रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार, लेखिका, मानवाधिकार संरक्षण सॉलिसिटर; नीलम महाजन सिंह के काव्य संग्रह ओशन ऑफ लव, का प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में विमोचन किया गया। त्रिलोक दीप, रवेन्द्र मिश्रा व सुनील मित्तल ने पुस्तक का विमोचन किया। वक्ताओं ने नीलम महाजन सिंह की पत्रकारिता, टेलीविज़न निर्माण में साहस व आम आदमी के मानवाधिकार संरक्षण के क्षेत्र में प्रयासों के लिए तीन दशकों से अधिक समय तक के निरंतर प्रयासों पर प्रकाश डाला। इसी का काव्य प्रतिबिंबन ‘ओशन ऑफ लव’ में है। पुस्तक की लेखिका व प्रकाशक, स्वयं नीलम ही हैं। सुनील मित्तल, वरिष्ठ अधिवक्ता; इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि रहे। ‘प्यार का सागर’ कविताओं का एक गुलदस्ता है। नफ़रत, युद्ध, घृणा, सामाजिक विघटन, महामारी के इस युग में, प्रेम से ओतप्रोत, ‘ओशन ऑफ लव’, कवयित्री की सम्वेदना का प्रतीक है। प्रभु नाथ सिंह, त्रिलोक दीप, एस.एम. आसिफ, राजीव रंजन नाग, नरेंद्र भल्ला, रेणु मित्तल, विशन प्रकाश शर्मा (आईएनएस न्यूज), नौशाद अली, प्रो. वरिंदर आनंद, संजय सिंह, माज़ीन अजीज़, जगदीश यादव, टी. एन. अशोक, संजय सिंह, रवींद्र मिश्रा, प्रदीप पंडित, सुधीर सभरवाल, शाह रज़ा साहब, विष्णु पुरोहित, नरेंद्र भल्ला, मोहित डुडेजा तथा अन्य वरिष्ठ हस्तियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। नीलम ने सभी शख्सियतों के शिरकत करने पर धन्यवाद व आभार प्रकट किया। नीलम, ‘ओशन ऑफ लव’, ‘तांडव: शिवा डांस ऑफ फ्यूरी जॉय एंड एनीहिलेशन’, ‘अंतर्यात्रा’ सहित कई काव्य संग्रह लिख चुकी हैं। वे ‘जीवन एक यात्रा’, नामक आत्मकथा लिख रही हैं, जिसमें उनके अनुसार, “इस संकल्प से कि भावी पीढ़ियों को प्रेरणा व साहस प्राप्त होगा”।