सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में भारतीय हॉकी टीम एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-23 के 26 मई से शुरू हो रहे यूरोपीय चरण में शिरकत करने के लिए बेंगलुरू से लंदन के लिए रवाना हो गई। भारतीय हॉकी टीम अपने यूरोपीय चरण का आगाज लंदन में ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ (26 मई और 2 जून) मैच से करेगी और फिर ब्रिटेन (27 मई, 3 जून) को मैच खेलेगी। भारतीय टीम इसके बाद मेजबान नीदरलैंड (7 और 20 जून) से और अर्जेंटीना (8 और 11 जून) को आइंडहोवन(नीदरलैंड) में मैच खेलेगी।
कप्तान हरमनप्रीत ने भारतीय टीम के बेंगलुरू से रवाना होने से पहले कहा, ‘ अब एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-23 के आखिरी चरण की ओर अग्रसर है और हमारे लिए इसके अब बाकी मैच बहुत अहम है। हम फिलहाल मजबूत स्थिति में हैं और अपने बाकी मैचों से ज्यादा अंक हासिल करना चाहते हैं। हम यूरोपीय दौरे को लेकर खासे रोमांचित है क्योंकि यह हमें दुनिया की बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेलने मौका देगा। हमारे लिए एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण के ये मैच हमें इस साल के आखिर में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी के लिए बेहद अहम है। हमारा साई, बेंगलुरू मे राष्टï्रीय शिविर में प्रशिक्षण सत्र बढिय़ा और तैयारियां बहुत बढिय़ा रहीं। राउरकेला में हमारे प्रो लीग पिछले मैच हमारे लिए हौसला बढ़ाने वाले रहे और हम अपने यूरोप चरण के मैचों में ऐसा ही प्रदर्शन दोहराने को बेताब हैं। हम कदम ब कदम आगे बढ़ेंगे। आगे व्यस्त सत्र में और अच्छी हॉकी खेलने और यही लय यूरोप के इस लंबे दौरे पर जारी रखने की कोशिश करेेंगे।’





