- आरसीबी ने कड़े संघर्ष के बाद पंजाब किंग्स को 24 रन दी शिकस्त
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली के बेहतरीन अर्धशतकों तथा मैन ऑफ द मैच मरफ्तार के सौदागर मोहम्मद सिराज (4/24) के गेंद से कहर की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) बृहस्पतिवार को पंजाब किंग्स को उसके घर मोहाली में कड़े संघर्ष के बाद 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैच में 24 रन से हरा कर जीत की राह पर वापस लौट आई। आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों के ही छह -छह मैचों से समान रूप से छह छह अंक हैं। आरसीबी अपनी बेहतर नेट रन रेट के कारण पांचवें और पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर है।
फाफ डू प्लेसी (84 रन, 56 गेंद, पांच चौके, पांच छक्के) और विराट कोहली (59 रन, 47 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) की सलामी जोड़ी की 16.1 ओवर में 137 रन की भागीदारी की बदौलत आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 174 रन बनाए। पंजाब के लेफ्ट आर्म स्पिनर हरप्रीत बरार (2/31) ने अपने एक ही ओवर में लगातार दो गेंदों में पहले विराट को जीतेश शर्मा के हाथों और अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल (0) को अथर्व ताइडे के हाथों कैच करा आउट किया। कप्तान प्लेसी आरसीबी को 151 पार पहुंचा अगले ओवर में नाथन एलिस की गेंद को उड़ाने के फेर कप्तान सैम करेन के हाथों लपके गए। नौजवान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दिनेश कार्तिक(7) को ताइडे के हाथों कैच कराया।
जवाब में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (4/24) और लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा (2/39) ने पंजाब किंग्स को18.2 ओवर में 150 रन पर ढेर कर आरसीबी को जीत दिला दी। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (46 रन, 30 गेंद, तीन चौके, चार छक्कों) और जीतेश शर्मा (41 रन, 27 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) को छोड़ कर पंजाब किंग्स का बाकी कोई बल्लेबाज टिक ही नहीं पाया। प्रभसिमरन को पारी के शुरू में ही हसरंगा की गेंद पर हर्षल पटेल लपकने से चूके लेकिन वह अंतत: पारी के 12 वें ओवर में तेज गेंदबाज वेन परनैल की गेंद को उड़ाने के फेर में बोल्ड हो गए। सिराज ने पंजाब की पारी की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज अथर्व ताइडे(0) को एलबीडब्ल्यू आउट किया और लियाम लिविंगस्टोन (2) को भी एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद अपने चौथे और आखिरी ओवर मे हरप्रीत बरार (13 रन, 13 गेंद, एक चौका) और नाथन एलिस (1)को बोल्ड कर पंजाब किंग्स का स्कोर 18 ओवर में नौ विकेट पर 149 कर दिया। हर्षल ने अपने पारी के अंतिम पूर्व ओवर की दूसरी गेंद पर जीतेश शर्मा को शाहबाज अहमद के हाथों कैच करा पंजाब की पारी समेट कर आरसीबी को मैच जिता दिया। हसरंगा ने मैथ्यू शॉर्ट(8) को बोल्ड किया जबकि शाहरुख खान (7) को उन्होंने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंप कराया। पंजाब के हरप्रीत सिंह (13) और कप्तान सैम करेन (10) रनआउट हुए।