राजस्थान के खिलाफ गुजरात टाइटंस अपना दबदबा बनाए रखने के मकसद से उतरेगी

  • गुजरात और राजस्थान में बेहद रोमांचक मुकाबले की आस
  • राजस्थान के बटलर, यशस्वी व हेटमायर का राशिद व शमी के खिलाफ इम्तिहान
  • शुभमन, सई, व हार्दिक को राजस्थान के चहल, बोल्ट व शमी से चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान हार्दिक पांडया की अगुआई में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस अपने घर अहमदाबाद में आईपीएल 2023 में फिलहाल शीर्ष पर चल रही पिछली उपविजेता राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगातार रविवार को लगातार चौथी जीत दर्ज कर अपना दबदबा बनाए रखने के मकसद के इरादे से उतरेगी। गुजरात टाइटंस ने 2022 में पहली बार आईपीएल में शिरकत कर राजस्थान को पहले मैच में मुंबई में 37 रन से हराने के बाद कोलकाता में पहले क्वॉलिफायर और फिर अहमदाबाद में फाइनल में सात विकेट के समान अंतर से हरा कर चैंपियन बनने का गौरव पाया था। मौजूदा संस्करण अब तक चार चार मैचों के बाद गुजरात और राजस्थान के समान रूप से तीन-तीन जीत और एक-एक हार के बाद छह-छह अंक हैं लेकिन अपनी बेहतर नेट रन रेट के चलते राजस्थान फिलहाल शीर्ष पर है। मौजूदा संस्करण में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही राजस्थान और गुजरात जैसी संतुलित टीम के टीमों रविवार को रोमांचक मुकाबले की आस है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में चेन्नै सुपर किंग्स को चेन्नै में आखिरी ओवर में बेहद करीबी मैच में तीन रन और गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को एक गेंद के बाकी रहते मोहाली में की छह विकेट से हराया । पिछले संस्करण में गुजरात टाइटंस को राजस्थान के खिलाफ जीत दिलाने में खुद कप्तान हार्दिक पांडया ने गेंद और बल्ले से और डेविड मिलर ने बेहतरीन फिनिशर की भूमिका थी। गुजरात को फिलहाल पूरे रंग में चल रही राजस्थान के खिलाफ जीत का ‘चौकाÓ लगाना है तो कप्तान हार्दिक और मिलर के साथ मिलकर पिछले संस्करण के बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभानी होगी।
जोस बटलर (कुल 204) ने तीन और उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल (कुल 135 रन) ने दो अद्र्धशतक जड़ और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा दस विकेट चटकाकर राजस्थान रॉयल्स को मौजूदा 2023 आईपीएल में शुरू के चार में तीन मैच जिताने उसे शीर्ष पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। एक रोचक बात यह है कि बटलर, जायसवाल ,चहलें पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मैच में नहीं चले और उसमें ही राजस्थान रॉयल्स को पांच रन से हार झेलनी पड़ी है। पिछली बार की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स अब तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिहाज से सबसे संतुलित नजर आई है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (कुल 97 रन) और फिनिशिर शेमरॉन हेटमायर(कुल 127) ने फिनिशर के रूप में राजस्थान के लिए रंग दिखाया ही है नौजवान ध्रुव जुरेल (कलु44)ने कुछेक गेंदों में दे दनादन कर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने और उसके पार पहुंचाने का दम दिखाया है। राजस्थान की दिक्कत देवदत्त पड्डïीकल और रेयन पराग का रनों के लिए जूझना है। राजस्थान के बटलर, जायसवाल, सैमसन, हेटमायर और जुरेल का दुनिया के गुजरात के सबसे बेहतरीन अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान(कुल विकेट), रफ्तार के सौदागर मोहम्मद शमी(कुल 7 विकेट), अल्जारी जोसेफ(सात विकेट), जोश लिटिल(3 विकेट) और मोहित शर्मा (कुल 2 विकेट) के खिलाफ कड़ा इम्तिहान होगा। खासतौर पर गुजरात राशिद और तेज गेंदबाज शमी मैच में किसी भी स्थिति में गेंदबाजी करने की काबलियत के कारण और जोसेफ अपनी रफ्तार से खासतौर पर बीच के ओवर में राजस्थान के बल्लेबाजों का इम्तिहान ले सकते हैं।

मौजूदा आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए दो दो अद्र्धशतक जडऩे वाले नौजवान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (कुल 183 रन) और सई सुदर्शन (कुल 156 ) और एक विस्फोटक अद्र्धशतक जडऩे वाले विजय शंकर (कुल 119 रन) रंग में दिखे हैं और इसलिए डेविड मिलर और कप्तान हार्दिक का बल्लेबाजी कूवत दिखाने का बहुत नंबर ही नहीं आया है। शुभमन गिल ने बेशक गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं लेकिन उन्हें मैच में जिता कर ही मैदान से बाहर आने का हुनर जरूर सीखना है लेकिन बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज सई सुदर्शन ने अपने स्वच्छंद खेल से गुजरात टाइटंस का काम आसान कर दिया है। राजस्थान के पास विकेट लेने में शीर्ष पर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (कुल 10 विकेट), ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन(छह विकेट), एडम जंपा (कुल एक विकेट) के रूप में सबसे चतुर और दमदार स्पिन त्रिमूर्ति के साथ ट्रेंट बोल्ट (कुल 5 विकेट), जेसन होल्डर (तीन विकेट) और स्विंग के उस्ताद संदीप शर्मा (कुल 2 विकेट) के रूप में रफ्तार के साथ धार दिखा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। ऐसे में गुजरात टाइटंस के शुभमन ,रिद्धिमान साहा, सई सुदर्शन, कप्तान हार्दिक और डेविड मिलर , राहुल तेवतिया जैसे बल्लेबाजों को खासतौर पर राजस्थान के चहल, रविचंद्रन अश्विन और बोल्ट की रफ्तार के खिलाफ चौकस रहना होगा।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से।