आरसीबी और मुंबई की कोशिश जीत की राह पर वापस लौटने की

  • आरसीबी अब मुंबई को रिटर्न मैच में हरा अपना दबदबा बनाए रखने उतरेगी
  • सिराज व हेजलवुड में है मुंबई के इशान, रोहित व सूर्य को रोकने का दम
  • मुंबई के चावला से आरसीबी के फाफ, विराट व मैक्सवेल को चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : पांच अद्र्धशतक जड़ चुके रनकप्तान फाफ डू प्लेसी, छह अद्र्धशतक जडऩे वाले उनके सलामी जोड़ीदार विराट कोहली, तीन अद्र्धशतक जडऩे वाले ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) की मौजूदा 2023 आईपीएल क्रिकेट में जहां उसकी सबसे बड़ी ताकत है वहीं इस त्रिमूर्ति पर जरूरत से निर्भरता सबसे बड़ी कमजोरी। वहीं मुंबई इंडियंस की ताकत इस सत्र में भी एक बार फिर केवल उसकी बल्लेबाजी नजर आ रही है। आरसीबी और मुंबई इंडियंस की निगाहें मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में जीत की राह पर वापस लौट कर खुद को चौथे स्थान की होड़ में बनाए रखने पर लगी है। आरसीबी को दिल्ली में पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से सात विकेट से हार झेलनी पड़ी जबकि चेन्नै सुपर किंग्स ने चेन्नै में मुंबई इंडियंस को छह विकेट से शिकस्त दी थी। आरसीबी ने मुबई इंडियंस को बेंगलुरू में पहले मैच में आठ विकेट से हराने सहित उससे आईपीएल में पिछले पांच में चार मैच जीते हैं। आरसीबी अब मुंबई इंडियंस को रिटर्न मैच में उसके घर में भी हरा कर अपना दबदबा बनाए रखने उतरेगी। फिलहाल आरसीबी दस मैचों में पांच जीत, पांच हार के साथ कुल दस अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं मुंबई के भी भी दस मैचों में पांच जीत,पांच हार के साथ दस अंक है लेकिन अपनी कमतर नेट रन रेट के कारण वह छठे स्थान पर है।

आरसीबी बेशक फाफ, विराट और मैक्सवेल जैसे अपने मजबूत शीर्ष क्रम की त्रिमूर्ति पर जरूर निर्भर है लेकिन रंग में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज( कुल 15 विकेट) और फिट होकर पिछले दो मैचों से जोश हेजलवुड (कुल तीन विकेट) जैसे चतुर गेंदबाज से जुडऩे से आरसीबी की गेंदबाजी जरूर मुंबई इंडियंस से बेहतर नजर आने लगी है। खासतौर पर आरसीबी के सिराज और हेजलवुड शुरू के पॉवरप्ले और आखिर के मारधाड़ वाले ओवरों में मुंबई के शीर्ष क्रम में इशान, ग्रीन, तिलक वर्मा के साथ खासतौर पर आखिर के ओवर में टिम डेविड और नेहाल वढेरा जैसे फिनिशर पर लगाम लगा उसे रोकने का दम दिखाई देता है। आरसीबी के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा (7 विकेट) व इम्पैक्ट सब्सिटयूट लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (आठ विकेट) को बीच के ओवर में चतुराई से विकेट चटकाने के साथ वढेरा और टिम डेविड को सस्ते में पैवेलियन लौटाना होगा। मुंबई के लिए अब तक विस्फोटक सूर्य यादव (कुल 293 रन) ने तीन तथा सलामी बल्लेबाज इशान किशन (कुल 293 रन) व कैमरून ग्रीन (कुल 272 रन) ने दो-दो, तिलक वर्मा (273 रन), कप्तान रोहित शर्मा(कुल 184 रन), नेहाल वढेरा (कुल 131 रन) ने एक-एक अद्र्धशतक जड़ा जबकि निचले क्रम में टिम डेविड(कुल 179 रन) ने आकर दे दनादन कर उसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने का दम जरूार दिखाया है।खासतौर पर सिराज और हेजलवुड के खिलाफ मुंबई के शीर्ष क्रम सहित उसके सभी बल्लेबाजों को रोकने का दम दिखाई देता है।

आरसीबी ने अब तक दस मैचों में कुल 1748 रन बनाए हैं और इनमें सबसे ज्यादा रन बना ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने वाले -फाफ(कुल 511 रन), विराट (419) और मैक्सवेल (262) -का कुल मिला योगदान 1192 रन यानी एक तिहाई का है। इन तीनों को छोड़ कर एक अद्र्धशतक जडऩे वाले आरसीबी के बल्लेबाजों में महिपाल लोमरर (कुल 132 रन) और बेवजह खेल टीम पर ‘बोझ’ बनते विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (कुल 110) ही बमुश्किल 100 रन के पार पहुंच पाए हैं। ऑलराउंडर डेविड विली के सीजन के बीच से चोट के चलते बाहर होने पर आरसीबी ने उनके विकल्प के रूप में केदार जाधव को दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच से अपनी एकादश में शामिल किया लेकिन बल्लेबाजी में उनका नंबर नहीं आया और गेंदबाजी उनसे कराई नहीं गई। आरसीबी फाफ और मैक्सवेल के साथ पिछले मैच भी अद्र्धशतक जडऩे वाले विराट और महिपाल के बूते बेशक मुंबई पर जीत पर फिर जीत दर्ज करने की पुरजोर कोशिश करनी होगी। मुंबई इंडियंस के लिए बुजुर्ग लेग स्पिनर पीयूष चावला (कुल 17 विकेट)उसके तुरुप के गेंदबाज साबित हुए हैं। चावला ने पहले पॉवरप्ले और बीच के ओवर मेंं प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों के रनों पर लगाम लगाने के साथ विकेट भी चटकाए है। आरसीबी केफाफ, विराट व मैक्सवेल को खासतौर पर मुंबई के चावला से चौकस रहना होगा। कुल मिला कर मुंबई की गेंदबाजी चावला पर जरूरत से ज्यादा निर्भर नजर आई है और जबकि चाहे वह रिले मेरिडिथ (7 विकेट) हो, जेसन बेहरनडार्फ(8 विकेट), अरशद खान(5 विकेट), कैमरून ग्रीन (5 विकेट), अर्जुन तेंडुलकर (3 विकेट), जोफ्रा आर्चर(2 विकेट) बाकी उनके सहयोगी गेंदबाज ही ज्यादा नजर आए हैं। स्पिनर को लेकर मुंबई बराबर कभी ऋतिक शौकीन( 3 विकेट), कुमार कार्तिकेय (2 विकेट) या राघव गोयल जैसे नौजवान स्पिनरों में से किसी एक पर भी भरोसा जताने के बारी बारी से बस अजमाती नजर आई है। मुंबई को यदि आरसीबी को जीत से रोकना है तो फिर लेग स्पिनर पीयूष चावला के जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरनडार्फ और रिले बेहरनडार्फ को खासतौर पर फाफ, विराट, मैक्सवेल को सस्ते में आउट करना होगा।
मैच का समय: शाम साढ़े सात बजे से(वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)।