- राजस्थान सबसे बेहद संतुलित टीम, गुजरात की ताकत गेंदबाजी
- निगाहें राजस्थान के लेग स्पिनर चहल, गुजरात के रशीद पर होंगी
- शुभमन गुजरात को जीत की राह पर लौटाने को बेताब होंगे
- राजस्थान की ताकत है उसका एका और टीम सबसे पहले का दर्शन
- तेवतिया बतौर फिनिशिर गुजरात की तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 क्रिकेटं के बीच मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में बृहस्पतिवार को बेहद रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। इन दोनों ही टीमों ने मौजूदा सीजन में अपने -अपने शुरू के चार -चार में तीन -तीन मैच जीते हैं। विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन की अगुआई में राजस्थान रॉयल्स ने अपना अभियान सनराइजर्स हैदराबाद को हरा कर शुरू किया। राजस्थान को अब तक चार में से मात्र एक हार आरसीबी से ही मिली। वहीं दिलेर ऑलराउंडर हार्दिक पांडया की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस जीत की हैट-ट्रिक से आगाज करने बाद अपना पिछला मैच अंतिम अंोवर में सनराइजर्स हैदराबाद से हारी। राजस्थान की कोशिश जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने की होगी तो गुजरात की जीत की राह पर लौटने की।
राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाजी और गेंदबाजी लिहाज से मौजूदा संस्करण की सबसे संतुलित टीम के रूप में उभरी है। राजस्थान रॉयल्स की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी है। वहीं गुजरात टाइटंस की ताकत फिलहाल मोहम्मद शमी, लॉकी फर्गुसन, कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांडया, दर्शन नलकंडे और बेहतरीन लेग स्पिनर रशीद खान से सज्जित गेंदबाजी है। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अपने दम राजस्थान को जिताने की पुरजोर कोशिश करेंगे। वहीं अब तक दो खासे तेज अद्र्धशतक जड़ चुके शुभमन गिल गुजरात टाइटंस को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद फिर से जीत की राह पर लौटाने को बेताब होंगे। निगाहें दुनिया के दो बेहतरीन लेग स्पिनर राजस्थान के युजवेंद्र चहल और गुजरात टाइटंस के रशीद खान की गेंदबाजी पर रहेंगी। राहुल तेवतिया बतौर फिनिशिर गुजरात टाइटंस की तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (218) एक शतक और एक अद्र्धशतक सहित उसके शुरू के चार मैचों में रन बनाने में फिलहाल शीर्ष पर हैं।ं राजस्थान के बड़े दिल वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (11) विकेट लेने में फिलहाल शीर्ष पर चल रहे हैं। बटलर, उनके सलामी जोड़ीदार देवदत्त पड्डïीकल , कप्तान संजू सैमसन , शेमरॉन हेटमायर (168) मध्यक्रम में आकर आनन फानन में राजस्थान को बड़े स्कोर तक पहुंचाने के साथ उसके पार पहुंचाने का दम रखते हैं। राजस्थान की ताकत बतौर टीम उसका एका और टीम सबसे पहले का दर्शन है। लखनउ सुपर जायंटस के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने अपनी राजस्थान टीम को तेजी से बड़े स्कोर तक पहुंचाने की खातिर खुद रिटायर्ड आउट होकर दर्शाया कि टीम उनके लिए सबसे पहले है। अश्विन दुनिया की इस सबसे महंगी टी-20 लीग के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। भले ही अश्विन के इस फैसले पर बहस सी ही छिड़ गई लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा स्कोर बनाने के साथ अपने तुरुप के मौजूदा संस्करण के सबसे कामयाब लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (11 विकेट) के कमाल से बेहद करीबी मैच तीन रन से जीता। राजस्थान के बटलर, संजू सैमसन, पड्डïीकल और हेटमायर का गुजरात टाइटंस के शमी (सात विकेट) और कप्तान हार्दिक (तीन विकेट) अपनी रफ्तार और धार से तथा रशीद खान (छह विकेट) लेग स्पिनर के रूप में अपनी चतुराई से बृहस्पतिवार को खासा कड़ा इम्तिहान जरूर लेंगे।
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी अब उसके तक चार में से दो मैचों में दो बेहद विस्फोटक अद्र्धशतक जड़ उसे जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल, कप्तान हार्दिक पांडया (141 रन) तथा 10-12 गेंदों में दे दनादन कर चौकों और छक्कों की बौछार कर मैच का रुख पलटने वाले फिनिशर राहुल तेवतिया (71 रन) पर निर्भर करेगी। तेवतिया ने मैच की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ कर उन्होंने पंजाब से जीत छीन गुजरात की झोली में डाल दी थी। गुजरात पास के हालांकि , डेविड मिलर, सई सुदर्शन और अभिवन मनोहर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज जरूर है लेकिन बड़े स्कोर तक पहुंचने के लिए वह शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांडया से ही बड़ी पारियों की आस करती है। शुभमन गिल सहित गुजरात के बल्लेबाजो को खासतौर पर राजस्थान के रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट(7विकेट), प्रसिद्ध कृष्णा (चार विकेट) और चतुर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से चौकस रहना होगा। गुजरात के शुभमन गिल तकनीक रूप से बेहद काबिल बल्लेबाज हैं और हार्दिक पांडया मैच के मिजाज के मुताबिक खेलना जानते हैं। गुजरात को बड़ा स्कोर बनाना है तो खासतौर पर शुभमन को जोश के साथ होश दिखाना ही होगा लेकिन चिंता मैथ्यू वेड की नाकामी को लेकर है। यदि शुभमन के साथ वेड का भी बल्ला चला तो जरूर गुजरात जीत की राह पर वापस लौट सकती है।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से