पिन का जाल बुन आपस में नौ विकेट बांट कर विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी जैसे धुरंधरों से सज्जित आरसीबी को एकतरफा मैच में 81 रन से हरा से हरा जीत की राह पर वापस लौटी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) जीत की राह पर वापस लौट चुकी है।

गुजरात टाइटंस के शीर्ष क्रम में खासतौर पर एक-एक अद्र्धशतक सहित रन बनाने में उसके लिए शीर्ष पर चल रहे सई सुदर्शन (कुल 84 रन) व शुभमन गिल (77 रन) के साथ विजय शंकर (कुल 56 रन) के रिद्धिमान साहा (कुल 39 रन) और कप्तान हार्दिक पांडया को अपने घर में खासतौर पर पर केकेआर के लेग स्पिनर -वरुण, सुनील और सुयश की त्रिमूर्ति के साथ अनुभवी ऑलराउंडर तेज गेंदबाज वेस्ट इंडीज के आंद्रे रसेल और न्यूजीलैंड के टिम साउदी के खिलाफ शुरू से ही दे दनादन करने के फेर में फंसने के बजाय सूझबूझ से बल्लेबाजी करनी होगी। गुजरात के शीर्ष क्रम को खासतौर पर कोलकाता के वरुण सुनील और सुयश की स्पिन त्रिमूर्ति से चौकस रहना होगा।

हार्दिक बेशक खुद अब तक शुरू के दो मैचों में खुद बल्ले से कमाल न दिखा पाने के बतौर कप्तान अपने आक्रामक तेवरों से जरूर गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं। गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी बात यह है कि शुभमन और रिद्धिमान साहा की सलामी जोड़ी और खुद कप्तान हार्दिक के दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे मैच में दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में सस्ते में आउट होने के बावजूद नौजवान सई सुदर्शन ने अनुभवी फिनिशर डेविड मिलर के साथ मिलकर उसे छह विकेट से आसान जीत दिला कर उसके अजेय क्रम को जारी रखा। बतौर फिनिशर विजय शंकर और डेविड मिलर में बतौर फिनिशर गुजरात टाइटंस की नैया किनारे लगाने का दम है। गुजरात टाइटंस ने केकेआर से पिछली आईपीएल में मुंबई में करीबी मैच कड़े संघर्ष के बाद आठ रन से जीता था। तब संकट की घड़ी में कप्तान हार्दिक पांडया ने रिद्धिमान साहा और डेविड मिलर के साथ मिलकर गुजरात को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था लेकिन उस मैच में अपने एक ही ओवर में केकेआर के आंद्रे रसेल ने पांच रन देकर उसे बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया। गुजरात टाइटंस को कोलकाता के रसेल के खिलाफ रविवार को हड़बड़ी में गड़बड़ी से बचना ही बेहतर होगा।

रन बनाने में सबसे आगे चल रहे विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज रहमतुल्ला गुरबाज (कुल 79 रन को छोड़ रहमतुल्ला गुरबाज (कुल 79 रन) कोलकाता नाइट राइडर्स के शीर्षक्रम में उसके कप्तान नीतिश राणा, मंदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर और निचले मध्यक्रम में आंद्रे रसेल रनों के लिए पंजाब किंग्स और आरसीबी के खिलाफ शुरू के दोनों मैचों में रनों के लिए जूझते ही दिखे। कोलकाता की आधी टीम के सस्ते में पैवेलियन लौट जाने के बाद रिंकू सिंह और शार्दूल ठाकुर की छठी विकेट की शतकीय भागीदारी की बदौलत केकेआर की टीम आरसीबी के खिलाफ 200 रन के पार पहुंच पाई थी। गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी(5 विकेट), अल्जारी जोसेफ(5 विकेट), जोशुआ लिटल (1 विकेट) के साथ खुद कप्तान हार्दिक व और यश दयाल जैसे तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति के साथ दुनिया के निर्विवाद रूप से दनादन क्रिकेट के सबसे चतुर अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान(5 विकेट) के सामने अब तक रनों के लिए जूझ रहे कोलकाता नाइट राइडर्स के शीर्ष क्रम का कड़ा इम्तिहान होगा। बेशक पिछले मैच में शार्दूल ठाकुर ने बड़े स्ट्रोक खेल खुद बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन हर बार उनसे और रिंकू सिंह से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नैया किनारे लगाने की उम्मीद बहुत मुनासिब नहीं होगा। गुजरात टाइटंस के बाद दरअसल डेविड मिलर के साथ कुछेक गेंदों में बाजी पलटने में माहिर फिनिर राहुल तेवतिया हैं। ऐसे में यदि गुजरात का शीर्ष क्रम रविवार को कोलकाता के खिलाफ लडख़ड़ाया भी तो भी मिलर और तेवतिया मिलकर उसकी पारी को संभाल सकते हैं।
मैच का समय : दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से।