- दिल्ली और मुंबई इंडियंस को आत्ममंथन की जरूरत
- दिल्ली को ऋषभ की और मुंबई को बुमराह कमी अखर रही है
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने शुरू के लगातार तीन मैच बड़े अंतर हार कर दसवें और अंतिम स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स अब मंगलवार को पांच बार चैंपियन रह चुकी उस मुंबई इंडियंस से अपने घर अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेगी जो शुरू के अपने दो मैच हार उससे बस एक पायदान उपर है। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस हार के सिलसिले को तोड़ अपनी पहली जीत की तलाश में आमने-सामने होंगी। दिल्ली और मुंबईं इंडियंस अपने भारतीय खिलाडिय़ों के साथ विदेशी धुरंधर भी अब तक ‘कागजी शेरÓ ही साबित हुए हैं और दोनों ही टीमें सही मायनों में सही संयोजन के अभाव में संतुलित एकादश चुनने को तरस गई हैं। दिल्ली कैपिटल्स के चीफ कोच ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग ने ठीक ही कहा कि बतौर टीम उनके खिलाडिय़ों को आत्ममंथन की जरूरत है। हकीकत तो यही है कि दिल्ली कैपिटल्स की तरह मुंबई इंडियंस को भी आत्ममंथन की जरूरत है। नियमित कप्तान, विकेटकीपर -बल्लेबाज ऋषभ पंत का सड़क दुर्घटना में चोट के बाद पूरी मौजूदा आईपीएल से बाहर होना दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस तरह रहा कि मानों उसकी धुरी ही लडख़ड़ा गई है। वहीं पीठ की चोट के ऑपरेशन के पूरी तरह फिट नहीं होने से धुरंधर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस आईपीएल से बाहर होना तथा अंग्रेज रफ्तार के सौदागर जोफ्रा आर्चर का आरसीबी के खिलाफ शुरुआती मैच खेलने के बाद फिर दिक्कत महसूस करने पर दूसरे मैच से भी बाहर रहने से मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी संतुलन ही गड़बड़ा गया। इंडियंस इंडियंस की लगातार दूसरी हार के बाद उसके कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि खुद उन सहित टीम के सीनियर खिलाडिय़ों को अपने खेल का स्तर उंचा उठा आगे बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है।
दिल्ली कैपिटल्स के लखनउ सुपर जायंटस से उसके घर में लखनउ में 50 रन से आगाज करने के बाद अपने घर में मौजूदा चैंपियंस गुजरात टाइटंस से छह विकेट तथा पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से उसके ‘दूसरे घरÓ गुवाहाटी में 57 रन से हार में चिंता की बात यह है कि उसने बिना संघर्ष किए घुटने टेके है। वहीं मुंबई इंडियंस अपने पहले मैच से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से उसके घर में आठ विकेट से हारने के बाद अपने घर मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में सात विकेट के बड़े अंतर से हारी है।
कप्तान डेविड वॉर्नर (कुल 158 रन) भले ही दो अद्र्धशतक सहित रन बनाने में उसके लिए सबसे आगे और मौजूदा संस्करण में तीसरे स्थान पर चल रहे हों लेकिन बतौर कप्तान दिल्ली कैपिटल्स को प्रेरित करने में सफल रहे हैं। शीर्ष और मध्यक्रम में तीन मुंबईकरों -पृथ्वी शॉ, सरफराज खान और अमन हकीम खान के साथ दक्षिण अफ्रीका के रिले रोसू के साथ अब अपनी सगाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस लौट चुके मिचेल मार्श की बल्ले से नाकामी दिल्ली कैपिटल्स की हार की हैट्रिक का बड़ा कारण साबित हुई है। दिल्ली के लिए कप्तान वॉर्नर को छोड़ शुरू के तीन मैचों के बाद कुल 50 रन से आगे पहुंचने वाले निचले क्रम में खेल रहे उपकप्तान अक्षर पटेल ही हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई की गेंदबाजों का आलम यह है कि उसके लिए तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडाफ,माइकल ग्रीन व अरशद खान ,लेफ्ट आम- स्पिनर कुमार कार्तिकेय और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट चटकाया जबकि चोट के बाद वापसी करने वाले उसके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की आरसीबी के कप्तान फॉफ डू प्लेसी और विराट कोहली ने जमकर धुनाई की थी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सफल रहे कप्तान वॉर्नर, ललित यादव के साथ रिले रोसू जैसे दिल्ली के धुरंधर बल्लेबाज मंगलवार को मुंबई की ढीली गेंदबाजी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। शुरू के तीन मैच में कुल 18 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जगह दिल्ली के लिए मुंबई के खिलाफ भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले सलामी बल्लेबाज अपने नौजवान बल्लेबाज यश ढुल से उनके घरेलू मैदान पर उतारने का सही वक्त है। दिल्ली के चीफ कोच रिकी पॉन्टिंग को संतुलित एकादश चुनने के लिए कई कड़ फैसले लेने होंगे। दिल्ली को चार विदेशी खिलाडिय़ों के रूप में कप्तान वॉर्नर, रॉमैन पॉवेल, रिले रोसू और आंद्रे नोकिया की जगह लुंगी एंगिडी को उतारना ज्यादा मुनासिब हो सकता है क्योंकि पहले मैच में पहली गेंद पर आउट होने वाले मनीष पांडे को एकादश में बनाए रखना ही मेजबान टीम के लिए बेहतर विकल्प है।
मुंबई इंडियंस के लिए दो मैचों में एक अद्र्धशतक सहित रन बनाने में सबसे आगे चल रहे बाएं हाथ के तिलक वर्मा (कुल 106 रन) को छोड़ उसके कप्तान भारत के धुरंधर बल्लेबाजों में रोहित शर्मा (कुल 22 रन), इशान किशन (कुल 42रन) और सूर्य कुमार यादव (कुल 16), माइकल ग्रीन (कुल 17) और टिम डेविड (कुल 36)रनों के लिए जूझने का दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज जरूर लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। दिल्ली के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद(तीन विकेट) भले ही विकेट लेकर सबसे आगे चल रहे हों लेकिन वह खासे महंगे साबित हुए हैं जबकि उसके तुरुप के लेग स्पिनर कुलदीप यादव , बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया, मुकेश कुमार और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ऑनरिक नोकिया ने दो-दो विकेट जरूर लिए लेकिन ये सभी सही वक्त पर विकेट चटकाने में नाकाम रहने के साथ खासे महंगे साबित हुए हैं। ऐसे में दिल्ली के लिए नोकिया की जगह दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगिडी निश्चित रूप से बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
मैच का समय: शाम साढ़े सात बजे से।