- मतदाताओं का अभूतपूर्व समर्थन है हासिल
रविवार दिल्ली नेटवर्क
इंदिरापुरम : ग़ाज़ियाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर-99 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी प्रीती जैन की राह आसान नज़र आ रही है, वार्ड नंबर-99 मे भाजपा के अलावा अन्य कोई भी राजनैतिक दल अपना प्रत्याशी खड़ा नही कर पाया है।
वार्ड के निवासियों के अनुसार भाजपा पार्षद प्रत्याशी प्रीती जैन और उनके पति पूर्व पार्षद अभिनव जैन के व्यवहार व कार्यो की वजह से उनकी लोकप्रियता का ग्राफ ऊंचा होने की वजह से अन्य दलों को प्रत्याशी नही मिल पाए। वार्ड 99 में पार्षद पद के निर्दलीय उम्मीदवार का प्रभाव दिखाई नही दे रहा है।
सूत्रों की माने तो वार्ड में कुछ विकास कार्य अधूरे पड़े दिखाई दे रहे है,परंतु सूत्र इसका जिम्मेदार व्यवस्था को ही मानते है। अभिनव जैन ने बताया कि मैंने अपना कार्यकाल पूरी जिम्मेदारी से पूरा किया है, जो विकास कार्य अधूरे पड़े दिखाई दे रहे है असल मे वो विकास प्रक्रिया के तहत अपनी तय गति के अनुसार चलने वाले विकास कार्य है,उन्हें अधूरा नही बोला जा सकता।ऐसे विकास कार्य चुनाव की घोषणा से कुछ दिन पूर्व ही प्रारम्भ हुए है, कार्य पूरा होने में समय लगता है। मैंने अपने कार्यकाल में वार्ड के विकास कार्यों को निरंतर जारी रखा है तथा विकास का यह पहिया आगे भी घूमता ही रहेगा, भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते मे सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि विकास कार्यो व समस्याओं के समाधान के प्रति प्रीती जैन पूर्व की तरह ही गंभीर रहेंगी।
वार्ड नंबर-99 मे स्थित सोसायटी आदित्य मेगा सिटी के निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट समीर अग्रवाल ने बताया कि भाजपा पार्षद अभिनव जैन व प्रीती जैन द्वारा कोरोना काल में किये गए कार्यो को हमारा वार्ड 99 भुला नही सकता। चूंकि कोरोना काल के समय मैं अपनी सोसायटी की आरडब्ल्यूए मे कोषाध्यक्ष के पद पर चयनित था। तब हमने जैन दंपति से बहुत सहयोग लिया था, वार्ड नंबर 99 की अन्य सोसायटियों की तरह हमारी सोसायटी आदित्य मेगा सिटी भी अभिनव जैन व प्रीती जैन की हमेशा ऋणी रहेंगी। हमारी सोसायटी ग़ाज़ियाबाद नगर निगम की मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल व वार्ड 99 की पार्षद प्रत्याशी प्रीती जैन का भरपूर समर्थन करती है।