कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर राजीव चंद्रशेखर का पलटवार, कहा, हताशा में कांग्रेसी बोल रहे पीएम के लिए अपशब्द

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बेंगलुरु : केंद्रीय मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस की हताशा जैसे-जैसे बढ रही है, प्रधानमंत्री के लिए पार्टी के नेता ज्यादा अपशब्द बोलने लगे हैं और उनका अपमान करने लगे हैं। भाजपा नेता ने कांग्रेस सुप्रीमो श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर यह बात कही है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को जहरीला सांप बताया है।

केंद्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने एक समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष के वीडियो बयान के साथ किए गए एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, ‘‘जैसे-जैसे कांग्रेस की हताशा बढ रही है, उनका (नेताओं का) झूठ बोलना और प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना बढ़ता जा रहा है।’’

समाचार एजेंसी ने ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष के उस बयान का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘ पीएम मोदी जहरीला सांप हैं। जहर है या नहीं यह सोचकर अगर आप उसे चाट लो तो आप मर सकते हो।’’

हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने एक अन्य वीडियो में इस बयान का खंडन करते हुए कहा कि उनका मतबल प्रधानमंत्री नहीं बल्कि भाजपा से है और भाजपा की विचारधारा सांप के समान है। इस बयान के वाले ट्वीट को भी आईटी राज्यमंत्री ने रीट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष की आलोचना की है। उन्होंने कहा,‘‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता खड़गे जी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को अपशब्द कहते हुए पकड़े जाने के बाद बेशर्मी से झूठ बोलते हुए देखना शोचनीय है।’’

उन्होंने आगे कहा कि राहुल की कांग्रेस पार्टी अब ऐसी पार्टी है जहां नीचे से ऊपर तक के नेताओं में प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने और निरर्थक वंशवादी परिवार की प्रशंसा करने की होड़ लगी रहती है। कांग्रेस नेताओं के पिछले बयान का हवाला देते हुए आईटी राज्यमंत्री ने आगे कहा, ‘‘अभी हाल ही में कांग्रेस के कुछ नेता हमारे प्रधानमंत्री को मृत देखना चाहते थे तो कुछ नेताओं ने उनका उपहास उड़ाया और अब खड़गे जी ने उनके लिए अपशब्द कहे हैं।’’

श्री राजीव चंद्रशेखर कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य हैं और वह इन दिनों राज्य में भाजपा के चुनावी अभियान में सक्रिय हैं, जहां विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा। राज्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मेरी बातों को लिख कर रख लीजिए। कर्नाटक के लोग कांग्रेसी गुंडों के इस झुंड को न तो कभी नहीं भूलेंगे और न ही उन्हें क्षमा करेंगें। (वे) उन्हें वोट (भी) नहीं देंगे, जिनके द्वारा हमारे पीएम के लिए इस तरह अभद्र तरीके से अपशब्द का इस्तेमाल करना सामान्य बात हो गई है।’’

उन्होंने आगे कहा कि इसके फलस्वरूप प्रधानमंत्री के प्रति लोगों का आदर और प्यार और बढ़ रहा है, क्योंकि वह निरंतर जनता की सेवा करते हैं।