चेन्नै सुपर किंग्स अब दिल्ली से रिटर्न मैच भी जीत प्ले ऑफ में स्थान पक्का करने उतरेगी

  • दिल्ली हार का हिसाब चुका चेन्नै की राह में बिछा सकती है कांटे
  • अगर- मगर से बचने के लिए चेन्नै हर हाल में दिल्ली को हराना चाहेगी
  • चेन्नै के देशपांडे, पथिराना व जडेजा से दिल्ली को चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : पांच अर्धशतक जड़ चुके रंग में चल रहे डेवॉन कॉनवे , दो -दो अर्धशतक जडऩे वाले उनके सलामी जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे तथा तीन अर्धशतक जड़ चुके बेहतरीन फिनिशर शिवम दुबे जैसे पूरे रंग में चल रहे अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से दमदार प्रदर्शन से फिलहाल दूसरे स्थान पर चल रही चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) यहां शनिवार को मेजबान दिल्ली कैपिटल्स से अरुण जेटली स्टेडियम में रिटर्न और अपना 14 वां अंतिम लीग मैच भी जीत 2023 आईपीएल के प्ले ऑफ में अपना पक्का इरादे के मकसद से उतरेगी। चेन्नै सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को चैन्ने में पहले मैच में 27 रन से हराकर उस पर आईपीएल में पिछले पांच मैचों में लगातार तीसरी जीत दर्ज की थी। गुजरात टाइटंस 13 मैचों में नौ जीत और चार हार के साथ कुल 18 अंकों के साथ शीर्ष पर रह कर सबसे पहले मौजूद संस्करण के प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। गुजरात टाइटंस यदि आरसीबी से रविवार को अंतिम लीग मैच हार भी जाती है तो वही शीर्ष पर रहेगी। चेन्नै सुपर किंग्स और लखनउ सुपर जायंटस के फिलहाल 13-13 मैचों से छह-छह जीत और अपना मैच बेनतीजा खत्म होने केे बाद समान रूप से 15-15 अंक हैं।

चेन्नै सुपर किंग्स पिछले मैच में पंजाब किंग्स को उसके घर धर्मशाला में 15 रन से हरा उसका गणित बिगाडऩे वाली दिल्ली कैपिटल्स से यदि अंतिम मैच हार जाती है तो फिर भी वह प्ले ऑफ में पहुंच सकती है लेकिन तब उसकी किस्मत उसके नहीं बल्कि बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर करेगी। किसी भी तरह की अगर मगर से बचने के लिए चेन्नै सुपर किंग्स शनिवार को हर हाल में दिल्ली कैपिटल्स को हराना चाहेगी। यदि आरसीबी और मुंबई इंडियंस अपना अपना 14 वां अंतिम लीग मैच हार जाती है तो तब दोनों के ही 14-14 अंक हो जाएंगे और प्ले ऑफ पहुंचने वाली चौथी टीम का फैसला इन दोनों टीमें की नेट रन रेट से होगा। तब सीएसके और लखनउ सुपर जायंटस का अपना अपना अंतिम मैच हारने के बावजूद प्ले ऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा।

चेन्नै सुपर किंग्स जिस तरह अपने घर चेन्नै में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मिस्ट्री लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण के स्पिन के जाल में उलझ कर हार गई थी उसके बाद वह मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को कतई हल्के में नहीं ले सकती है। दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल अपने 13 मैचों में पांच जीत और आठ हार कर नौवें और अंतिम पूर्व स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती चरण में बुरी तरह नाकाम रहे विस्फोटक बल्लेबाज ने सात मैचों में धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में मौजूदा संस्करण का पहला अर्धशतक जड़ा उस पर यही पंक्तियां गुनगुनाने का मन करता है, ‘सब कुछ लुटा कर होश में आए तो फिर क्या हुआ? इससे पहले दिल्ली के लिए रन बनाने की जिम्मेदारी संभालने वाले 13 मैचों में पांच अद्र्बशतक जड़ कप्तान डेविड वॉर्नर(कुल 430 रन) और उपकप्तान अक्षर पटेल (कुल 268 रन) ही संभाल रहे थे। लीग चरण के खत्म होने से पहले दो अर्धशतक जडऩे वाले फिल साल्ट (कुल 215) एक -एक अर्धशतक जडऩे वालेरिले रोसू (कुल 209 रन), मिचेल मार्श (कुल 128 रन), मनीष पांडे (कुल 160 रन) के भी रंग में आ जाने से खुद होड़ से बाहर हो दिल्ली कैपिटल्स अब यहां मेहमान चेन्नै सुपर किंग्स से चेन्नै में मिली हार का हिसाब चुका उसका प्ले ऑफ की राह मेंं कांटे बिछा सकती है। दिल्ली के बल्लेबाजों को खासतौर पर चेन्नै के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (कुल 19 विकेट), मतीश पथीरना (कुल 13 विकेट), अब फिट हो चुके दीपक चाहर (कुल सात विकेट) के साथ बाएं हाथ के सदाबहार स्पिनर रवींद्र जडेजा (कुल 16 विकेट), ऑफ स्पिनर महीश तीक्ष्णा (सात विकेट) से चौकस रहना होगा।

चेन्नै की बल्लेबाज उसके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेवॉन कॉनवे (कुल 498 रन), ऋतुराज गायकवाड़(कुल 425 रन), शिवम दुबे (कुल 363 रन) के साथ अजिंक्य रहाणे (कुल 282 रन) पर निर्भर है जबकि रवींद्र जडेजा (कुल 133 रन), मोइन अली (कुल 115 रन) और अंबाटी रायुडू (कुल 122 रन) बल्ले से कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैैं। दिल्ली के कामयाब तेज गेंदबाज ऑलराउंडर मिचेल मार्श(कुल 12 विकेट), अनुभवी इशांत शर्मा (कुल 10विकेट), ऑनरिक नोकिया (कुल 9 विकेट), तथा खलील अहमद (कुल 8 विकेट) के साथ उपकप्तान बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (11 विकेट), कुलदीप यादव(10 विकेट) से चेन्नै के कॉनवे, गायकवाड़, दुबे और रहाणे को चौकस रहना होगा।
मैच का समय : दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से।