इंद्र वशिष्ठ
नई दिल्ली : सीबीआई ने दिल्ली पुलिस की एक एएसआई को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. यह महिला एएसआई बवाना में साइबर क्राइम थाने में तैनात है.
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि बवाना, साइबर क्राइम थाने में तैनात एएसआई सीमा देवी के ख़िलाफ़ शिकायकर्ता से साढ़े सात लाख रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया गया. एएसआई सीमा ने शिकायकर्ता महिला से उसके पति के ख़िलाफ़ दर्ज मामले को दबाने/ रफा दफा करने के लिए रिश्वत मांगी थी. सीबीआई ने मामला दर्ज कर आरोपों को सत्यापित किया. इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और एएसआई सीमा देवी को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.