शिविर में करीब तीस सौ निर्धन और वंचित वर्ग के मरीज़ों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श
नीति गोपेंद्र भट्ट
नई दिल्ली : दिल्ली की प्रमुख स्वयंसेवी संस्था श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान और ग्लोब कैपिटल फाउंडेशन द्वारा रविवार को रानी बाग पीतमपुरा स्थित हरियाणा मैत्री भवन में निःशुल्क बहुउपयोगी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया I
शिविर में करीब तीस सौ निर्धन और वंचित वर्ग के मरीज़ों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ ही प्राथमिक उपचार तथा दवाइयाँ आदि प्रदान की गई ।
संस्था के चेयरमेन ओ पी बागला ने बताया कि शिविर में मेदांता दि मैडिसिटी के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहें।उन्होंने बताया कि शिविर में मरीज़ों को फल फूल और नाश्ता भी कराया गया ।
संस्था प्रधान पुष्पेन्द्र गोयल ने बताया कि संस्था द्वारा पिछलें 22 वर्षों से आयोजित किए जा रहें इस शिविर में हृदय रोग मधुमेह,हड्डियों, साँस और नसों से सम्बन्धित परामर्श के साथ ही एक्यूप्रेशर और आहार विशेषज्ञों ने मरीज़ों की जाँच की और आवश्यक परामर्श दिया।
शिविर में संस्था के महामंत्री जय प्रकाश गोयल,समाज सेवा अध्यक्ष श्याम सुन्दर गुप्ता,कोषाध्यक्ष प्रदीप बेरिवाल मंत्री महेंद्र कुमार गुप्ता के साथ ही ललित पोद्दार के सी लाट और अमित गोयल आदि मौजूद थे।