गुजरात टाइटंस रिटर्न मैच में भी दिल्ली को हरा शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत करने उतरेगी

  • दिल्ली कैपिटल्स के लिए गुजरातको हरा हिसाब चुकता करना मुश्किल
  • गुजरात के शुभमन, सुदर्शन, शंकर को दिल्ली के इशांत व मार्श से चौकस रहना होगा
  • दिल्ली के बल्लेबाजों को गुजरात के राशिद व शमी को संभल कर खेलने की जरूरत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बल्ले से कमाल दिखा तीन अद्र्धशतक जडऩे वाले नौजवान ओपनर शुभमन गिल के साथ दुनिया के चतुर अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान (14 विकेट) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (13 विकेट) द्वारा गेंद से दिखाई धार की बदौलत निरंतर बढिय़ा प्रदर्शन कर रही मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस अब अपने घर अहमदाबाद में भी फिसड्डïी दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को 2023 आईपीएल के रिटर्न क्रिकेट मैच में भी शिकस्त दे शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत करने उतरेगी। गुजरात टाइटंस के आठ मैचों में छह जीत और मात्र दो हार के साथ कुल 12 अंक के साथ शीर्ष पर है। गुजरात मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स पर जीत से अपना प्ले ऑफ अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी। राजस्थान रॉयल्स की मुंबई इंडियंस के हाथों तीन गेंदों के बाकी रहते छह विकेट और चेन्नै सुपर किंग्स की पंजाब किंग्स के हाथों अंतिम गेंद पर बड़े स्कोर वाले मैचों में चार विकेट से हार से नौ-नौ मैचों में समान रूप से पांच-पांच जीत और चार-चार हार से दस-दस अंक ही गए हैं। जाबांज कप्तान कप्तान हार्दिक पांडया की अगुआई में सबसे संतुलित दिखाई दे गुजरात टाइटंस ने अब पूरी अपनी रंगत पा ली और आईपीएल खिताब बरकरार रखन की आस जगा दी। बेशक क्रिकेट रोचक अनिश्चितताओं का खेल है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए पूरे रंग में दिख रही गुजरात टाइटंस को उसके घर में हरा अपना हिसाब चुकता करना बेहद मुश्किल होगा। अपने नियमित कप्तान विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के सड़क दुघर्टना में चोट के कारण इस पूरे आईपीएल से बाहर होने से दिल्ली कैपिटल्स की धुरी ही ऐसे लडख़ड़ा गई है कि वह सही संतुलन ही नहीं बना पाई है।

रन बनाने में सबसे आगे चल रहे शुभमन गिल (कुल 333 रन) के साथ दो-दो अद्र्धशतक जड़ चुके बाएं हाथ के नौजवान सई सुदर्शन (कुल 176 रन) और नए सीजन में बेहद आक्रामक में बल्लेबाजी कर बतौर फिनिशर बेहतरीन दिखाइ विजय शंकर (कुल 199 रन), बाएं हाथ के डेविड मिलर (कुल 180 रन) के साथ मैच के मिजाज के मुताबिक गियर बदल कर खेलने में माहिर एक अद्र्धशतक जडऩे वाले कप्तान हार्दिक पांडया(कुल 154 रन) की मौजूदगी में गुजरात टाइटंस ने बड़ा स्कोर खड़ा करने के साथ इसका पीछा करने के साथ कम स्कोर को बचाने का जीवट भी दिखाया है। गुजरात टाइटंस के लिए सोने पर सुहागा यह है कि उसके पास सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (कुल 151 रन) अभिनव मनोहर (कुल86 रन) और राहुल तेवतिया(कुल43 रन) के रूप में कुछ ही गेंद में मैच की तस्वीर बदलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने मजबूरी में जब अपने भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (कुल चार विकेट) को पिछले तीन मैचों में मौका दिया और उन्होंने पारी के शुरू में प्रतिद्वंद्वी टीम के विकेट निकालने के साथ अपनी कसी हुई गेंदबाजी से उसे इनमेंं से दो मैच जिताए ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रिटर्न मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हार के बावजूद अपनी सधी हुई गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीता है। पिछले मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श (4/27) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चतुराई से गेंदबाजी की थी। दिल्ली के लिए पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से नौ रन से हार के बावजूद खुशखबरी यह है कि गेंद से धार दिखाने के साथ अपना पहला अद्र्धशतक जड़ कर मिचेल मार्श (कुल सात विकेट) रंग में आए गए हैं और उपकप्तान लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (सात विकेट), कुलदीप यादव(सात विकेट) ने भी विकेट चटकाना शुरू कर दिया और महंगे होने के बावजूद ऑनरिक नोकिया(छह विकेट) और मुकेश कुमार (पांच विकेट) जैसे तेज गेंदबाज ने भी गेंद से धार दिखानी शुरु कर दी है। ऐसे में गुजरात के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन, सुदर्शन, साहा, हार्दिक, विजय शंकर और मिलर को खास तौर पर दिल्ली के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत, मिचेल मार्श के साथ खासतौर पर अक्षर ,कुलदीप व नोकिया से चौकस रहने की जरूरत है।
चार अद्र्बशतक सहित दिल्ली कैपिटल्स के लिए रन बनाने में पहले स्थान पर चल रहे कप्तान डेविड वॉर्नर (कुल 306 रन) व एक अद्र्बशतक सहित रन बनाने में दूसरे स्थान पर चल रहे उपकप्तान अक्षर पटेल (कुल 211 रन) के अलावा एक अद्र्धशतक सहित सौ रन का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे बल्लेबाज मनीष पांडे(कुल 132 रन) ही हैं। पिछले मैच में मौजूदा सीजन का अपना अपना पहला अद्र्धशतक फिल साल्ट कुल (59 रन) और मिचेल मार्श (कुल94 रन) ने दिल्ली के लिए टुकड़ो टुकड़ों में जिस तरह उखड़ा-उखड़ा प्रदर्शन किया उसके चलते दिल्ली अब तक अपने आठ में से मात्र दो ही जीत पाई है और छह में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है।तीनों मुंबईकरों- पृथ्वी शॉ (कुल 47 रन) और सरफराज (कुल 52 रन), अमन हकीम खान(कुल 34 रन) – में उसका बल्लेबाजी व गेंदबाजी नाकाम रही है। पृथ्वी शॉ के बुरी तरह नाकाम रहने पर दिल्ली के लिए वॉर्नर के सलामी जोड़ीदार के रूप मे मिचेल मार्श बेहतर विकल्प हो सकते हैं। साथ रंग में दिख रहे उपकप्तान अक्षर पटेल दिल्ली के लिए बल्लेबाजी में सातवें नंबर की बजाय पांचवें पर बेहतर और कारगर विकल्प साबित हो सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स को उलटफेर कर गुजरात टाइटंस पर जीत करनी है तो फिर खुद कप्तान वॉर्नर, अक्षर पटेल और मिचेल मार्श के साथ साल्ट को खासतौर पर गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(कुल 13 विकेट), पिछले पांच मैचों में मौके को भुना अपनी धार दिखाने वाले तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (कुल छह विकेट), अल्जारी जोसेफ(सात विकेट)व जोश लिटिल(पांच विकेट) के साथ अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान (कुल 14 विकेट) और बाएं हाथ कलाई के स्पिनर नूर(आठ विकेट) के खिलाफ संभल कर खेलने की जरूरत है। ं
मैच का समय: शाम साढ़े सात बजे से।