मुंबई पर भी जीत के साथ गुजरात टाइटंस शीर्ष पर पहुंचने के मकसद से उतरेगी

  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात का पलड़ा कुछ भारी
  • गुजरात के राशिद ,शमी व मोहित लेंगे मुंबई के रोहित,ग्रीन व सूर्य का इम्तिहान
  • शुभमन, सई, साहा व हार्दिक की कोशिश मुंबई के खिलाफ बड़ा स्कोर करने की

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : लगातार दो जीत से आगाज करने के बाद हार के कुछ हिचकौले खाने के बाद फिर जीत की राह पकडऩे वाली मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस अब मंगलवार को अपने घर अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस पर भी जीत के साथ खुद 2023 आईपीएल क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंचने के मकसद से उतरेगी। गुजरात टाइटंस फिलहाल छह मैचों में चार जीत और दो हार के साथ आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ कुल छह अंकों के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हरफनमौला हार्दिक पांडया के जीवट का कोई सानी नहीं है। हार्दिक बल्ले या गेंद से खुद और गुजरात टाइटंस से बेहतर प्रदर्शन करा उसे संकट से निकाल जिताने का हुनर खूब जानते हैं। बेहद कम स्कोर वाले पिछले मैच में स्विंग गेंदबाज मोहित शर्मा ने अपने और मैच के अंतिम ओवर में जमकर खेल रहे लखनउ के कप्तान केएल राहुल (68) और मरकस स्टोइनस (0) को लगातार गेंदों में आउट कर बाजी पलट कर गुजरात टाइटंस को सात रन से जीत दिला उसके हौसले बुलंद कर दिए हैं। वहीं पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे ओवर में इशान किशन (1), पारी के 18 वें ओवर में सूर्य कुमार यादव (57) और मैच के अंतिम ओवर में लगातार दो गेंदों में तिलक वर्मा (3) और नेहाल वढेरा (0) को आउट कर बड़े स्कोर वाले मैच में मुंबई इंडियंस की उम्मीद पर पानी फेर उसे 13 रन से हार पर मजबूर किया था। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस में मंगलवार को रोचक मुकाबले की उम्मीद है लेकिन पलड़ा गुजरात का ही कुछ भारी नजर आता है।

लगातार दो हार से आगाज के बाद लगातार तीन मैच जीतने के बाद वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में पिछला मैच हारने मुंबई इंडियंस की गाड़ी जरूर पटरी से उतरी है। बावजूद इसके मुंबई के लिए अच्छी बात यह है कि दो अद्र्बशतक जड़ उसके लिए रन बनाने में सबसे आगे चल रहे तिलक वर्मा (कुल 217 रन)के साथ उसके शीर्ष क्रम में एक- एक अद्र्बशतक जडऩे वाले उसके कप्तान रोहित शर्मा, कैमरून ग्रीन और समग्र बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने लय पा दी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़े स्कोर वाले पिछले मैच में अपने घरं पंजाब किंग्स से हारने के बाद सूर्य और कैमरून ग्रीन के अद्र्बशतक जडऩे और रंग में आने से बहुत खुश हैं।
बेशक मुंबई की ताकत की उसकी मजबूत बल्लेबाजी है। गुजरात टाइटंस के पास दुनिया के निर्विवाद रूप से दुनिया के बेहतरीन लेग स्पिनर अफगानिस्तान के राशिद खान (कुल 12 विकेट) के साथ चतुर स्विंग और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(कुल 10 विकेट) के साथ पिछले तीन मैचों से जांचे -परखे फिर अपनी रंगत पा चुके स्विंग और गति परिवर्तन में माहिर मोहित शर्मा और खुद कप्तान हार्दिक पांडया के रूप में सबसे धारदार गेंदबाजी आक्रमण है। मुंबई के बल्लेबाज रोहित, इशान किशन, ग्रीन , सूर्य व तिलक वर्मा का गुजरात के लेग स्पिनर राशिद के साथ तेज गेंदबाज शमी और मोहित शर्मा जरूर कड़ा इम्तिहान लेंगे। नई गेंद सहित मैच में किसी भी समय गेंदबाजी करने में सक्षम पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके ऑफ स्पिन ऑलराउंडर जयंत यादव मुंबई के बल्लेबाजों की ताकत से वाकिफ होने के कारण गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी के तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। गुजरात टाइटंस के पास अपनी रफ्तार से मुंबई के बल्लेबाजों को चौंकाने का दम दम रखने वाले अल्जारी जोसेफ (कुल 7 विकेट) के साथ अफगानिस्तान के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद (3 विकेट) में किसी एक को भी पिच के मिजाज के मुताबिक चुनने का विकल्प रहेगा।

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी उसके लिए मौजूदा संस्करण में दो-दो अद्र्धशतक सहित रन बनाने में पहले स्थान पर चल रहे ओपनर शुभमन गिल (कुल 228 रन) और सई सुदर्शन (176रन) और एक -एक अद्र्धशतक कप्तान हार्दिक पांडया (कुल 115 रन), विजय शंकर (कुल 129 रन), रिद्धिमान साहा (137 रन) और फिनिशर डेविड मिलर (कुल 102) और राहुल तेवतिया पर निर्भर करेगी। अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (कुल 9 विकेट) के साथ मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण नई गेंद से पिछले दो मैचों में आगाज कर रहे सचिन तेंडुलकर के बेटे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंडुलकर ( दो विकेट), जेसन बेहरनडार्फ (7 विकेट), रिले मेरिडिथ (5विकेट) पर निर्भर है और उसके पास पीयूष के जोड़ीदार के रूप कोई दूसरा उन सरीखा चतुर स्पिनर नहीं है क्योंकि ऑफ स्पिनर ऋतिक शौकीन और कुमार कार्तिकेय में अनुभव की कमी है। ऐसे में शुभमन गिल ,साहा, हार्दिक , विजय शंकर व मिलर जरूर मुंबई की कमजोर कड़ी उसकी गेंदबाजी का लाभ उठाकर बड़ा स्कोर खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अर्जुन तेंडुलकर को पंजाब के खिलाफ मैच में एक विकेट जरूर मिला था लेकिन इसके लिए मात्र तीन ओवर में जिस तरह उन्होंने48 रन लुटाए उससे यह अहसास जरूर हो गया होगा कि दुनिया की इस सबसे महंगे लीग में बल्लेबाज किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शते नहीं है। मुंबई के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंडुलकर और गुजरात टाइटंस के शुभमन और साहा की सलामी जोड़ी के बीच रोचक संघर्ष देखने को मिल सकता है।
मैच का समय: शाम साढ़े सात बजे से।